संदेश

Uttarakhand Election 2022 लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मतगणना कल, रिहर्सल कर जांची तैयारी

चित्र
  देहरादून ।  विधानसभा चुनाव की मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 10 मार्च को सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली गणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देने के बाद उसका परीक्षण भी किया। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने मतगणना को चाक चौबंद बनाने के लिए मंगलवार को ड्राई रन के माध्यम से इसकी रिहर्सल भी कराई। रिहर्सल के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) से मतों की गणना के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी स्कैनिंग व अन्य तकनीकी पहलुओं की भली-भांति जांच जरूरी है। ताकि मतगणना में किसी तरह का व्यवधान पैदा न हो। उन्होंने सभी एआरओ, प्रोग्रामर व एनआइसी कार्मिकों को आपसी समन्वय बनाकर रखने को भी कहा। इसके अलावा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी कार्मिकों से इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लें कि उन्होंने भली-भांति प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी मनीष कुमार, अपूर्वा पांडे, डा. एसके बरनवाल, नरेश चंद दुर्गापाल, रजा अब्बास, सौरभ असवाल आदि उपस्थित रहे। डाक मतपत्र निकालने की समुचित व्यवस्थ...