संदेश

cm bhagwant mann लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भगवंत मान सरकार में सस्पेंड करने का सिलसिला जारी: पंजाब में अब यह अफसर हुआ सस्पेंड, जानिए कहां, किसपर और क्यों हुई कार्रवाई?

Punjab News :  पंजाब में जबसे आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार आई है तबसे कुछ ही दिनों के भीतर कई अधिकारी -कर्मचारी सस्पेंड हो चुके हैं| यहां तक की सरकार के एक मंत्री पर ही गाज गिर गई| बरहाल, इस कड़ी में अब पंजाब का एक और अफसर सस्पेंड हुआ है| अब भगवंत मान सरकार की बड़ी कार्रवाई बठिंडा RTO पर हुई है| बठिंडा RTO को सस्पेंड कर दिया गया है| परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर दिखे एक्शन में... बतादें कि, परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बठिंडा RTO का सस्पेंशन आर्डर जारी किया| मिली जानकारी के अनुसार, भुल्लर ने बठिंडा RTO पर निजी बस ऑपरेटर्स को मंजूरी से ज्यादा परमिट देने के आरोप पर नाराजगी दिखाई और सस्पेंड कर दिया| बीते कल भी दिखा था मान सरकार का बड़ा एक्शन .... बतादें कि, बीते कल भी मान सरकार का बड़ा एक्शन दिखा था| फरीदकोट जेल के सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया गया था| जेल के अंदर से कैदी ने मोबाइल से वीडियो बनाई थी जो कि वायरल हुई| जिसके बाद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की गई थी| सीएम मान ने पहले ही कह रखी है यह बात .... बतादें कि, पंजाब की सत्ता में आने के बाद सीएम भगव...