नोटों से हट रही महात्मा गांधी की फोटो, RBI ने बदलाव शुरू किया... आग की तरह फैल रही इस खबर पर सबकुछ पढ़िए यहां
इस वक्त एक खबर आग की तरह फैल रही है| सोशल मीडिया पर जो भी इस खबर को देख रहा है, बिना पढ़े वह रह नहीं पा रहा है| दरअसल, खबर आपके रुपयों से जुड़ी हुई है| जिनका उपयोग आप हर रोज करते हैं| कहा जा रहा है कि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब रुपयों में बदलाव करने का अहम कदम उठाया है| आरबीआई कई दिनों से मौजूदा रुपयों में बदलाव करने की योजना बना रहा था| जिसे लेकर आरबीआई द्वारा बैठकें की गईं और इन बैठकों में उसने मौजूदा रुपयों में बदलाव करने का प्रस्ताव पेश कर दिया है| अब आरबीआई नोटों पर से महात्मा गांधी की फोटो हटा देगा और महात्मा गांधी की जगह और किसी की फोटो लगाई जाएगी| किसकी फोटो लगाई जाएगी... नोटों से महात्मा गांधी की फोटो हटने पर वहां किसकी फोटो लगाई जाएगी? यह भी बताया जा रहा है| ख़बरों में बताया गया है कि महात्मा गांधी की फोटो हटाकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम या रवींद्रनाथ टैगोर की फोटो लगाई जाएगी| डॉ एपीजे अब्दुल कलाम या रवींद्रनाथ टैगोर की फोटो के साथ ही अब RBI द्वारा नए नोट छापे जायेंगे| लेकिन क्या सच में ऐसा होने जा रहा है| आरबीआई का इस पूरे मामले पर क्या कहना है? यह भी जान ही लेते हैं? दरअसल, यह ख...