संदेश

#excessive yawning causes #breakingnews लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बार-बार उबासी आने से हैं परेशान, गंभीर हो सकती है यह समस्या

जनरली लोगों का मानना होता है कि नींद पूरी न होने, थकान और बोरियत उबासी की सबसे प्रमुख वजह होते हैं लेकिन इनके अलावा भी और भी कई वजहें हैं हर वक्त आने वाली उबासी की। तो आज हम इन्हीं के बारे में जानने वाले हैं।  1. हाइपोथाइरॉयड हाइपोथायरॉयडिज्म की समस्या होने पर शरीर जरूरी मात्रा में थायरॉइड हार्मोन का उत्पादन नहीं कर पाता है। यह एंड्रोक्राइन सिस्टम से जुड़ी एक प्रॉब्लम है जिसमें थायराइड ग्रंथि पर्याप्त थायरॉइड हार्मोन का प्रोडक्शन नहीं कर पाती है। तो इसकी वजह से भी हर वक्त उबासी आती रहती है। 2. नींद में कमी सबसे प्रमुख और आम कारण है, रात की नींद ठीक न होना. तो उस वजह से भी दिन भर उबासी लेते हैं लोग। संक्रामक बीमारियों से लड़ने के लिए हमारी बॉडी को 7-8 घंटे की नींद की जरूरत होती है। अगर आप पर्याप्त नींद नहीं लेते तो इससे मोटापा, डायबिटीज और हृदय रोगों का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा नींद पूरी न होने पर स्लीप एप्निया नामक डिसऑर्डर की समस्या भी हो सकती है जिसकी वजह से हर वक्त जम्हाई आती रहती है। 3. साइड इफेक्ट वैसे कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट भी हर वक्त आने वाली उबासी का कारण हो सकते हैं।...