संदेश

PM Modi News लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Pm Modi Loves The People of Himachal

चित्र
  PM Himachal Visit : नाचन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल से लगाव व स्नेह को सभी जानते हैं। हिमाचल छोटा राज्य है और छोटों को सबसे अधिक प्यार की जरूरत होती है। जिसे प्रधानमंत्री ने बखूबी समझा है। सीएम ने कहा कि हिमाचल की जनता के लिए विजयी दशवीं का दिन बहुत ही ऐतिहासिक था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में एम्स का विधिवत उद्घाटन किया व कुल्लू दशहरे में भगवान रघुनाथ के रथ के साथ चले। पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल के हर दुख और जरूरत के समय साथ खड़े होते हैं। उनके नेतृत्व में देश की राजनीति का रिवाज बदला है। जहां भाजपा की सरकारें नहीं थीं, वहां भी पार्टी की सरकारें बनी हैं। पांच राज्यों में भाजपा फिर से सत्ता में आई है। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल में भी पीएम नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से रिवाज बदलेगा। सीएम जयराम ने कहा कि पीएम मोदी ने हिमाचल के विकास को जो गति दी है, उसे प्रदेश की जनता हमेशा याद रखेगी। पीएम नरेंद्र मोदी का अहसान प्रदेशवासी कभी नहीं चुका सकते। इससे पूर्व मुख्यमंत्री का चौपर ठीक 2:20 पर होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र जासन के मै...

PM Modi News: अपने ही नेताओं को पीएम मोदी की खरी-खरी, देखें कैसे दे डाली चेतावनी

चित्र
PM Modi News :  चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आज मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बड़ी और अहम बैठक हुई| इस बैठक में जहां जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल जैसे अन्य तमाम नेता शामिल हुए तो वहीं पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया और बैठक को मुख्य रूप से सम्बोधित किया| बताया जाता है कि, इस दौरान पीएम मोदी ने बैठक में जहां कई और मुद्दों पर बात की तो वहीं साथ ही उन्होंने इस बीच परिवारवाद का मुद्दा भी उठाया| पीएम मोदी ने अपने नेताओं को साफ-साफ लहजे में कहा कि बीजेपी के अंदर परिवारवाद और वंशवाद के चलते टिकट नहीं दिया जाएगा| पीएम ने कहा कि अगर किसी नेता के किसी अपने का टिकट कटा या कटता है तो वो समझ ले कि मैंने ही काटा है| मेरे कहने पर ही टिकट काटा गया है| यह मेरी जिम्मेदारी है और यह जिम्मेदारी ऐसी ही जारी रहेगी| बीजेपी में जगह नहीं, अन्य पार्टियों में है ... पीएम मोदी ने कहा कि मैं हर भाजपा नेता को संदेश, नसीहत या चेतावनी देना चाहता हूं कि पार्टी में पारिवारिक राजनीति की अनुमति नहीं होगी| बीजेपी के अंदर परिवारवाद...