बारिश की बूंदों से तर-बतर हुआ चंडीगढ़: काले बादलों ने सुबह रात कर दी! गर्मी से राहत के साथ बदलते मौसम की ये तस्वीरें दे रहीं नजारा
Chandigarh Baarish : चंडीगढ़ में भीषण गर्मी से जूझते हुए लोगों को उस वक्त राहत मिली जब बुधवार सुबह-सुबह अचानक से मौसम ने करवट ली और ठंडी हवा के साथ बारिश की झड़ी लगा दी| वहीं, शहर में बदलते मौसन का अंदाज बेहद सुहावना लगा| मौसम बदलने से सुबह नजारा कुछ ऐसा था कि मानो आसमान में छाए काले बादलों ने जैसे रात कर दी हो| कई लोग बारिश की बूंदों में भीगते नजर आये जो कि गर्मी से निजात देती इस बारिश का लुत्फ ले रहे थे| खैर, इस दौरान सुबह काम पर निकलने वाले लोगों को खासी मुसीबत का समाना करना पड़ा| बतादें कि, चंडीगढ़ में गर्मी ने जीना दुष्भार कर दिया था| यहां पिछले कुछ दिनों से गर्मी का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ था और लोग बेचैनी भरी गर्मी और पसीने से तर-बतर हुए जा रहे थे| अब बारिश के साथ तापमान में गिरावट आएगी| ध्यान रहे कि, बीते कल ही हमने आपको एक रिपोर्ट दिखाई थी| जिसमें मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बताया गया था 29-30 जून के बीच या 1 जुलाई के आस-पास राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में मॉनसून आने की संभ...