अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले लाल कटोरा स्टेडियम में ऐतिहासिक सम्मेलन आयोजित हुआ
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले लाल कटोरा स्टेडियम में ऐतिहासिक सम्मेलन आयोजित करने वैश्य समाज ने अपनी ताकत का एहसास करवाया इसी के दम पर वैश्य समुदाय सभी राजनीतिक दलों से राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने की मांग करेगा। कहने को तो सम्मेलन पूरे देश का था परंतु दिल्ली और आसपास के स्थित हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 75 जिलों को फोकस करके किए गए इस सम्मेलन में तालकटोरा स्टेडियम तो खचाखच भरा ही था, स्टेडियम के बाहर भी इतनी ही संख्या में लोग अंत तक उपस्थित रहे। 45 डिग्री तापमान की गर्मी में वैश्य समाज के लोगों का हुजूम इसका होना साबित करता है कि अपनी उपेक्षा से आहत वैश्य समाज चुप बैठने वाला नहीं है। पहली बार देखने को मिला कि वैश्य समुदाय की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने-अपने राज्यों के परिधानों में आई महिलाओं का अलग ही नजारा था। मंच पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आप पार्टी के तमाम नेता उपस्थित थे और सभी के भाषणों का लबोलाब यही था कि अब वक्त आ गया है कि वैश्य समाज को राजनीति में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि देश में सुसासित व...