संदेश

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब इस गैंग ने पंजाब के इस मशहूर सिंगर को दी सरेआम धमकी, देखें फेसबुक पर क्या-क्या लिखा?

चित्र
Punjab Singers News:   पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर जहां लारेंस बिशनोई गैंग और उससे जुड़े गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली है तो वहीं बंबीहा गैंग की तरफ से अब बदला लेने की बात कही जा रही है| वहीं, इसी बीच इधर गौंडर एंड ब्रदर्स गैंग ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाल बड़ी हलचल मचा दी है| गौंडर एंड ब्रदर्स गैंग ने इस पोस्ट में मनकीरत औलख को सिद्धू मूसेवाला की हत्या का ज़िम्मेदार बताया है और सरेआम धमकी दी है| गौंडर एंड ब्रदर्स गैंग ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा, ‘‘सत श्री अकाल सभी वीरों और बहनों को, मैं उम्मीद करता हूं आप सभी ठीक होंगे। जो हुआ, वह बहुत शर्मनाक हुआ। यह जो सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर लारेंस बिशनोई और गोल्डी बराड़ द्वारा ज़िम्मेदारी उठाई जा रही है, यह हत्या सिर्फ़ पैसों के लिए हुई है और हत्या करवाने वाला कोई और नहीं मनकीरत औलख है| गौंडर एंड ब्रदर्स गैंग ने फेसबुक पर आगे लिखा कि मनकीरत औलख सिंगरों की निजी जानकारी लारेंस बिशनोई और गोल्डी बराड़ के पास शेयर करता है| हर सिंगर से लारेंस बिशनोई और गोल्डी बराड़ को पैसे जाते हैं| मनकीरत औलख की सुर...