संदेश

Latest news लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एलओसी के नजदीक सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट, कोपायलट लातपा

चित्र
  श्रीनगर ।  कश्मीर के जिला बांडीपोरा के गुरेज के तुलैल इलाके में शुक्रवार दोपहर को सेना का एक चीता हेलीकाप्टर गुजरान नाले के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरेज घाटी के गुजरान नाले हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही वहां बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। हेलीकाप्टर के पायलट और सह-पायलट का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो हेलीकाप्टर में सवार पायलट और को-पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए हैं परंतु अभी तक अधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। एसडीएम गुरेज ने बताया कि दुर्घटना के बाद से सेना के हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया था। वहीं रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरेज सेक्टर के बरौम इलाके में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सुरक्षाबलों का दल हेलिकॉप्टर के पायलट व को-पायलट के बचाव के लिए बर्फीले इलाके में पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि यह हादसा नियंत्रण रेखा के नजदीक गुरेज सेक्टर में हुआ। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि नियंत्रण रेखा के नजदीक जब सेना का ये हेलीकाप्टर गश्त लगा रहा था, उसम

पटियाला से चौकाने वाला रिजल्ट: ये हार अमरिंदर के लिए सदमे से कम नहीं! आज लगा कैप्टन को बड़ा धक्का

चित्र
  Patiala Election Result 2022 :  देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव- 2022 का रिजल्ट सामने आ रहा है और इस रिजल्ट को देखते हुए अगर बात पंजाब की करें तो यहां आम आदमी पार्टी की सूनामी में यहां के तमाम राजनीतिक दिग्गज हवा हो गए हैं| जहां इन्हीं तमाम राजनीतिक दिग्गजों में कैप्टन अमरिंदर सिंह पर नजर डालते हैं| जो कि बेहद चर्चित पटियाला सीट से चुनाव लड़े थे और उम्मीद कर रहे थे कि इस बार भी रिजल्ट वही होगा जो पिछले चुनावों से होता रहा है| लेकिन कैप्टन की किस्मत इस बार कुछ और ही मंजूर किये बैठी थी| किस्मत ने कैप्टन को बड़ा धक्का दिया और वह अबकी बार पटियाला सीट हार गए| ढह गई कैप्टन की वो विश्वास भरी उम्मीद.... बतादें कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट को अपने लिए जीत की सीट मानते आ रहे थे| और मानते भी क्यों न क्योंकि इस सीट ने उन्हें चार बार लगातर विधायक जो बनाया| इसीलिए जब कैप्टन कांग्रेस से अलग हुए तो वह अपनी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ पटियाला से इस चुनाव में उतरे और सोच रहे थे कि जीत ही जायेंगे लेकिन पटियाला की जनता ने कैप्टन को इस बार तरजीह नहीं दी| उन्हें नकार दिया| फिलहाल, जिस सीट से

छी-छी! IB अफसर रहा यह शख्स कर बैठा सारी हदें पार, 60 साल की उम्र में 17 साल की लड़की के साथ...

चित्र
  आजकल लोग कैसी मानसिकता के हो गए हैं| किस रास्ते पर चल पड़े हैं| इंसानियत, मर्यादा की वो बातें  कहां गईं? शर्म आती है, बेहद ज्यादा शर्म आती है| जब ऐसे मामले सुनने और देखने को मिलते हैं| बतादें कि, देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है| जहां एक पूर्व IB अफसर ने सारी हदें पार कर दीं हैं| 60 साल की उम्र के इस पूर्व इंटेलिजेंस ब्यूरो अफसर पर एक नाबालिग लड़की से रेप करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है| बताया जाता है कि, यह पूर्व अफसर फरार चल रहा है| 17 साल की लड़की का किया रेप.... जानकारी के अनुसार, यह पूरा घिनोना मामला दिल्ली के करोल बाग इलाके का है| जहां आरोपी ने 17 साल की एक नाबालिग लड़की की आबरू को तार-तार किया| आरोपी कुछ हद तक लड़की के परिवार का जानकार था और इसी का फायदा उठाते हुए वह किसी बहाने से लड़की को अपने साथ ले गया और   उसका रेप किया| वहीं, रेप करने के बाद आरोपी ने यह बात किसी को बताने पर धमकी दी| लेकिन पीड़ित लड़की ने हौंसला दिखाया और उसने अपने मां-बाप को सारी बात बताई| जिसके बाद घरवालों ने आरोपी पर कार्रवाई की लिए पुलिस में शिकायत दी| पोक्सो एक्ट व अन्

मतगणना कल, रिहर्सल कर जांची तैयारी

चित्र
  देहरादून ।  विधानसभा चुनाव की मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 10 मार्च को सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली गणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देने के बाद उसका परीक्षण भी किया। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने मतगणना को चाक चौबंद बनाने के लिए मंगलवार को ड्राई रन के माध्यम से इसकी रिहर्सल भी कराई। रिहर्सल के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) से मतों की गणना के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी स्कैनिंग व अन्य तकनीकी पहलुओं की भली-भांति जांच जरूरी है। ताकि मतगणना में किसी तरह का व्यवधान पैदा न हो। उन्होंने सभी एआरओ, प्रोग्रामर व एनआइसी कार्मिकों को आपसी समन्वय बनाकर रखने को भी कहा। इसके अलावा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी कार्मिकों से इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लें कि उन्होंने भली-भांति प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी मनीष कुमार, अपूर्वा पांडे, डा. एसके बरनवाल, नरेश चंद दुर्गापाल, रजा अब्बास, सौरभ असवाल आदि उपस्थित रहे। डाक मतपत्र निकालने की समुचित व्यवस्था करें जि

युद्ध के बीच आम नागरिकों के लिए सुमी शहर में बना ग्रीन कॉरिडोर

चित्र
  कीव ।  यूक्रेन के पूर्वी शहर सूमी में नागरिकों को रूसी हमले से बचने के लिए सुरक्षित गलियारा मंगलवार को खुल सकता है। यूक्रेन की उप प्रधान मंत्री इरीना वीरेशचुक ने कहा कि दोनों पक्ष यूक्रेन के पूर्वी शहर सूमी से नागरिकों को निकालने के लिए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक संघर्ष विराम पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि सूमी से निकाले जाने वालों में भारत और चीन के विदेशी छात्र भी शामिल हैं। खाली किए गए नागरिकों के साथ बसों या निजी कारों में पहला काफिला सुबह 10 बजे रवाना होना है, जो यूक्रेन के पोल्टावा शहर की ओर एक ही मार्ग पर है। उन्होंने कहा कि रूस के रक्षा मंत्रालय ने इंटरनेशनल रेड क्रास को लिखे एक पत्र में इस पर सहमति जताई है। साथ ही कहा कि कारिडोर का इस्तेमाल सूमी में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए भी किया जाएगा।  यूक्रेन संकट को लेकर ग्रीस के पीएम तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन से करेंगे मुलाकात ग्रीस सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि ग्रीस प्रधान मंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस 13 मार्च को इस्तांबुल में तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के यूक्रेन पर रूस क

मंदिर विवाद को लेकर युवक को मारी गोली, देखें पूरा मामला

  रेवाड़ी।   हरियाणा के रेवाड़ी जिले में युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। किसी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही युवक ने उस पर 3 गोलियां चलाई गईं। गोली लगने पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। रामपुरा थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव हुसैनपुर निवासी सतपाल उर्फ लल्लू (24 ) मंगलवार को अपने साथियों के साथ गांव के बस स्टैंड पर श्री श्याम भक्तों की सेवा के लिए लगाए गए शिविर में सेवा कर रहा था। बताया जा रहा है कि तभी अजीत नाम का शख्स उसे वहां बुलाने के लिए पहुंचा और कहा कि कुछ जरूरी बात करनी है और फिर स्कूटी पर बैठाकर उसे अपने प्लॉट पर ले गया। आरोप है कि वहां पहले से गांव का निर्वतमान सरपंच व कुछ अन्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने सतपाल को देखते हुए दनादन फायरिंग शुरू कर दी। इसमें उसे 3 गोलियां लगीं। एक गोली हाथ और एक गोली चेहरे को छूकर निकल गई। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। किसी तरह बचाव करते हुए सतपाल वहां से भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने सतपाल को उपचार के लिए रेवाड़ी स्