संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पंजाब में फिर 3 हत्याएं: गोलियों से भून उतारा मौत के घाट, एक ही परिवार के थे सभी

Punjab Murder Cases :  एक तरफ जहां मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या से पूरे पंजाब में सनसनी फैली हुई है तो वहीं इसी बीच सूबे में तीन हत्याओं की खबर और सामने आई है| पंजाब में ये हत्याएं बीती रात हुईं| मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर के शिव नगर इलाके में एक शख्स ने अपने परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी| इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया| लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक घर में तीन लोग गलियों से छलनी हो रखे थे| इधर, मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगे की बनती कार्रवाई की| झगड़ा हुआ और मार दी   गोली ..... बताते हैं कि, शख्स ने परिवार के जिन तीन लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा उनमें उसकी पत्नी और मां-बाप शामिल हैं| शख्स की पत्नी से किसी बात पर बहस हो गई और झगड़ा हो गया| इसके बाद सनक में आकर शख्स ने पत्नी सहित मां-बाप को भी गोली मार दी| घटना के बाद जालंधर के DCP जगमोहन सिंह भी मौके पर पहुंचे हुए थे| DCP जगमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है| आरोपी ने विवाद के चलते इस प्रकार का कदम उठा लिया| idhu Moos

देवरिया में शिक्षक न‍ियुक्‍ति में बड़ा फर्जीवाड़ा, तीन शिक्षक बर्खास्त- मुकदमा दर्ज

देवरिया जिले में कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर परिषदीय स्कूलों में तैनात तीन शिक्षकों को सोमवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। सत्यापन में इनके प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। संबंधित खंड शिक्षाधिकारी को इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। बीएसए संतोष कुमार राय ने सोमवार को बताया कि देवरिया सदर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अगया में तैनात सहायक अध्यापक रामानुज मिश्र के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच एसटीएफ की ओर से कराई जा रही थी। विभागीय जांच में उनका बीएड का प्रमाण पत्र जो संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से बना है, सत्यापन में विश्वविद्यालय ने सूचित किया है कि वर्ष 1987 में उनके अनुक्रमांक 394 पर किसी अन्य छात्र का नाम अंकित है। ऐसे में संबंधित शिक्षक के बीएड शिक्षाशास्त्री के अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से तैयार कर नौकरी पाने की पुष्टि हुई है। इसी तरह देसही देवरिया के प्राथमिक विद्यालय नंद टोला के शिक्षक रितेश कुमार सिंह के प्रमाण पत्र मानव संपदा पोर्टल पर महाराजगंज जनपद के नौतनवा शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुडिला के सहायक अध

लखनऊ में नौकरी के नाम पर 18 लाख ठगकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार, घोष‍ित था 20 हजार का इनाम

लखनऊ।  सआदतगंज पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती का शारीरिक शोषण करने के आरोपित सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। सतीश ने युवती से 18 लाख रुपये भी हड़प लिये थे। वह दो साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। सतीश के पास तमंचा और कारतूस मिला है। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक पीड़िता ने वर्ष 2020 में सतीश के खिलाफ सआदतगंज कोतवाली में दुराचार, धोखाधड़ी, साजिश और आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था। वह मूल रूप से बिजनौर के कम्बौर सिरधनी का रहने वाला है। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि सतीश ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 18 लाख रुपये लिये थे। फिर उससे शादी करने की बात कही और इसका झांसा देकर एक साल तक शोषण करता रहा। काफी समय तक नौकरी न लगने पर युवती ने विरोध किया। उसने रुपये लौटाने को कहा। इस पर सतीश ने धमकी दी और शादी करने से मना कर दिया। यह भी आरोप लगाया था कि सतीश ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया था। वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी। 2021 में सम्पत्ति कुर्क की गई सतीश के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। एक साल पहले उसकी सम्पत्ति भी

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के पास 52 करोड़ से अधिक की संपत्ति, पत्नी व बेटियां भी करोड़पति

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह सोमवार को राज्यसभा के लिए नामांकन किया. समाजवादी पार्टी के सहयोग से जयंत चौधरी ने अपना पर्चा भरा है. जयंत चौधरी रालोद और सपा के संयुक्त उम्मीदवार हैं. बता दें कि डिंपल यादव का नाम काटकर जयंत चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है. राज्यसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करते हुए जयंत चौधरी ने जो शपथ पत्र दाखिल किया उसमें उन्होंने अपने बारे में कई जानकारियां दी हैं. शपथ पत्र के अनुसार रालोद चीफ के पास एक भी कार नहीं है. राष्ट्रीय लोकदल ( रालोद ) के अध्यक्ष जयंत चौधरी  करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. वहीं 52 करोड़ के संपत्ति के मालिक होने के बाद भी लेकिन उनके पास न तो कार है और न ही दोपहिया वाहन. वहीं उनके ऊपर 2.48 करोड़ रुपये की देनदारियां भी हैं.सोमवार को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जो शपथ पत्र दाखिल किया उसके अनुसार जयंत की स्वयं 6.69 करोड़ की चल व 36.30 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी चारू सिंह के पास 2.94 करोड़ की चल व दो करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. लंदन स्कूल आफ इकोनामिक्स एंड पालिटिकल साइंस से एमएससी एकाउंटिंग एंड फाइने

UP से राज्यसभा के लिए भाजपा के दो और प्रत्याशी घोषित, अंतिम दिन आज करेंगे नामांकन

भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी के अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में दो नाम शामिल हैं. पार्टी ने शाहजहांपुर से पूर्व सांसद मिथलेश कुमार के साथ बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण के नाम का ऐलान किया है. इससे पहले रविवार को छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी. इस प्रकार से भाजपा ने कुल आठ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. सभी प्रत्याशी अंतिम दिन आज यानी 31 म‌ई को नामांकन करेंगे. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को यूपी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष लक्ष्‍मीकांत वाजपेयी के अलावा गोरखपुर के पूर्व विधायक डॉ. राधामोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव के नाम का ऐलान किया था. राज्यसभा में उत्तर प्रदेश के कोटे की रिक्त हो रहीं 11 सीटों के लिए भाजपा ने आठ और सपा ने तीन प्रत्याशी उतारे हैं. बता दें कि यूपी से 11 सीटों के लिए राज्‍यसभा चुनाव होना है, जिसमें से 8 सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी दल आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं. वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को तीन सीटों पर ज

देश की खबर: आज किसानों के खातों में आ रहे 21 हजार करोड़ से ज्यादा रूपए, हिमाचल से PM मोदी कर रहे ट्रांसफर

PM Kisan Yojana 11th Installment Payment :   मोदी सरकार ने केंद्र में अब अपने आठ साल पूरे कर लिए हैं| इन आठ सालों में मोदी सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कई बड़े फैसले लिए गए और जन कल्याण संबंधी कई योजनाएं चलाई गईं| वहीं, जब अब मोदी सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं तो इस उपलक्ष्य में आज पीएम मोदी हिमाचल पहुंचे हुए हैं|   पीएम मोदी शिमला में आयोजित 'गरीब कल्याण सम्मेलन' में शामिल होंगे और यहां अपनी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे| इसके साथ ही पीएम मोदी इस दौरान देश के अन्नादाताओं के इंतजार पर भी विराम लगा देंगे| दरअसल, पीएम मोदी इसी बीच पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे| बतादें कि, इस योजना के देश के 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसानों के खातों में 21 हजार करोड़ से अधिक रूपए पीएम मोदी ट्रांसफर करने वाले हैं| पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी .... पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी है| उन्होंने लिखा- बीते 8 वर्षों से हमारी सरकार गरीब कल्याण के सबसे बड़े संकल्प की सिद्धि में जुटी है। बीते आठ सालों में हमारी सरकार का उद्देश्य सेव

मन से 'मनसा' के दर्शन: देखिये माता रानी का आज का श्रृंगार, दर्शन कर लीजिए आशीर्वाद, मिटेंगे सारे कष्ट

चित्र
Mata   Mansa   Devi   Mandir   Panchkula  : माता का हृदय बड़ा कोमल होता है और बात जब जगत माता की हो तो उस हृदय में तो विराट कोमलता, विराट स्नेह और विराट दया व कृपा की झलख ही अलग है| आज हम आपको घर बैठे हरियाणा के पंचकूला में स्थित माता मनसा देवी के अद्भुत दर्शन करा रहे हैं| पंचकूला स्थित माता मनसा देवी की बड़ी मान्यता है| माता की मूरत तो ऐसी है कि लगता है कि जैसे माता को जब आप देख रहे हैं तो वह आपसे कुछ बोलने वाली हैं, वह आपको देख रही हैं| माता की मूरत इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि सचमुच माता की मूरत से आप निगाहें नहीं हटा सकते| लगता है कि बस माता की मूरत को निहारते ही रहो| आपको बतादें कि, पंचकूला स्थित माता मनसा देवी के दर पर जो भी भक्त सच्चे दिल से शीश झुकाता है और अपनी मनोकामना माता से कहता है तो वह मनोकामना जरूर पूरी होती है| मां को मनोकामना देवी भी कहा जाता है। माना जाता है कि मांगी गई हर मुराद माता मनसा देवी पूरी करती हैं। कई भक्त इसके साक्षी भी हैं| माता   मनसा   देवी   का   आज   का   श्रृंगार   ( 31 - 5-2022 ),  घर   बैठे   करिये   अद्भुत   दर्शन ..... माता मनसा देवी आज (मंगलवार) जिस

भाव से 'बालाजी' के दर्शन: राजस्थान सालासर बालाजी का आज का श्रृंगार, फटाफट कर लीजिए दर्शन

चित्र
Salasar   Balaji   Dham   Rajasthan  : जिनके चलते संसार में सबका वर्णन होता है उनका वर्णन भला हम तुच्छ प्राणी क्या ही कर पाएंगे लेकिन फिर भी प्रयास है कि उनकी महिमा के वर्णन का हम जगह-जगह प्रसार कर पाएं| हम बात कर रहे हैं राजस्थान के सालासर बालाजी धाम की| राजस्थान के चुरू जिले में स्थित सालासर बालाजी धाम की महिमा का वर्णन जितना किया जाए उतना कम है| धार्मिक धामों की कड़ी में सालासर बालाजी धाम बेहद दिव्य है, अपने-आप में अद्भुतता को समेटे हुए है| जहां शक्तियों का अहसास होता है| यह ऐसा धाम है जहां चमत्कार होता है| यहां चमत्कारों की फेहरिस्त बड़ी लम्बी है| यह ऐसा धाम है जहां भक्त की तकदीर और तस्वीर पल में बदल जाती है| बरहाल, सालासर बालाजी के सामने जो भी नस्मस्तक होता है फिर उसके कल्याण में देर नहीं लगती| पर हां एक शर्त है कि सालासर बालाजी के सामने आपकी भक्ति तन और मन से निर्मल होनी चाहिए| बालाजी के सामने कोई कपट नहीं चलता| बस कपट न हो तो फिर चमत्कार का मजा देखिये| दाढ़ी मूंछ में हैं यहां बालाजी ..... आपको बतादें कि, सालासर बालाजी धाम में बाबा बालाजी दाढ़ी मूंछ के स्वरुप में सुशोभित हैं| माना

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब इस गैंग ने पंजाब के इस मशहूर सिंगर को दी सरेआम धमकी, देखें फेसबुक पर क्या-क्या लिखा?

चित्र
Punjab Singers News:   पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर जहां लारेंस बिशनोई गैंग और उससे जुड़े गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली है तो वहीं बंबीहा गैंग की तरफ से अब बदला लेने की बात कही जा रही है| वहीं, इसी बीच इधर गौंडर एंड ब्रदर्स गैंग ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाल बड़ी हलचल मचा दी है| गौंडर एंड ब्रदर्स गैंग ने इस पोस्ट में मनकीरत औलख को सिद्धू मूसेवाला की हत्या का ज़िम्मेदार बताया है और सरेआम धमकी दी है| गौंडर एंड ब्रदर्स गैंग ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा, ‘‘सत श्री अकाल सभी वीरों और बहनों को, मैं उम्मीद करता हूं आप सभी ठीक होंगे। जो हुआ, वह बहुत शर्मनाक हुआ। यह जो सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर लारेंस बिशनोई और गोल्डी बराड़ द्वारा ज़िम्मेदारी उठाई जा रही है, यह हत्या सिर्फ़ पैसों के लिए हुई है और हत्या करवाने वाला कोई और नहीं मनकीरत औलख है| गौंडर एंड ब्रदर्स गैंग ने फेसबुक पर आगे लिखा कि मनकीरत औलख सिंगरों की निजी जानकारी लारेंस बिशनोई और गोल्डी बराड़ के पास शेयर करता है| हर सिंगर से लारेंस बिशनोई और गोल्डी बराड़ को पैसे जाते हैं| मनकीरत औलख की सुरक्षा क्य़ो

UPSC Final Result 2021: सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी, टॉप 4 में लड़कियों का दबदबा

चित्र
UPSC Final Result 2021 :  संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है| परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं| रिजल्ट पर अगर नजर डालें तो लड़कियों का दबदबा नजर आ रहा है| यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 पास करने वालों की जो लिस्ट जारी की है उसमें टॉप 4 में लड़कियों के ही नाम हैं| टॉप-1 में हैं श्रुति शर्मा का नाम शामिल है जबकि टॉप-2 और टॉप-3 में अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने अपनी जगह बनाई है| वहीं टॉप-4 में ऐश्वर्या वर्मा ने अपना परचम लहराया है| बतादें कि, कुल 685 उम्मीदवारों का सिविल सेवा परीक्षा 2021 में चयन हुआ है| इन सभी उम्मीदवारों का चयन पहले प्रीलिम्स परीक्षा फिर मेन्स परीक्षा और आखिर में इंटरव्यू राउंड में इनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। ज्ञात रहे कि सिविल सेवा परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवार भारत की केंद्र सरकार के तहत आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य सर्विस में जाते हैं| देखिये टॉप-10 में कौन-कौन शामिल.... UPSC Final Result 2021 Toppers UP

पीएम की हिमाचल रैली : पारंपरिक वाद्य यंत्रों से होगा पीएम का स्वागत

शिमला।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल के दौरा पर आ रहे हैं। यहां राजधानी शिमला में वह एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में जहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी करेंगे। वहीं देश भर के 17 लाख लोगों से वर्चुअली जुड़ेंगे। यह जानकारी सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10.50 पर शिमला पहुंचेंगे। यहां उनका पारंपरिक वाद्य यंत्रों किन्नौरी वाद्य यंत्र, ढोल-नगाड़ा और नरसिंगा से स्वागत होगा। इस दौरान वह सीटीओ से रोड शो भी निकालेंगे। राज्य सरकार ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर दी हैं। सीएम जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को एक पहचान मिली है। कोविड काल में सबसे बड़ी चुनौती रही, जिससे देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अच्छे से निपटा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने विश्व भर में पहचान बनाई है। कार्यक्रम में जुड़ेंगे हिमाचल के 50 हजार लोग  सीएम ने कहा कि हमने पीएम मोदी से हिमाचल आने का आग्रह किया था, जिसके बाद पीएम मोदी की तरफ से दो कार्यक्रम दिए गए। पहला कार्यक्रम जो कल ह

कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को सौगात, देखें पीएम ने क्या दिया

नई दिल्ली।  पीएम मोदी कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को वीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत आज स्कॉलरशिप ट्रांसफर कर रहे हैं। पीएम ने ऐलान किया कि ऐसे बच्चों को उनकी हायर एजुकेशन के लिए लोन चाहिए होगा तो पीएम  केयर्स उसमें उनकी मदद करेगा। उनके लिए अंत्योदय योजनाओं के जरिए हर महीने चार हजार रुपए महीने की व्यवस्था भी की गई है।     बच्चे पढ़ाई करेंगे तो आगे और भी पैसों की जरूरत होगी। उन्हें 18 साल से 23 साल तक स्टाइपेंड मिलेगा। 23 साल के होंगे तो 10 लाख रुपए और मिलेंगे। कोई बीमारी कभी आ गई तो इलाज के लिए पैसे चाहिए होंगे। उनके गार्जियन को उसके लिए भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको आयुष्मान कार्ड दिया जा रहा है। इससे 5 लाख तक के इलाज का इलाज मुफ्त मिलेगा। पीएम ने आगे कहा कि एक छोटा सा प्रयास है। जिनके माता-पिता नहीं रहे। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन इस बात का भी प्रतिबिंब है कि हर एक देशवासी आपके साथ है। मुझे संतोष है कि बच्चों की अबाधित पढ़ाई के लिए उनके घर के पास ही सरकारी या प्राइवेट स्कूल में एडमिशन कराया जा चुका है। बच्चों के लिए हुई हेल्पलाइन भी शुरू पीएम मोदी ने कहा कि सरक

अपनी बॉडी को शेप देने के लिए डंबल की मदद से करें ये एक्सरसाइज, नहीं पड़ेगी जिम जाने की जरूरत

चित्र
अगर आप अपनी बॉडी को जल्दी टोन्ड और फिट करना चाहते हैं तो डंबल की हेल्प लें। जिससे अपर से लेकर लोअर बॉडी तक की एक्सरसाइजेस की जा सकती है। लेकिन रोजाना डंबल एक्सरसाइज को करने से कहीं ज्यादा फायदेमंद होता है बीच में रेस्ट लेकर करना। आइए जानते हैं ऐसी 5 एक्सरसाइज के बारे , जिन्हें डंबल से आसानी से किया जा सकता है... 1. गोबलेट स्क्वाट - इसके लिए आपको दो छोटे या एक बड़े डंबल की जरूरत होगी। सीधे खड़े हो जाएं और डंबल को अपने चेस्ट तक लाकर होल्ड करें। अब इसी पॉजीशन में स्क्वाट करना शुरू कर दें। अपनी कमर को सीधा रखें और अपने घुटनों को मोड़कर पूरी तरह बैठने की कोशिश करें। - खड़े होते समय अपनी एड़ियों पर प्रेशर डालने की कोशिश करें। यह एक्सरसाइज थाई को टोन करने में हेल्प करती है। यह ऊपरी बांहों के लिए भी लाभदायक है क्योंकि यह आर्म्स पर भी प्रेशर डालती है। 2. ट्राइसेप किक बैक - शुरू में सीधे खड़े हो जाएं और आगे की ओर थोड़ा सा झुक जाएं।अब दोनों हाथ में एक-एक डंबल पकड़ लें। अब अपनी ऊपरी बाजू को स्थिर रखें और नीचे से बाजू को आगे की ओर लेकर जाएं। - अपने कंधों को इस दौरान न हिलाएं, इससे आपके निचले हाथों

14 को राजभवन का होगा घेराव, कर्मचारियों की प्रशासन को चेतावनी

चंडीगढ़ डीसी रेट में बढ़ोतरी नहीं किए जाने से नाराज कर्मचारियों ने 14 जून को राजभवन का घेराव करने की चेतावनी दी है। यह प्रदर्शन ज्वाइंट एक्शन कमेटी आफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी इंप्लाइज एंड वर्कर्स के मार्गदर्शन में होगा। प्रदर्शन की तैयारियों के लिए वीरवार को सेक्टर-1 और सेक्टर-37 वाटर वर्क्स में गेट मीटिंग कर एकजुट होने का संदेश दिया गया। इससे पहले एक जून को सेक्टर-37 एमसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कमेटी के कन्वीनर अश्विनी कुमार ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन और एमसी के अधिकारी कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं कर रहे। जिस कारण कर्मचारी रोष स्वरूप शांतिपूर्ण तरीक़े से रोष प्रदर्शन करेंगे।जिसका नोटिस अधिकारियों को दे दिया गया है। अश्विनी कुमार ने कहा कि प्रशासन कर्मचारी नेताओं से बात कर कर्मचारियों की जायज मांगों को जल्द पूरा करे।डीसी रेट में 21 फीसदी बढ़ोतरी की जाए, आउटसोर्स वर्कर्स का आर्थिक शोषण रोका जाए, ठेकेदार पैसों की मांग करते हैं उनको रोका जाए, खाली पदों को जल्द भरा जाए, डेली वेज कर्मचारी रेगुलर किए जाएं, खत्म हो चुके पदों को बहा

मन से 'मनसा' के दर्शन: आज कुछ ऐसे श्रृंगार में नजर आ रहीं हैं मनसा माता, ऐसी मनमोहक छवि के दर्शन किये आपने

चित्र
Mata   Mansa   Devi   Mandir   Panchkula  :  माता का हृदय बड़ा कोमल होता है और बात जब जगत माता की हो तो उस हृदय में तो विराट कोमलता, विराट स्नेह और विराट दया व कृपा की झलख ही अलग है| आज हम आपको घर बैठे हरियाणा के पंचकूला में स्थित माता मनसा देवी के अद्भुत दर्शन करा रहे हैं| पंचकूला स्थित माता मनसा देवी की बड़ी मान्यता है| माता की मूरत तो ऐसी है कि लगता है कि जैसे माता को जब आप देख रहे हैं तो वह आपसे कुछ बोलने वाली हैं, वह आपको देख रही हैं| माता की मूरत इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि सचमुच माता की मूरत से आप निगाहें नहीं हटा सकते| लगता है कि बस माता की मूरत को निहारते ही रहो| आपको बतादें कि, पंचकूला स्थित माता मनसा देवी के दर पर जो भी भक्त सच्चे दिल से शीश झुकाता है और अपनी मनोकामना माता से कहता है तो वह मनोकामना जरूर पूरी होती है| मां को मनोकामना देवी भी कहा जाता है। माना जाता है कि मांगी गई हर मुराद माता मनसा देवी पूरी करती हैं। कई भक्त इसके साक्षी भी हैं| माता   मनसा   देवी   का   आज   का   श्रृंगार  ( 27-5-2022 ),  घर   बैठे   करिये   अद्भुत   दर्शन ..... माता मनसा देवी आज (शुक्रवार) जिस श

शिवपाल ने विधानसभा में की सीएम योगी की तारीफ, कहा- ईमानदार और मेहनती; फिर अखिलेश पर साधा निशाना

लखनऊ:  सदन में गुरुवार को शिवपाल यादव के सम्बोधन के दौरान बीजेपी सदस्यों ने मेज थपथपाई. सपा विधायकों के साथ बैठकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. बजट पेश होने के बाद विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने योगी को मेहनती और ईमानदार कहा. शिवपाल ने ये भी कहा कि मेरा साथ अगर विपक्ष ने लिया होता तो वो सत्ता में होता. शिवपाल सिंह यादव और आजम खान की नज़दीकियां सभी से जगजाहिर हैं लेकिन आज उन्होंने जिस तरह अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया और यह कहा कि विपक्ष अगर हमारा साथ देता तो सत्ता में होता न कि विपक्ष में नहीं बैठा होता. यह बात साफ करती है कि आने वाले वक्त में भी शिवपाल सिंह यादव अपने नए सियासी सफर को ही आगे बढ़ाएंगे. आजम खान को अपने साथ रखेंगे जिसको लेकर वह लगातार बात कर रहे हैं और उन्होंने आजम खान से 2 दिन पहले 1 घंटे मुलाकात दिखी थी.  हालांकि, बजट सत्र के दौरान अखिलेश यादव ने भी आजम खान को लेकर सवाल खड़े किए और कहा था कि आजम खान को फर्जी मुकदमों में फंसाया गया. उनके ऊपर जानवर चोरी के मुकदमे लिखे गए. मैं जब मुख्यमंत्री था तो मैंने किसी को फर्जी मुकदमे में नहीं फंसाया, ह

भगवंत मान सरकार में सस्पेंड करने का सिलसिला जारी: पंजाब में अब यह अफसर हुआ सस्पेंड, जानिए कहां, किसपर और क्यों हुई कार्रवाई?

Punjab News :  पंजाब में जबसे आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार आई है तबसे कुछ ही दिनों के भीतर कई अधिकारी -कर्मचारी सस्पेंड हो चुके हैं| यहां तक की सरकार के एक मंत्री पर ही गाज गिर गई| बरहाल, इस कड़ी में अब पंजाब का एक और अफसर सस्पेंड हुआ है| अब भगवंत मान सरकार की बड़ी कार्रवाई बठिंडा RTO पर हुई है| बठिंडा RTO को सस्पेंड कर दिया गया है| परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर दिखे एक्शन में... बतादें कि, परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बठिंडा RTO का सस्पेंशन आर्डर जारी किया| मिली जानकारी के अनुसार, भुल्लर ने बठिंडा RTO पर निजी बस ऑपरेटर्स को मंजूरी से ज्यादा परमिट देने के आरोप पर नाराजगी दिखाई और सस्पेंड कर दिया| बीते कल भी दिखा था मान सरकार का बड़ा एक्शन .... बतादें कि, बीते कल भी मान सरकार का बड़ा एक्शन दिखा था| फरीदकोट जेल के सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया गया था| जेल के अंदर से कैदी ने मोबाइल से वीडियो बनाई थी जो कि वायरल हुई| जिसके बाद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की गई थी| सीएम मान ने पहले ही कह रखी है यह बात .... बतादें कि, पंजाब की सत्ता में आने के बाद सीएम भगवंत म

हरियाणा में पुलिसवाले ने की आत्महत्या: पुलिस लाइन में खुद को इसकदर उतारा मौत के घाट, मच गया हड़कंप

हरियाणा में पुलिसवाले ने की आत्महत्या: पुलिस लाइन में खुद को इसकदर उतारा मौत के घाट, मच गया हड़कंप : Haryana News : हरियाणा पुलिस महकमे से पुलिसवालों द्वारा आत्महत्या करने के कई मामले सामने आ रहे हैं| अभी…

राजस्थान व बैंगलोर के बीच टक्कर, जो जीता वो फाइनल में

चित्र
  एक टीम तूफान है तो दूसरा आंधी. एक धुआंधार खेलती है तो दूसरी उतनी ही जबरदस्त और शानदार. हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2022 के क्वालिफायर टू में भिड़ने वाली राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  ( RR vs RCB )  की. दोनों टीमों में दम है इसलिए कहना मुश्किल है कि शुक्रवार की शाम किसकी होगी? अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम  (Narendra Modi Stadium)  की पिच पर किस टीम का जलवा दिखेगा. 27 मई को फाइनल के टिकट पर कौन सी टीम अपना दावा ठोकेगी. ग्रुप स्टेज पर दोनों टीमों ने जो किया उसे अब भूल जाईए. ये टीमें अब प्लेऑफ में हैं. क्वालिफायर टू  (Qualifier 2)  खेलने वाली है, जहां से सीधे फाइनल का रास्ता बनता है. उस रास्ते पर बैंगलोर बढ़ेगी या राजस्थान ये मैदान पर इन दो टीमों के बीच होने वाली टक्कर के 3 घंटे तय करेंगे. ग्रुप स्टेज के लिहाज से देखेंगे तो RCB किस्मत के भरोसे प्लेऑफ में पहुंची थी. लेकिन, जिस तरह से उसने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को चित किया, उससे साफ जाहिर होता है कि राजस्थान के लिए चुनौती आसान नहीं होगी. राजस्थान की टीम को क्वालिफायर वन में गुजरात टाइटंस ने हराया था. दो टीम

वैश्यावृति पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, देखें पुलिस कर्मियों को क्या दिये निर्देश

सेक्स वर्कर्स की परेशानियों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेक्स वर्कर्स भी कानून के तहत गरिमा और समान सुरक्षा के हकदार हैं। कोर्ट ने कहा कि वेश्यावृत्ति भी एक प्रोफेशन है। कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की पुलिस को आदेश दिया है कि उन्हें सेक्स वर्कर्स के काम में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। पुलिस को बालिग और सहमति से सेक्स वर्क करने वाली महिलाओं पर आपराधिक कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। जस्टिस एल नागेश्वर राव, बीआर गवई और एएस बोपन्ना की बेंच ने सेक्स वर्कर्स के अधिकारों को सुरक्षित करने की दिशा में 6 निर्देश भी जारी किए हैं। कोर्ट ने कहा,सेक्स वर्कर्स भी देश की नागरिक हैं, उन्हें भी कानून के समान संरक्षण के हकदार हैं। वेश्यालय चलाना गैरकानूनी है : सुप्रीम कोर्ट बेंच ने कहा, इस देश के हर नागरिक को संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार मिला है। अगर पुलिस को किसी वजह से उनके घर पर छापेमारी करनी भी पड़ती है तो सेक्स वर्कर्स को गिरफ्तार या परेशान न करे। अपनी मर्जी से प्रॉस्टिट्यूट बनना अवैध नहीं है, सिर्फ वेश्यालय चलान

दिल्ली के एलजी की शपथ में नाराज हुए हर्षवर्धन, देखें क्या है मामला

नई दिल्ली। दिल्ली के 22वें उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के शपथग्रहण समारोह में एक अजब वाकया हुआ। जब इवेंट में बैठने की जगह नहीं मिलने से नाराज भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ( Harsh Vardhan ) समारोह छोड़कर चले गए। विनय सक्सेना को दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विपिन संघी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। हर्षवर्धन के नाराजगी भरे शब्द उपराज्यपाल के शपथग्रहण से पहले ही गुस्से में जाते हुए हर्षवर्धन ने कहा, 'संसद सदस्यों के लिए इन्होंने सीट नहीं रखी हुई है।Ó इतना कहकर हर्षवर्धन अपनी गाड़ी की ओर बढ़ गए। उन्होंने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार से कहा, 'मैं उपराज्यपाल विनय सक्सेना को इस बारे में लिखूंगा।Ó पूर्व केंद्रीय मंत्री को जहां बैठाया जा रहा था वे उससे संतुष्ट नहीं थे। शपथ लेने के बाद दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय ने कहा, दिल्ली के लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं लोकल गार्जियन के रूप में काम करूंगा न कि लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में। मैं राज भवन से ज्यादा सड़कों पर नजर आऊंगा। गौरतलब है कि सक्से

अयोध्या रामिरेड्डी एक करोड़ क्षेत्र के विकास को दिया ।

चित्र
राज्यसभा सदस्य अल्ला श्री अयोध्या रामिरेड्डी, एमएलसी हनुमंतराव और एमएलऐ विधायक  ऐ राम कृष्णा रेड्डी ने कुंचनपल्ली गांव में एससी कम्युनिटी हॉल की आधारशिला रखी.  राज्यसभा सदस्य अल्ला श्री अयोध्या रामिरेड्डी, एमएलसी हनुमंतराव और विधायक आरके राम कृष्ण रेड्डी ने आज सुबह 8.30 बजे मंगलगिरी ताडेपल्ली नगर निगम के अंतर्गत कुंचनपल्ली गांव में एससी कम्युनिटी हॉल की आधारशिला रखी।  इसके बाद शीला पलक का अनावरण कर शंकुस्थापन नामक विधिवत भूमि पूजा कर शिला रखी गई ।  इस अवसर पर बोलते हुए सांसद अयोध्या रामिरेड्डी ने कहा कि मंगलगिरी निर्वाचन क्षेत्र के कुंचनपल्ली गांव में आज 50 लाख रुपये की लागत से अनुसूचित जाति सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया.  विधायक आरके अल्ला अयोध्या रामिरेड्डी ने कहा कि राज्यसभा की धनराशि में से एक करोड़ रुपये मंगलगिरि निर्वाचन क्षेत्र के लिए आवंटित किए गए हैं, जिसमें से 50 लाख रुपये कुंचनापल्ली गांव में इस सामुदायिक हॉल के निर्माण के लिए और अन्य 50 लाख रुपये के निर्माण के लिए आवंटित किए गए हैं। दुग्गीराला मंडल चिलुवूर गांव में पुलिया और सड़कें।  विधायक आरके ने मंगलागिरी के विकास

गवर्नर ने लौटाया पंजाब सरकार का 'वन  एमएलए-वन पेंशन' ऑर्डिनेंस

चंडीगढ़। पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान ( Chief Minister Bhagwant Mann ) की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी सरकार को झटका लगा है। गवर्नर बीएल पुरोहित (Governor BL Purohit) ने उनका 'वन एमएलए-वन पेंशन' का ऑर्डिनेंस लौटा दिया है। मान सरकार को इस संबंध में पंजाब विधानसभा में बिल पास करवाकर भेजने को कहा गया है। गवर्नर ऑफिस से भेजे नोट में कहा गया है कि जून में पंजाब विधानसभा का सेशन होना है। इसलिए सरकार को इसके लिए ऑर्डिनेंस लाने की जरूरत नहीं है।   इस बारे में आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मालविंदर कंग ने कहा कि यह ऑर्डिनेंस रिजेक्ट नहीं हुआ है। इसकी मियाद 6 महीने होती है। इसलिए गवर्नर ने इसका बिल पास कर भेजने को कहा है। सरकार अगले सेशन में इसे गवर्नर को भेज देगी।   पंजाब में नई सरकार बनाने के बाद सीएम भगवंत मान ने 'वन एमएलए-वन पेंशन' का फैसला लिया था। इसमें कहा गया कि अब एक एमएलए को एक ही टर्म की पेंशन मिलेगी। चाहे वह कितनी बार भी एमएलए बना हो। अभी तक एमएलए को हर बार के लिए पेंशन जुड़कर मिलती रहती थी। इससे सालाना 19.53 करोड़ की बचत का दावा किया गया था। कैबिनेट में संशोधित क