संदेश

Capt Amarinder Singh लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पटियाला से चौकाने वाला रिजल्ट: ये हार अमरिंदर के लिए सदमे से कम नहीं! आज लगा कैप्टन को बड़ा धक्का

चित्र
  Patiala Election Result 2022 :  देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव- 2022 का रिजल्ट सामने आ रहा है और इस रिजल्ट को देखते हुए अगर बात पंजाब की करें तो यहां आम आदमी पार्टी की सूनामी में यहां के तमाम राजनीतिक दिग्गज हवा हो गए हैं| जहां इन्हीं तमाम राजनीतिक दिग्गजों में कैप्टन अमरिंदर सिंह पर नजर डालते हैं| जो कि बेहद चर्चित पटियाला सीट से चुनाव लड़े थे और उम्मीद कर रहे थे कि इस बार भी रिजल्ट वही होगा जो पिछले चुनावों से होता रहा है| लेकिन कैप्टन की किस्मत इस बार कुछ और ही मंजूर किये बैठी थी| किस्मत ने कैप्टन को बड़ा धक्का दिया और वह अबकी बार पटियाला सीट हार गए| ढह गई कैप्टन की वो विश्वास भरी उम्मीद.... बतादें कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट को अपने लिए जीत की सीट मानते आ रहे थे| और मानते भी क्यों न क्योंकि इस सीट ने उन्हें चार बार लगातर विधायक जो बनाया| इसीलिए जब कैप्टन कांग्रेस से अलग हुए तो वह अपनी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ पटियाला से इस चुनाव में उतरे और सोच रहे थे कि जीत ही जायेंगे लेकिन पटियाला की जनता ने कैप्टन को इस बार तरजीह नहीं दी| उन्हें नकार दिया| फिलहाल, जि...