संदेश

मोहाली लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोहाली में 63 लोग हुए कोरोना संक्रमित

मोहाली ।  कोरोना संक्रमण ने मोहाली में पूरी तरह से रफ्तार पकड ली है।   मंगलवार को जिले में 63 लोग कोरोना संक्रमित हुए। यह एक दिन में संक्रमित होने वालो लोगों की सबसे बड़़ी संख्या है। सक्रिय मरीजों की संख्या 311 हो गई है। डीसी अमित तलवार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना गाइड लाइन का पालन करे। तभी महामारी को मात दी जा सकती है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिले में  1026 लोगों के सैंपल लिए गए। जिसमें यह लोग संक्रमित हुए है। जबकि 39 मरीज ठीक हुए है। कोई भी मरीज अस्पताल में भरती  नही है। जिले में अब तक 96743 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 95280 मरीज ठीक हुए है, जबकि 1152 लोगों की मौत हुई है।