Punjab के DGP को लेकर अब नई खबर, मान सरकार से की ऐसी मांग
Punjab DGP News : पंजाब में डीजीपी पद पर नई नियुक्ति होने वाली चर्चा ने तब और ज्यादा जोर पकड़ लिया है जब मौजूदा डीजीपी वीरेश कुमार भावरा एक लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं| जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डीजीपी वी.के. भावरा ने मान सरकार से अब लगभग 2 महीने की छुट्टी की मांग की है| इधर, मान सरकार ने अभी उनकी छुट्टी को स्वीकार नहीं किया है| लेकिन कहा जा रहा है कि डीजीपी वी.के. भावरा की छुट्टी पर मान सरकार की मुहर जल्द लग सकती है| पंजाब में फिर होगी कार्यकारी डीजीपी की नियुक्ति... बतादें कि, वी.के. भावरा के छुट्टी पर जाने के बाद डीजीपी का पद इतने लंबे समय तक खाली नहीं रखा जा सकता है| ऐसे में पंजाब सरकार कार्यकारी डीजीपी की नियुक्ति करेगी| देखना यह होगा कि किस अफसर को अब पंजाब डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जाता है| वहीं, अंदेशा यह है कि छुट्टियों पर जाने के बाद वी.के. भावरा शायद डीजीपी पद नहीं लौटेंगे| जिसके बाद स्थायी तौर पर भी उनकी जगह किसी और अफसर की नियुक्ति होते हुए देखी जाएगी| पंजाब सरकार स्थायी डीजीपी के लिए यूपीएससी को पैनल भेजेगी| हाल ही में जताई थी केंद्र में जाने की इच्छा...