UP से राज्यसभा के लिए भाजपा के दो और प्रत्याशी घोषित, अंतिम दिन आज करेंगे नामांकन
भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी के अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दो नाम शामिल हैं. पार्टी ने शाहजहांपुर से पूर्व सांसद मिथलेश कुमार के साथ बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण के नाम का ऐलान किया है. इससे पहले रविवार को छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी. इस प्रकार से भाजपा ने कुल आठ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. सभी प्रत्याशी अंतिम दिन आज यानी 31 मई को नामांकन करेंगे. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को यूपी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के अलावा गोरखपुर के पूर्व विधायक डॉ. राधामोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव के नाम का ऐलान किया था. राज्यसभा में उत्तर प्रदेश के कोटे की रिक्त हो रहीं 11 सीटों के लिए भाजपा ने आठ और सपा ने तीन प्रत्याशी उतारे हैं. बता दें कि यूपी से 11 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होना है, जिसमें से 8 सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी दल आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं. वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को तीन सीटों पर ज...