बुमराह की पत्नी ने बताया कप्तान बनाए जाने पर क्या थी उनकी मां की प्रतिक्रिया
जबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। मैच के ठीक एक दिन पहले बीसीसीआइ ने इस बात की घोषणा की और बताया कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम को लीड करेंगे। वह टीम इंडिया के 36वें टेस्ट कप्तान होंगे। बहुत कम ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिन्हें करियर की शुरुआत में टीम को लीड करने का मौका मिलता है। बुमराह ने अब तक केवल 29 टेस्ट मैच खेले हैं और उनके नाम 123 विकेट हैं। कप्तान बनाए जाने के बाद पहली बार बुमराह सबके सामने आए और कहा कि टीम इंडिया का नेतृत्व करना उनके लिए गर्व की बात है। इतना ही नहीं उनकी उपलब्धि से उनके परिवार वाले भी बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उनकी पत्नी संजना गणेशन सहित उनकी मां दलजीत का इस खबर से खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आइसीसी से बातचीत करते हुए बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने कहा कि उनकी मां अपने बेटे को टीम का इंडिया का नेतृत्व करते हुए देखने के लिए खासी उत्साहित हैं। उन्हें अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व है जिस तरह से उन्होंने शुरुआत से कप्तान बनने तक का सफर तय किया है। गणेशन ने बताया कि उनकी मां भले हीं खुद क...