संदेश

राजस्थान में रीट लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टीचर बनने में नहीं युवाओं का इंटरेस्ट, रीट में पद बढऩे के बावजूद 9 लाख आवेदन घटे 

जयपुर।  राजस्थान में सरकारी स्कूल में टीचर बनने के लिए युवाओं का रुझान अब कम होने लगा है। प्रदेश में पिछली बार जहां रीट के 31,000 पदों के लिए 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। वहीं, इस बार पदों की संख्या बढ़ाकर 46, 500 करने के बावजूद उम्मीदवारों की संख्या घटकर 16 लाख पर पहुंच गई है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने एक बार फिर आवेदन की तारीख को 5 जून तक आगे बढ़ा दिया है। वहीं, शिक्षाविद लेवल-1 में बीएसटीसी और बीएड उम्मीदवारों के विवाद को उम्मीदवारों की कम होती संख्या का प्रमुख कारण बता रहे है। दरअसल, राजस्थान में रीट लेवल-1 विवाद के बाद बीएसटीसी और बीएड उम्मीदवारों सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। जहां सुप्रीम कोर्ट ने रीट लेवल-1 में सिर्फ बीएसटीसी उम्मीदवारों को ही योग्य माना था। ऐसे में इस बार लेवल-1 में सिर्फ बीएसटीसी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते थे। जबकि पिछली बार बीएसटीसी और बीएड दोनों के उम्मीदवारों लेवल-1 में आवेदन कर सकते थे। इसके वजह से लेवल-1 में 12 लाख 67 हजार 983 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। वहीं, इस बार लेवल-1 में सिर्फ 3 लाख 86 हजार 508 उम्मीदवारों ने ही आवेदन किया है। जि...