संदेश

balrampur news लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बलरामपुर में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, पूर्व सपा विधायक के स्‍वजनों से करोड़ों की सरकारी जमीन मुक्त

  बलरामपुर ।   सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए जिले में भी अभियान तेज हो गया है। अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर लगातार चल रहा है। इसी क्रम में अवैध कब्जा हटाओ अभियान के तहत बुधवार को रेहरा बाजार ब्लॉक के मनुवागढ़ गांव में नवीन परती की जमीन पर पूर्व विधायक के परिजनों द्वारा किए अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। तहसीलदार उतरौला प्रवेश कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के परिजनों ने ग्राम मनुवागढ़ में शासकीय/ नवीन परती खाते की जमीन पर पक्की दीवार खड़ी करके अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया था। राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से जमीन पर अवैध रूप से उठाई गई दीवार को गिरा दिया गया। अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन सड़क के किनारे स्थित है। सड़क के किनारे स्थित होने के कारण यह जमीन काफी कीमती है। मुक्त कराई गई जमीन की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। अवैध निर्माण गिराने के समय प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर राजकुुमार सरोज भी मौजूद रहे।