संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीएम योगी के सख्त निर्देश- शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर ऐसी कार्रवाई हो जो बने मिसाल

     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों कुछ जिलों में हुई उपद्रव की घटनाओं के आरोपियों की पहचान कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के अपर मुख्य सचिव (गृह) को निर्देश दिए हैं। सीएम ने इस मामले में गृह विभाग द्वारा रविवार को शाम तक की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि प्रदेश की शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएं, जो मिसाल बने, ताकि भविष्य में कोई भी कानून हाथ में लेने का गुनाह न करे। उन्होंने किसी भी नर्दिोष को नहीं छेड़ने और एक भी दोषी को नहीं छोड़ने के नर्दिेश भी दिए हैं। योगी ने अपर मुख्य सचिव (गृह) को निर्देश दिया है कि मामले में एक-एक व्यक्ति की सीसीटीवी और अन्य वीडियो माध्यमों से पहचान कर कार्रवाई करें। उन्होंने धर्म गुरुओं, सिविल सोसाइटी, शांति समिति से निरंतर संवाद रखने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य आरोपियों और साजिशकर्ताओं की आय के श्रोतों की पड़ताल करने, क्षति की वसूली सम्बंधित आरोपितों से ही करने और आरोपियों के खिलाफ एनएसए या गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के नि...

शिवपाल ने विधानसभा में की सीएम योगी की तारीफ, कहा- ईमानदार और मेहनती; फिर अखिलेश पर साधा निशाना

लखनऊ:  सदन में गुरुवार को शिवपाल यादव के सम्बोधन के दौरान बीजेपी सदस्यों ने मेज थपथपाई. सपा विधायकों के साथ बैठकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. बजट पेश होने के बाद विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने योगी को मेहनती और ईमानदार कहा. शिवपाल ने ये भी कहा कि मेरा साथ अगर विपक्ष ने लिया होता तो वो सत्ता में होता. शिवपाल सिंह यादव और आजम खान की नज़दीकियां सभी से जगजाहिर हैं लेकिन आज उन्होंने जिस तरह अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया और यह कहा कि विपक्ष अगर हमारा साथ देता तो सत्ता में होता न कि विपक्ष में नहीं बैठा होता. यह बात साफ करती है कि आने वाले वक्त में भी शिवपाल सिंह यादव अपने नए सियासी सफर को ही आगे बढ़ाएंगे. आजम खान को अपने साथ रखेंगे जिसको लेकर वह लगातार बात कर रहे हैं और उन्होंने आजम खान से 2 दिन पहले 1 घंटे मुलाकात दिखी थी.  हालांकि, बजट सत्र के दौरान अखिलेश यादव ने भी आजम खान को लेकर सवाल खड़े किए और कहा था कि आजम खान को फर्जी मुकदमों में फंसाया गया. उनके ऊपर जानवर चोरी के मुकदमे लिखे गए. मैं जब मुख्यमंत्री था तो मैंने किसी को फर्जी मुकदमे में नहीं ...