संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Gadar 2 की रिलीज से पहले अमीषा पटेल ने दरगाह में चढ़ाया चादर

चित्र
  मुंबई, 28 जून: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 की रिलीज के पहले मुंबई के माहिम दरगाह पहुंचीं, जहां उन्होंने चादर चढ़ा कर सजदा किया।   अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी। इस फिल्म में सनी देओल ,अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभायी थी। 22 सालो के बाद गदर की सीक्वल 'गदर 2' रिलीज होने जा रही है। गदर 2 की रिलीज के पहले अमीषा मुंबई के माहिम दरगाह पहुंचीं, जहां उन्होंने चादर चढ़ा कर सजदा किया। इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में अमीषा ब्लैक अनारकली सलवार सूट में नजर आ रही हैं। सर पर दुपट्टा लिए अमीषा काफी खूबसूरत लग रही हैं। ‘गदर 2,11 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा , उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा नजर आएंगे। कब रिलीज होगी गदर 2 बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है। ये 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है। फिल्म गदर को फैंस ने काफी पसंद किया था। 'गदर 2'

'आदिपुरुष' पर बैन के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, कहा- गली बॉयज जैसी भाषा का इस्तेमाल

चित्र
  नई दिल्ली।  Adipurush Controversy:  फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को देश भर में रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज हुए भले ही 11 दिन हो चुके है, लेकिन इसका विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे है। विवादों के चलते यह मूवी हाई कोर्ट तक पहुंच चुकी है। एक तरह जहां  इलाहाबाद हाई कोर्ट  की लखनऊ बेंच ने फिल्म के राइटर मनोज शुक्ला को नोटिस जारी किया है। वहीं अब दूसरी तरह इस मूवी को बैन करने की मांग में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। 'आदिपुरुष' बैन को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर (Plea filed in Supreme Court to ban 'Adipurush') फिल्म को बैन करने का मामला अब  सुप्रीम कोर्ट  पहुंच गया है। कोर्ट में  याचिका दाखिल  कर फिल्म को सेंसर बोर्ड से मिले  सर्टिफिकेट  को रद्द करने की मांग करते हुए कहा गया है। यह याचिका वकील ममता रानी ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म में भगवान राम और हनुमान समेत धार्मिक पात्रों के असली चरित्रों से छेड़छाड़ की गई है, जो हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है। ममता रानी ने दायर की याचिका (Mamta Rani filed a petition) याचिका में कहा गया है कि फिल्म मे

भारतीय दिग्गज झूलन गोस्वामी को मिला बड़ा सम्मान; एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति में शामिल हुईं पूर्व गेंदबाज

चित्र
  नई दिल्ली।  भारतीय महिला टीम की दिग्गज झूलन गोस्वामी  (Jhulan Goswami)  को MCC वर्ल्ड कमेटी में शामिल किया गया है। उनके अलावा इंग्लैंड के दो खिलाड़ी हीथर नाइट और पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को भी इस बैठक का हिस्सा बनाया है। क्लब ने खुद इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि WCC की मीटिंग आने वाले सोमवार और मंगलवार को एशेज टेस्ट मैच से पहले लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर होनी है। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ने प्रथम श्रेणी के अपने आखिरी कुछ सालों पर ध्यान देने के लिए इस कमेटी से इस्तीफा दे दिया है। MCC World Cricket Committee में शामिल हुई Jhulan Goswami और इंग्लैंड की दो खिलाड़ी दरअसल, MCC विश्व क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज माइक गैटिंग  (Mike Gatting)  ने झूलन गोवस्वामी, हेदर और ओएन का स्वागत करते हुए कहा, ''विश्व क्रिकेट कमेटी में हम झूलन, हेदर और मॉर्गन का स्वागत करने के लिए काफी उत्साहित हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने शीर्ष स्तर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है और वहां हमेशा शीर्ष पर रहे हैं। इनके इस क्रिकेटिंग ज्ञान से हमारे क्रिकेट कमेटी को काफी फायदा

EXCLUSIVE: 'सलमान खान टारगेट पर, मौका मिला तो जरूर मारेंगे', गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फिर दी धमकी

चित्र
  नई दिल्ली। Gangster Goldy Brar Open Death Threat To Salman Khan:  सलमान खान को एक बार फिर से कनाडा बेस्ड वॉन्टेड गैंगस्टर गोल्डी बरार ने जान से मारने की धमकी दी है। पिछले कुछ समय से सलमान खान को लगातार मारने की धमकी मिल रही थी। अब एक बातचीत में गोल्डी बरार ने खुलेआम ये बात कही है कि उन्हें जब भी मौका मिलेगा वह सलमान खान को जरूर मारेंगे। इतना ही नहीं, सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार ने ये भी खुलासा किया कि सलमान खान उनकी गैंग की हत्या सूची में शामिल हैं। गोल्डी बरार ने कहा- सलमान हमारी गैंग के टारगेट पर है (Goldie Brar said- Salman is on the target of our gang) इंडिया टुडे चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार ने कहा कि उनकी गैंग सलमान खान को जरूर मारेगी। इतना ही नहीं वॉन्टेड गैंग्स्टर ने कहा, "जब भी हमें मौका मिलेगा, हम उन्हें निश्चित तौर पर मार डालेंगे। भाई साहब (लॉरेंस बिश्नोई) ने बताया था कि उन्होंने (Salman Khan)  माफी नहीं मांगी है। बाबा दया सिर्फ तब दिखाते हैं, जब कोई उस माफी के काबिल होता है"। आपको बता दें कि इससे

9 साल बाद साथ आएंगे फराह और Shah Rukh Khan? साइन किया नया प्रोजेक्ट

चित्र
  नई दिल्ली। Shah Rukh Khan and Farah Khan:  सुपरस्टार शाह रुख खान और कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान की दोस्ती इंडस्ट्री में सालों पुरानी है। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'कभी हां कभी ना' के सेट पर हुई थी। कहा जाता है कि इसी मूवी के बाद से दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई। फराह ने जब डायरेक्शन में कदम रखा तो उन्होंने अपने शाहरुख को अपनी पहली फिल्म 'मैं हूं ना' में कास्ट किया था और यह फिल्म हिट साबित हुई। वहीं अब खबर है कि फराह ने एक बार किंग खान से हाथ मिलाया है। नौ साल बाद फिर साथ आएंगे शाह रुख और फराह (Shah Rukh and Farah to come together again after nine years) मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, शाह रुख खान और फराह खान जल्द एक बार फिर एक साथ काम करने जा रहे हैं। हालांकि, इस बार ऐसा लग रहा है कि शाहरुख और फराह एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर एक साथ काम करते नजर आएंगे। शाहरुख फराह खान की नई मसाला फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। साल के अंत में शुरू हो सकती है शूटिंग (Shooting may start at the end of the year) सूत्रों ने आउटलेट को बताया, 'पहले, एक स्टूडियो इसक

'Emergency' ने मुझे भारत के असली इतिहास से कराया रूबरू : कंगना रनौत

चित्र
  मुंबई :  एक्ट्रेस-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर कंगना रनौत अपनी अपकमिंग निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की रिलीज के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में काम करने से उन्हें भारत के असली इतिहास की गहरी जानकारी हासिल हुई है। 'इमरजेंसी', जिसमें कंगना ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है, 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल की घटनाओं पर आधारित है, जिसे स्वतंत्र भारत के सबसे काले समय में से एक माना जाता है। इस दौरान प्रेस की स्वतंत्रता सहित सभी नागरिक अधिकारों पर अंकुश लगा दिया गया था। कंगना ने कहा कि "'इमरजेंसी' के फिल्मांकन के दौरान, 1975 में घटी घटनाओं के बारे में जानने से मुझे भारतीय इतिहास की गहरी समझ मिली। लोग इसे भारतीय इतिहास का सबसे काला दौर कहते हैं। लेकिन, बहुत से लोगों को यह समझ नहीं आता कि इंदिरा जी ने यह फैसला क्यों लिया। फिल्म के साथ, मैं कहानी के उस पक्ष को भी सामने लाने की इच्छा रखती हूं। मुझे यकीन है कि फिल्म देखने के बाद बहुत से लोग उन घटनाओं को एक अलग नजरिए से देखेंगे।" फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक,

ICC Cricket World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की हुई घोषणा, ICC इस तारीख को करेगी आधिकारिक एलान

चित्र
  ICC Cricket World Cup 2023 :  आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन इस बार भारत (India) में किया जाएग।  इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सभी को शेड्यूल (Schedule) का बेसब्री से इंतजार है। क्रिकेट की वैश्विक संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बारे में बड़ी अपडेट दी है। इसके अनुसार, विश्व कप 2023 का शेड्यूल 27 जून को मुंबई में जारी होगा। सुबह 11.30 बजे से विश्व कप के 13वें एडिशन का शेड्यूल इवेंट शुरू होगा।  जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के स्टार राजीव मिश्रा का निधन,रहस्यमय परिस्थितियों में घर पर मिला शव  बता दें कि मुंबई के लोअर परेल (Lower Parel, Mumbai) में यह शेड्यूल इवेंट होगा और इसके लिए आईसीसी ने सभी को न्योता भी भेज दिया है। विश्व कप शुरू होने में अब करीब 100 दिन का समय बचा हुआ है। 27 जून को शेड्यूल जारी होने के बाद मैचों के वेन्यू (Venue List/Stadiums) सहित सभी जानकारी सामने आ जाएगी। इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी।  गौरतलब है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों में से आठ का नाम पहले ही तय है। वहीं आईस

चेतेश्वर पुजार के लिए उनके पिता का पैगाम, बताया कैसे होगी टीम इंडिया में उनकी वापसी

चित्र
  नई दिल्ली: India Squad For West Indies:  चेतेश्वर पुजारा के सामने अब दबाव दोगुना हो गया है. वेस्ट इंडीज दौरे की भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप होने के बाद पहले उनके सामने चुनौती सिर्फ फिर से टीम इंडिया में एंट्री की थी. लेकिन अब उन्हें इस चुनौती से हर हाल में पार पाना है क्योंकि उनके पिता ने उन पर भरोसा जताकर दबाव बढ़ा दिया है. चेतेश्वर पुजारा के पिता अरविंद पुजारा ने कहा है कि उन्हें कोई वजह नजर नहीं आती कि उनका बेटा फिर से टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सकता. वेस्ट इंडीज दौरे से पुजारा के ड्रॉप होने के बाद कई तरह की बातें सामने आई. एक में ये कहा गया कि टीम मैनेजमेंट ने अपने फैसले के बारे में पुजारा को पहले ही बता दिया था. ये कदम इस लिए उठाया गया क्योंकि इस दौरे पर भारतीय मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहता था. पुजारा का ‘मिशन कमबैक’ शुरू (Pujara's 'Mission Comeback' begins) खैर वजह चाहे जो भी हो. लेकिन, पुजारा टीम इंडिया में फिर से अपने वापसी के मिशन में जुट चुके हैं. उन्होंने वेस्ट इंडीज दौरे से ड्रॉप होने की खबर पता चलने के बाद ही अपनी कमबैक ट्रेनिंग शुरू कर दी. फिलहाल

तेल कंपनियां अगस्त से पेट्रोल, डीजल में कर सकती हैं 4-5 रुपये प्रति लीटर की कटौती

चित्र
  नई दिल्ली :  नवंबर-दिसंबर में कुछ राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) अगस्त से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 4-5 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती हैं। जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने एक शोध में कहा कि तेल कंपनियों का मूल्यांकन ठीक ठाक प्रतीत होता है, लेकिन ईंधन विपणन व्यवसाय में कमाई पर महत्वपूर्ण अनिश्चितता बनी हुई है। ओपेक प्लस की मजबूत मूल्य निर्धारण शक्ति अगले 9-12 महीनों के दौरान कच्चे तेल की कीमत को बढ़ा सकती है। तेल कंपनियों को उम्मीद है कि कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर/बैरल से नीचे बना रहेगा, हालांकि यह सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2023 की अंडर-रिकवरी की पूरी तरह से भरपाई पर निर्भर करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि ओएमसी का मूल्यांकन ठीक ठाक है, लेकिन चुनाव के दौरान कच्चे तेल की कीमत में तेज उछाल से आय को खतरा हो सकता है। अगर ब्रेंट क्रूड की कीमत 85 डालर से अधिक हो जाती है और ईंधन की कीमत में कोई कटौती होती है, तो तेल कंपनियों की कमाई पर खतरा पैदा हो सकता है, क्योंकि चुनाव के दौरान ईंधन की कीमत में कटौती की संभावना काफी कम है। रिपोर्ट में क

2022 में स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा राशि 11% घटकर 30 हजार करोड़ रुपये हुई, ये हैं आंकड़े

चित्र
  Swiss Bank Deposits By Indians:  स्विस बैंकों  (Swiss Banks)  में भारतीयों और यहां की कंपनियों के डिपॉजिट्स में कमी आई है. स्विटजरलैंड सेंट्रल बैंक  (Switzerland Central Bank)  ने डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक भारतीयों और भारतीय कंपनियों द्वारा जो स्विस बैंकों में फंड रखा जाता है 2022 में 11 फीसदी घटकर 3.42 बिलियन स्विस फ्रैंक्स ( 30,000 करोड़ रुपये) रह गया है.    स्विस बैंकों में भारतीय लोग और यहां की कंपनियां पैसा डिपॉजिट करते रहे हैं.  कुछ लोग भारत स्थित स्विस बैंकों के शाखाओं और दूसरे वित्तीय संस्थाओं के जरिए भी स्विस बैंकों में पैसा डिपॉजिट करते हैं. ये आधिकारिक आंकड़ा है जो बैंकों के स्विटजरलैंड सेंट्रल बैंक को बैंकों द्वारा उपलब्ध कराये गए डेटा के आधार पर जारी किया गया है. हालांकि इसमें कालाधन का आंकड़ा शामिल नहीं है जो भारतीयों ने स्विस बैंकों में जमा किया हुआ है. इन आंकड़ों में उस पैसे का जिक्र नहीं है जो भारतीयों, एनआरआई या किसी और ने तीसरे देश में स्थित इकाई के नाम पर स्विस बैंकों में डिपॉजिट किया हुआ है.   स्विटजरलैंड सेंट्रल बैंक के मुताबिक 3.42 बिलियन स्विस फ्रैंक्स 2

1973 में PGI में हुआ था पहला रीनल ट्रांसप्लांट, 50 वर्षों में हुए 4700 सफल ट्रांसप्लांट

चित्र
  चंडीगढ़ : 22 जून, 2023 : (कार्तिका सिंह/ अर्थ प्रकाश)::   21 जून 1973  में  PGI  ने अपना पहला किडनी ट्रांसप्लांट किया।  फादर ऑफ़ नेफ्रोलॉजी डॉ के एस चुघ  और  डॉ आर वि एस यादव  द्वारा  PGIMER  के प्रांगण में यह पहला किडनी ट्रांसप्लांट हुआ। बुधवार को किडनी ट्रांसप्लांट के  50  साल पूरे होने पर डिपार्टमेंट ऑफ़ रेनल सर्जरी द्वारा एक प्रभावशाली और आकर्षक  गोल्डन जुबली  समारोह का आयोजन किया गया। तब से लेकर अब तक इन  50  वर्षों के बेहतरीन सफर में करीब  4700  सफल रेनल ट्रांसप्लांट हो चुके हैं। इन में जीवित अथवा मृतक दोनों ही तरह के डोनर्स का ट्रांसप्लांट किया गया।  देश भर से  200  से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  पीजीआईएमईआर के डायरेक्टर प्रो. विवेक लाल  और  नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाईजेशन (नोटो) के डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार  ने की। डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि  "देशभर में किडनी तथा अन्य ऑर्गन डोनेशन को बढ़ावा देने के लिए कुल 26 ऑर्गनिज़शन काम कर रही हैं। नेशनल ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रोग्राम के अंतर्गत चल रहे थ्री-टियर सिस्टम, जिसके तहत नेशनल, स्टेट

पंजाब में SGPC और मान सरकार में विवाद; चंडीगढ़ में गवर्नर से मिले प्रधान धामी, अब मामला ऊपर तक जाएगा, हुई ये बातचीत

चित्र
  SGPC meets Punjab Governor:  सिख गुरुद्वारा एक्ट में संसोधन को लेकर पंजाब की मान सरकार और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (SGPC) में विवाद पैदा हो गया है। SGPC इसका घोर विरोध कर रही है। वहीं प्रधान हरजिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में SGPC की टीम ने अब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित से भी मुलाकात की है। चंडीगढ़ स्थित राजभवन में यह मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद धामी ने मीडिया को सारी जानकारी दी। SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि, गवर्नर से मुलाकात कर उन्होंने अपने हक का पक्ष रखा है। सिख गुरुद्वारा एक्ट में संसोधन करना गलत है। कानून के खिलाफ है। मान सरकार ने गुरुद्वारा एक्ट 1925 में धारा 125A जोड़ी दी। यह स्वीकार नहीं है।  सरकार ऐसे दखलंदाजी नहीं कर सकती। यह स्वीकार नहीं होगा। धामी ने कहा कि, गवर्नर ने संविधान और कानून के हिसाब से फैसला लेने को कहा है। हम गृहमंत्री और राष्ट्रपति तक भी अपनी बात पहुचाएंगे। धामी ने बताया कि, 26 जून को जनरल हाउस बुलाया गया है। जहां गुरुद्वारा एक्ट में संसोधन को लेकर अहम फैसला होगा। Source link -  SGPC meets Punjab Governor: पंजाब में SGPC और मान सरकार में विवा

घर बनाने वालों के ल‍िए खुशखबरी, मांग में तेजी फ‍िर भी 10-12 रुपये सस्‍ता होगा सीमेंट

चित्र
  नई दिल्ली: Cement Price Latest Update:  घर बनवाने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। पिछले चार वर्षों में 4 प्रतिशत कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट दर्ज करने के बाद, सीमेंट कंपनियां बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण ज्यादा मांग के बावजूद चालू वित्त वर्ष में कीमतों में 1-3 प्रतिशत की मामूली कटौती कर सकती हैं। खुदरा कीमतों में हो सकती है कटौती (Retail prices may be cut) क्रिसिल रेटिंग्स द्वारा मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी द्वारा इस कटौती से खुदरा कीमतों में कटौती करने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि पिछले वित्त वर्ष में  सीमेंट  की कीमत 391 रुपये प्रति 50 किलोग्राम बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। इस वजह से बढ़े थे सीमेंट के दाम (Due to this the prices of cement were increased) क्रिसिल के रिपोर्ट के मुताबिक सीमेंट के दामों में रिकॉर्ड वृद्धि कोविड महामारी के कारण हुए नुकसान के कारण हुई थी। कोविड के बाद फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूसी आक्रमण से इनपुट लागतों में तेज वृद्धि, विशेष रूप से थर्मल  कोयले  में वृद्धि के कारण कीमतों में उछाल आया था। दम कम होना लगभग तय (almost c

कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई को दिलाई ऐतिहासिक जीत, सांसे थामने वाले टेस्ट में इंग्लैंड को दो विकेट से हराया

चित्र
  नई दिल्ली। Pat Cummins Completes 1000 Test Runs ENG vs AUS 1st Test।  पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 2 विकेट से रौंदकर एजबेस्टन टेस्ट में जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ ही पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में भी कंगारू टीम ने 1-0 की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस जीत में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का अहम रोल रहा, जिन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस मैच में पैट कमिंस ने विनिंग पारी खेली और एक खास उपलब्धि भी अपने नाम हासिल की। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए पैट कमिंस की उस खास उपलब्धि के बारे में । ENG vs AUS: Pat Cummins ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 1000 रन दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एजबेस्टन टेस्ट (ENG vs AUS) के पांचवें दिन के खेल में 73 गेंदों पर 43 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 1000 रन पार किए। पैट कमिंस ऐसा करने वाले 111वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने। वहीं, विश्व के पुरुष टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह 577वें क्रिकेटर बनें। बता दें कि पैट

फिर बढ़ी ‘आदिपुरुष’ की कमाई, 3 दिन में इतने करोड़ का हुआ कारोबार, बना नया रिकॉर्ड

चित्र
  Adipurush box office collection Day 3:  साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज होते ही विवादों में घिर गई. कहीं इसके डायलॉग पर सवाल उठे, कहीं कॉस्ट्यूम तो कहीं कैरेक्टर्स पर. वहीं फिल्म को रिव्यू भी कुछ खास नहीं मिले. हालांकि इन सब का फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में भी उछाल देखने को मिला. शनिवार के मुकाबले फिल्म ने 2.68 फीसदी ज्यादा कमाई की है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने 86.75 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि दूसरे दिन यानी शनिवार को इसकी कमाई में कमी देखी गई और फिल्म की कमाई में  24.78 प्रतिशत गिरावट आई. दूसरे दिन फिल्म ने 65.25 करोड़ का कारोबार किया. अब तीसरे दिन फिल्म की कमाई में फिर उछाल आया है और फिल्म ने 67 करोड़ की कमाई की है. आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने तीसरे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 219 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. टूटा पठान का रिकॉर्ड (Pathan's record broken) बता दें कि आदिपुरुष 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. दरअसल इससे पहले ये रिकॉर्ड साल की शुरुआत में रिलीज हुई पठान के नाम था. अब आदिपु

The Archies Teaser : स्टारकिड्स सुहाना खान और श्री देवी की लाड़ली दिखेगी 60s के जलवे में, डेब्यू करते हुए लगाएंगे प्यार, दोस्ती और ब्रेकअप का तड़का

चित्र
  The Archies Teaser :  शाहरुख़ खान की लाड़ली सुहाना खान और श्री देवी की बेटी ख़ुशी कपूर अपने जलवे बिखेरने जा रही है उनके डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) में। क्योंकि फिल्म के टीज़र देख कर लोगों में उनकी चर्चा होने लग गई है और चंद सेकंड में ही फिल्म के टीज़र को बहुत ज्यादा पसंद किया गया है। फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) के टीजर में साफ देखा जा सकता है कि इसमें सुहाना और खुशी का डांस और कुछ ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं जो दिल टूटने वाले हैं। फिल्म के स्टारकिड्स की बात हुई है तो आप सभी बतादें की इस फिल्म में Male Actor अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता नंदा का बेटा अगस्त्य नंदा भी शामिल हैं। आपको बतादें कि जोया अख्तर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सारे स्टार किड्स बेहद अलग और बेहतरीन अंदाज में नजर आ रहे हैं। शाहरुख ने शेयर किया पोस्टर दरअसल शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा कि- ‘मुझे याद है जब सैकड़ों साल पहले मैं छोटा था तब आर्चीस डाइजेस्ट को एडवांस में ही किराए पर बुक कर लेता था। नॉस्टेलजिया। उम्मीद करता हूं फिल्म में