सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर अहम खबर: पुलिस ने 'केकड़ा' को गिरफ्तार किया, शूटर्स का है सहयोगी
Sidhu Moose Wala Murder : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम देने वाले आठ शूटरों की पुलिस द्वारा एक लिस्ट तैयार की गई है| जानकारी के अनुसार ये शूटर्स पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और ये सभी गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के हैं। कहा जा रहा है कि, इन्हीं शूटर्स ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या की है। शूटर्स के सहयोगियों पर शिकंजा .... फिलहाल, किसी भी वक्त शूटरों की गिरफ्तारी हो सकती है लेकिन इससे पहले पुलिस इनके सहयोगियों पर जमकर शिकंजा कस रही है| पुलिस ने अबतक कइयों को पकड़ा है, जिनसे पूक्षताक्ष की जा रही है| वहीं इस कड़ी में पुलिस के हत्थे अब एक ऐसा शख्स चढ़ा है जिसका नाम केकड़ा बताया जाता है| बड़ा शातिर निकला केकड़ा.... मिली जानकारी के अनुसार, केकड़ा नाम का यह शख्स शूटरों का खासमखास सहयोगी रहा| बताया जाता है कि, इसने शूटरों को गाड़ी भी उपलब्ध करवाई| इसके साथ ही इसने सिद्धू की रेकी भी की| रेकी करने में यह इतना शातिर निकला कि यह सिद्धू के घर तक भी जा पहुंचा और वहां काफी देर तक रहा| इस दौरान केकड़ा ने वहां सेल्फी भी खूब लीं| ताकि उसपर किसी को...