संदेश

Sony Entertainment Television news लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Dell बना भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड, टॉप 5 में कोई भारतीय ब्रांड नहीं

चित्र
नई दिल्‍ली।  Dell को सबसे भरोसेमंद ब्रांड में जगह मिली है। इसके बाद एमआई मोबाइल्स को रैंक 2 और सैमसंग मोबाइल्स तीसरे स्थान पर रहा है। खास बात यह है कि इस लिस्‍ट में टाटा के 36 ब्रांड्स ने जगह बनाई है। यह लगातार तीसरे साल है, जब Dell नंबर 1 बना हुआ है। टीआरए की ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट (बीटीआर) 2022 सीरीज का ग्यारहवां संस्करण (एडीशन) है। इसके बाद एमआई मोबाइल्स दूसरे स्थान पर है, जो दूसरे वर्ष मोबाइल फोन श्रेणी में सबसे आगे है और सैमसंग मोबाइल्स ने तीसरा स्थान हासिल किया है। टीआरए की पिछले साल की रिपोर्ट में तीनों ब्रांडों का स्थान समान था। टाटा समूह के 36 ब्रांड हैं, जिन्होंने इस साल रिपोर्ट में शामिल टॉप ब्रांड लिस्ट में प्रवेश किया है। एलजी टेलीविज़न पिछले साल की तुलना में एक रैंक ऊपर है और चौथी रैंक हासिल कर रहा है, यह टेलीविज़न श्रेणी में शीर्ष पर है और पिछली रिपोर्ट के प्रदर्शन को दोहरा रहा है। अमेज़न पिछले साल की तुलना में ग्यारह रैंक चढ़कर 5वें स्थान पर आ गया है। पब्लिक सेक्टर जीवन बीमा कंपनी LIC जल्द ही अपने बहुप्रतीक्षित IPO के साथ छठे स्थान पर है। प्रीमियम फोर-व्हीलर निर्माता ...