संदेश

Neeraj Alias Chaska लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Punjab Police Arrested The Shooter Who Shot Dead

चित्र
चंडीगढ़, 29 सितम्बर ( Punjab Police Arrested The Shooter Who Shot Dead ):-  पंजाब पुलिस ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर गैंगस्टरों के विरुद्ध शुरु की जंग में बड़ी सफलता हासिल करते हुये जम्मू से दविन्दर बम्बीहा गैंग के वांछित शूटर नीरज चसका को सौपू (ऐसओपीयू) के प्रधान गुरलाल बराड़ के सनसनीखेज़ कत्ल समेत कई कत्लों में शामिल होने के दोष के तहत गिरफ़्तार कर लिया है। यह जानकारी आज यहाँ डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी।  गुरलाल बराड़, जो कैनेडा आधारित गैंगस्टर गोलडी बराड़ का नज़दीकी रिश्तेदार था, के कत्ल के कारण दविन्दर बम्बीहा गैंग और लारेंस बिशनोयी गैंग के दरमियान आपसी दुश्मनी शुरू हो गई थी, जिसके नतीजे के तौर पर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ( एनसीआर) दिल्ली में कत्ल की चरणबद्ध ढंग से घटनाएँ घटीं। गुरलाल बराड़ की अक्तूबर 2020 में चंडीगढ़ में एक नाइट क्लब के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।   गिरफ़्तार किया गया गैंगस्टर नीरज उर्फ चसका फरीदकोट के जैतो का रहने वाला है और बम्बीहा गैंग का मुख्य शूटर है, जो विदेश में रहते वांटेड गैंगस्टर गौरव उर...