UP Deputy CM Convoy Accident

UP Deputy CM Convoy Accident : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) का काफिला हादसे का शिकार हुआ है| ब्रजेश पाठक एक कार्यक्रम के लिए लखनऊ से खीरी जा रहे थे कि इस बीच रास्ते में अचानक से उनके काफिले में मौजूद पुलिस की एक गाड़ी और एक एम्बुलेंस की आपस में टक्कर हो गई| हालांकि, गनीमत इतनी रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ| लेकिन बताया जाता है कि हादसे में एम्बुलेंस में सवार दो लोग और पुलिस की गाड़ी में सवार 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं| जिनका इलाज कराया गया है| अनियंत्रित होने से हुआ हादसा मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब काफिले में इन दोनों वाहनों में एक अनियंत्रित हो गया| हादसे के तस्वीर को देखते हुए लगता है कि एम्बुलेंस की टक्कर पुलिस की गाड़ी से हुई है क्योंकि एम्बुलेंस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है| जबकि पुलिस की गाड़ी को पीछे से नुकसान हुआ है| UP Deputy CM Convoy Accident UP Deputy CM Convoy Deputy CM Convoy Accident Convoy Accident UP Accident News ...