शिवपाल ने विधानसभा में की सीएम योगी की तारीफ, कहा- ईमानदार और मेहनती; फिर अखिलेश पर साधा निशाना
लखनऊ: सदन में गुरुवार को शिवपाल यादव के सम्बोधन के दौरान बीजेपी सदस्यों ने मेज थपथपाई. सपा विधायकों के साथ बैठकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. बजट पेश होने के बाद विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने योगी को मेहनती और ईमानदार कहा. शिवपाल ने ये भी कहा कि मेरा साथ अगर विपक्ष ने लिया होता तो वो सत्ता में होता. शिवपाल सिंह यादव और आजम खान की नज़दीकियां सभी से जगजाहिर हैं लेकिन आज उन्होंने जिस तरह अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया और यह कहा कि विपक्ष अगर हमारा साथ देता तो सत्ता में होता न कि विपक्ष में नहीं बैठा होता. यह बात साफ करती है कि आने वाले वक्त में भी शिवपाल सिंह यादव अपने नए सियासी सफर को ही आगे बढ़ाएंगे. आजम खान को अपने साथ रखेंगे जिसको लेकर वह लगातार बात कर रहे हैं और उन्होंने आजम खान से 2 दिन पहले 1 घंटे मुलाकात दिखी थी. हालांकि, बजट सत्र के दौरान अखिलेश यादव ने भी आजम खान को लेकर सवाल खड़े किए और कहा था कि आजम खान को फर्जी मुकदमों में फंसाया गया. उनके ऊपर जानवर चोरी के मुकदमे लिखे गए. मैं जब मुख्यमंत्री था तो मैंने किसी को फर्जी मुकदमे में नहीं ...