राजस्थान व बैंगलोर के बीच टक्कर, जो जीता वो फाइनल में
एक टीम तूफान है तो दूसरा आंधी. एक धुआंधार खेलती है तो दूसरी उतनी ही जबरदस्त और शानदार. हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2022 के क्वालिफायर टू में भिड़ने वाली राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RR vs RCB ) की. दोनों टीमों में दम है इसलिए कहना मुश्किल है कि शुक्रवार की शाम किसकी होगी? अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) की पिच पर किस टीम का जलवा दिखेगा. 27 मई को फाइनल के टिकट पर कौन सी टीम अपना दावा ठोकेगी. ग्रुप स्टेज पर दोनों टीमों ने जो किया उसे अब भूल जाईए. ये टीमें अब प्लेऑफ में हैं. क्वालिफायर टू (Qualifier 2) खेलने वाली है, जहां से सीधे फाइनल का रास्ता बनता है. उस रास्ते पर बैंगलोर बढ़ेगी या राजस्थान ये मैदान पर इन दो टीमों के बीच होने वाली टक्कर के 3 घंटे तय करेंगे. ग्रुप स्टेज के लिहाज से देखेंगे तो RCB किस्मत के भरोसे प्लेऑफ में पहुंची थी. लेकिन, जिस तरह से उसने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को चित किया, उससे साफ जाहिर होता है कि राजस्थान के लिए चुनौती आसान नहीं होगी. राजस्थान की टीम को क्वालिफ...