बच्चे भी होंगे जल्द वर्चुअल, मनचाही खूबी वाला बेटा या बेटी घर लाएं
लंदन । आपने शादी नहीं की, मगर बच्चा तो चाहिए अपने जैसा! कोई बात नहीं। पत्नी बच्चा चाहती है, मगर प्रेग्नेंट होने का कष्ट नहीं सहना! बच्चा हो, पले-बढ़े, खूब प्यार करे...बस, इस महंगाई में अलग से खर्च न कराए! आज कोई ऐसी बात करे तो लोग चकराएंगे, लेकिन आने वाले वक्त में इन पंक्तियों को बोलने या लिखने वालों पर आश्चर्य नहीं होगा। सीधे कहेंगे कि ऐसा बच्चा चाहिए। उन्हें मिलेगा। एकमुश्त पैसा देकर भी और संभव है कि किराए पर भी। आप सोच रहे होंगे कि यह रोबोट ही होगा, तो आप गलत हैं। दरअसल, यह सब मेटा यानी आभासी दुनिया में संभव होगा। हालांकि, इनका स्वरूप वास्तविक जैसा होगा। इनमें भावनाएं भी होंगी। बिहेवियरल साइकोलॉजिस्ट और ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन के क्षेत्र की जानी-मानी एक्सपर्ट कैट्रिअना कैंपबेल ने अपनी नई किताब में यह खाका पेश किया है। कैंपबेल ने बताया है कि अगले 50 सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ऐसे तमागोची किड्स लाएगा, जिन्हें हर कोई हमारी-आपकी तरह स्वीकार करेगा। ये किड्स जिस माहौल में रहेंगे, एआई के कारण उस हिसाब से ही काम करेंगे। 3डी फीलिंग के जरिए जादू की झप्पी देंगे। खुशी में खुश...