संदेश

sidhu moose wala murder लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर अहम खबर: पुलिस ने 'केकड़ा' को गिरफ्तार किया, शूटर्स का है सहयोगी

Sidhu Moose Wala Murder :   सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम देने वाले आठ शूटरों की पुलिस द्वारा एक लिस्ट तैयार की गई है| जानकारी के अनुसार ये शूटर्स पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और ये सभी गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के हैं। कहा जा रहा है कि, इन्हीं शूटर्स ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या की है। शूटर्स के सहयोगियों पर शिकंजा .... फिलहाल, किसी भी वक्त शूटरों की गिरफ्तारी हो सकती है लेकिन इससे पहले पुलिस इनके सहयोगियों पर जमकर शिकंजा कस रही है| पुलिस ने अबतक कइयों को पकड़ा है, जिनसे पूक्षताक्ष की जा रही है| वहीं इस कड़ी में पुलिस के हत्थे अब एक ऐसा शख्स चढ़ा है जिसका नाम केकड़ा बताया जाता है| बड़ा शातिर निकला केकड़ा.... मिली जानकारी के अनुसार, केकड़ा नाम का यह शख्स शूटरों का खासमखास सहयोगी रहा| बताया जाता है कि, इसने शूटरों को गाड़ी भी उपलब्ध करवाई| इसके साथ ही इसने सिद्धू की रेकी भी की| रेकी करने में यह इतना शातिर निकला कि यह सिद्धू के घर तक भी जा पहुंचा और वहां काफी देर तक रहा| इस दौरान केकड़ा ने वहां सेल्फी भी खूब लीं| ताकि उसपर किसी को...

खौफनाक गैंगवार की आशंका: सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए एकजुट हुए कई गैंग, लॉरेंस बिश्नोई और मनकीरत औलख को लेकर नीरज बवाना गैंग का बड़ा ऐलान

Many Gangs Unites For Revenge ON Sidhu Moose Wala Murder :  पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या और फिर हत्या की जिम्मेदारी लारेंस बिशनोई गैंग और उससे जुड़े गैंगस्टर गोल्डी बराड़ द्वारा लेने के बाद अब खौफनाक गैंगवार की आशंका सता रही है| दरअसल, जबसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई है तबसे सोशल मीडिया पर बंबीहा गैंग समेत कई अन्य गैंग, लारेंस बिशनोई गैंग से बदला लेने की बात कह रहे हैं| इन गैंग्स की ओर से सरेआम यह ऐलान किया जा रहा है कि वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेकर ही रहेंगे | बतादें कि, इसी कड़ी में अब नीरज बवाना गैंग का भी नाम जुड़ गया है| अब नीरज बवाना गैंग ने भी बदला लेने की बात कही है|      फेसबुक पर कई पोस्ट डालते हुए नीरज बवाना गैंग ने ऐलान किया है कि दो दिन के भीतर सिद्धू की हत्या का बदला लिया जाएगा| नीरज बवाना गैंग ने अपनी पोस्टों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को टारगेट किया है| दरअसल, सिद्धू मूसेवाला की हत्या में मनकीरत औलख का नाम उछल रहा है| कई गैंग्स मान रहे हैं कि सिद्धू की हत्या में मनकीरत औलख का हाथ है| इससे पहले गौंडर एंड ब...

पंजाब में फिर 3 हत्याएं: गोलियों से भून उतारा मौत के घाट, एक ही परिवार के थे सभी

Punjab Murder Cases :  एक तरफ जहां मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या से पूरे पंजाब में सनसनी फैली हुई है तो वहीं इसी बीच सूबे में तीन हत्याओं की खबर और सामने आई है| पंजाब में ये हत्याएं बीती रात हुईं| मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर के शिव नगर इलाके में एक शख्स ने अपने परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी| इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया| लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक घर में तीन लोग गलियों से छलनी हो रखे थे| इधर, मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगे की बनती कार्रवाई की| झगड़ा हुआ और मार दी   गोली ..... बताते हैं कि, शख्स ने परिवार के जिन तीन लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा उनमें उसकी पत्नी और मां-बाप शामिल हैं| शख्स की पत्नी से किसी बात पर बहस हो गई और झगड़ा हो गया| इसके बाद सनक में आकर शख्स ने पत्नी सहित मां-बाप को भी गोली मार दी| घटना के बाद जालंधर के DCP जगमोहन सिंह भी मौके पर पहुंचे हुए थे| DCP जगमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है| आरोपी ने विवाद के चलते इस प्रकार का कदम उठा लिया| ...

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब इस गैंग ने पंजाब के इस मशहूर सिंगर को दी सरेआम धमकी, देखें फेसबुक पर क्या-क्या लिखा?

चित्र
Punjab Singers News:   पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर जहां लारेंस बिशनोई गैंग और उससे जुड़े गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली है तो वहीं बंबीहा गैंग की तरफ से अब बदला लेने की बात कही जा रही है| वहीं, इसी बीच इधर गौंडर एंड ब्रदर्स गैंग ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाल बड़ी हलचल मचा दी है| गौंडर एंड ब्रदर्स गैंग ने इस पोस्ट में मनकीरत औलख को सिद्धू मूसेवाला की हत्या का ज़िम्मेदार बताया है और सरेआम धमकी दी है| गौंडर एंड ब्रदर्स गैंग ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा, ‘‘सत श्री अकाल सभी वीरों और बहनों को, मैं उम्मीद करता हूं आप सभी ठीक होंगे। जो हुआ, वह बहुत शर्मनाक हुआ। यह जो सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर लारेंस बिशनोई और गोल्डी बराड़ द्वारा ज़िम्मेदारी उठाई जा रही है, यह हत्या सिर्फ़ पैसों के लिए हुई है और हत्या करवाने वाला कोई और नहीं मनकीरत औलख है| गौंडर एंड ब्रदर्स गैंग ने फेसबुक पर आगे लिखा कि मनकीरत औलख सिंगरों की निजी जानकारी लारेंस बिशनोई और गोल्डी बराड़ के पास शेयर करता है| हर सिंगर से लारेंस बिशनोई और गोल्डी बराड़ को पैसे जाते हैं| मनकीरत औलख की सुर...