संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Himachal : न्यायिक प्रणाली में प्रौद्योगिकी का उपयोग पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करेगा : मुख्यमंत्री

चित्र
  Use of technology in judicial system will ensure transparency and efficiency :  शिमला।  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां ‘न्याय एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से समकालीन न्यायिक विकास एवं सुदृढ़ीकरण’ (कंटेम्परेरी ज्यूडिशियल डिवलेपमेंट एंड स्ट्रेंथनिंग जस्टिस थ्रू लॉ एंड टैक्नोलॉजी) विषय पर आयोजित उत्तर क्षेत्र-दो के क्षेत्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए कहा कि न्यायिक प्रणाली में प्रौद्योगिकी का उपयोग पारदर्शिता, उत्पादिता और दक्षता सुनिश्चित कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी के उपयोग से न्यायपालिका सहित आज हर क्षेत्र में आम लोगों के जीवन को सरल बनाने में मदद मिली है। उन्होंने न्यायिक प्रणाली में परिवर्तन एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रौद्योगिकी को एक सहायक के रूप में रेखांकित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आधुनिक तकनीक के उपयोग से न्यायपालिका की कार्यप्रणाली में गति आई है। कोविड-19 महामारी के दौरान वर्चुअल सुनवाई सभी के लिए वरदान साबित हुई है, जिससे लोगों के धन और समय दोनों की बचत हुई है। देश के विकास के लिए एक विश्वसनीय और त्वरित न्यायिक प्रणाली आवश्यक 

19 हजार दर्शक ही देख पाएंगे इस बार धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल मैच

चित्र
  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों में इस बार दर्शकों की संख्या कम रहेगी। इस बार एक समय में 19 हजार दर्शक की मैच देख पाएंगे। मैच में फ्रैंचाइजी की ओर बनाए जाने वाले स्टार लाइव शो का स्टेज और अन्य बॉक्स के चलते स्टैंडों में जगह कम हो जाएगी। इसके चलते इस बार दो से ढाई हजार दर्शक स्टेडियम नहीं जा पाएंगे। फ्रैंचाइजी की ओर दोनों मैचों के 19-19 हजार टिकट ही सेल आउट किए जाएंगे। वर्तमान में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 22 हजार के करीब दर्शकों की बैठने की व्यवस्था है। जबकि आईपीएल फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स इलेवन अपने दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला में लाइव शो और फैंस के लिए स्टेज भी तैयार करेगी। स्टैंड में ही स्टेज बनेगा और इससे स्टैंड में दर्शकों के लिए बैठने की जगह भी रूकेगी। इसके साथ हर स्टैंड में फ्रैंचाइजी की ओर होर्डिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। स्टैंड में कई कुर्सियों की जगह पर स्टेज और बॉक्स लगाए जाएंगे। धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय मैचों में स्टैंडों में लाइव शो और बॉक्स की व्यवस्था नहीं होती है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि आईपीएल मैचों में फ्रैंचाइजी

निजी स्कूल द्वारा पुस्तकों की बिक्री मनमाने ढंग से रोकने के लिए बनेगी पॉलिसी : मुख्यमंत्री

चित्र
  चंडीगढ़, 29 अप्रैल - Grievance Committee Meeting:  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि निजी स्कूल विद्यार्थियों को पुस्तकों की बिक्री मनमाने ढंग से न कर पाएं इसके लिए सरकार की ओर से पॉलिसी लागू की जाएगी ताकि अभिभावकों को आर्थिक रूप से परेशानी न हो। नई पॉलिसी के तहत पुस्तकों के पेज व कागज की गुणवत्ता के साथ रेट निर्धारित किए जाएंगे और प्रदेश स्तर पर पुस्तकों के चार्ट बनाकर आमजन को जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री शनिवार को फरीदाबाद के एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिवादों की सुनवाई कर रहे थे। बैठक में कुल 14 परिवाद विभिन्न विभागों से सम्बंधित रखे गए जिनमें से 12 परिवादों का निपटान करते हुए परिवादियों को राहत पहुंचाई गई। बैठक में रखे गए एक परिवाद पर निजी स्कूल द्वारा अभिभावकों से पुस्तकों के अधिक रेट लेने पर मुख्यमंत्री ने सेकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अंशज सिंह से फोन पर बातचीत करते हुए इस प्रकार के अभिभावकों के आर्थिक नुकसान को रोकने के लिए पॉलिसी बनाने के आदेश दिए। साथ ही निजी स्कूल निर्धारित स्लैब के

IGMC अस्पताल की कैंटीन में गैस सिलिंडर फटने से लगी आग, मरीज और तीमारदारों में मची भगदड़

चित्र
  शिमला:  हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लॉक के टॉप फ्लोर में बनी डॉक्टरों की कैंटीन में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि गैस सिलिंडर फटने के चलते यह घटना घटी है।  आग की घटना के बाद यहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मरीज और उनके तीमारदार घटना के बाद यहां से भागते नजर आए। जबकि अस्पताल के कर्मी पानी से आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे।  बता दें कि पुराने भवन से आईजीएमसी आने वाली सड़क टूटी है । इस लिहाज से यहां पर अग्निशमन की गाड़ियां भी पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। फिलहाल फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में जुटी है। कैंटीन में सैकड़ों मरीजों के तीमारदार खाना खाते हैं। Source link -  Fire broke out due to explosion of gas cylinder in the canteen of IGMC Hospital (arthparkash.com)

चार जून को घनाहटी में आयोजित होगी अन्तर्राजीय दंगल प्रतियोगिता

चित्र
  शिमला:  घनाहटी स्पोर्ट्स कल्चर एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिचंद गुप्ता ने बताया कि असोसिएशन द्वारा आगामी 4 जून को घनाहटी में अन्तर्राजीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों से भी पहलवान यहां आकर दंगल प्रतियोगिता में भाग लेंगे गुप्ता ने कहा कि घनाहटी स्पोर्ट्स कल्चर एंड वेलफेयर एसोसिएशन हर वर्ष इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने ये भी कहा कि इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले बुज़ुर्गों और युवाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। Source link -  Interstate riot will be held in Ghanahati on June 4 (arthparkash.com)

01 से 04 जून तक आयोजित किया जाएगा शिमला ग्रीष्मोत्सव 2023 - आदित्य नेगी

चित्र
  शिमला: शिमला ग्रीष्मोत्सव 2023 इस वर्ष 01 से 04 जून तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी शिमला ग्रीष्मोत्सव समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बचत भवन में शिमला ग्रीष्मोत्सव के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। आदित्य नेगी ने कहा कि वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है तथा इसी दिशा में मोटे अनाज को बढ़ावा देने की दृष्टि से शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान मोटे अनाज से बने पकवान लोगों को उपलब्ध करवाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मोत्सव के दौरान हिमाचली फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अन्य पहाड़ी पकवानों के साथ मोटे अनाज पर आधारित पारम्परिक भोजन भी परोसा जायेगा। उन्होंने बताया कि चार दिवसीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त, चित्रकला प्रतियोगिता, पारम्परिक लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता, हास्य कवि सम्मेलन, तम्बोला इत्यादि का भी आयोजन किया जायेगा। ग्रीष्मोत्सव में अन्य आयोजनों में फ्लावर शो, हेल्दी बेबी शो इत्यादि का भी आ

हमारे लिए सफेद नमक और सेंधा नमक दोनों में से कौन सा ज्यादा फायदेमंद होता है देखें इस ख़बर में

चित्र
  Difference Between White Salt and Rock Salt:  हमारे किचन में सफेद नमक और सेंधा नमक दोनों के डब्बे मौजूद रहते हैं, हालांकि व्हाइट सॉल्ट का जार पिंक सॉल्ट के मुकाबले ज्यादा बड़ा होता है। इसकी वजह है ये कि हम खाने की चीजों में सादे नमक का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। क्या आप इन दोनों के बीच का फर्क जानते हैं, और बता सकते हैं कि कौन सा नमक सेहत के लिए बेहतर है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं  सेंधा नमक और व्हाइट सॉल्ट के बीच फर्क सेंधा नमक और सफेद नमक  (White Salt and Rock Salt)  के स्वाद में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है, लेकिन जो लोग हेल्थ कॉन्शियस हैं वो रॉक सॉल्ट का सेवन ज्यादा पसंद करते हैं। इन दोनों सॉल्ट में न सिर्फ रंग का अंतर है, बल्कि सेहत पर दोनों का असर अलग-अलग तरीके से होता है।  एक दिन में कितना नमक खाना चाहिए अगर हम ग्लोबल एवरेज की बात करें को प्रति व्यक्ति करीब  10.8  ग्राम की खपत रोजाना होती है। वहीं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक एक इंसान को एक दिन में  5  ग्राम से भी कम नमक खाना चाहिए, जो करीब एक छोटे चम्मच के बराबर है। ज्यादा नमक खाने से सेहत को नुक

LIC Bima Jyoti Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी इ जानें क्या-क्या हो सकते है फायदे, देखें ख़बर

चित्र
  LIC Bima Jyoti Policy:  भारतीय जीवन बीमा निगम  (Life Insurance Corporation)  अलग-अलग बीमा पॉलिसी लेकर आता रहता है. यह देश के हर वर्ग की जरूरतों का ख्याल रखता है। इसी बात को धयान में रखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम ने लोगों के लुए एक नई पॉलिसी दी है और इसका नाम है बीमा ज्योति है। इसमें मैच्योरिटी पर मोटा रिटर्न समेत कई फायदे मिलते हैं। इस स्कीम में एकमुश्त रकम मिलेगी। वहीं, पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता मिलेगी। अगर आपको भी पेंशन स्कीम के लिए करना है EPFO में अप्लाई, तो पहले इस सर्कुलर के बारे में ठीक से जान लीजिए क्या है एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी? एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी हैं एक सेविंग पॉलिसी है। यह एक नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग प्लान लाइफ इंश्योरेंस है। इस पॉलिसी में आपको सेविंग और सुरक्षा दोनों का फायदा मिलता है। अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को सम एश्योर्ड का  105%  का कम से कम लाभ मिलता है। बीमा ज्योति पॉलिसी पर मिलता है डेथ बेनिफिट बीमा ज्योति पॉलिसी में निवेश करने वाले लोगों को  1,000  रुपये के निवेश

IRCTC New Guidelines: ट्रेन में सफर करने वाले है! पहले ज़रा यहां जान लीजिए IRCTC New Guidelines

चित्र
  IRCTC New Guidelines:  ज्यादातर लोग एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए ट्रेन  (Train)  का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह भारत में आवागमन की सबसे सस्ती सुविधाओं में से एक माना जाता है। वैसे तो लोग सालभर लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करते हैं, लेकिन गर्मियों की छुट्टियों  (Summer Vacation)  और त्योहारों के सीजन  (Festive Season)  में लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ती है। तो अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए ये जानना जरूरी होगा कि  IRCTC  की तरफ से नियमों में बदलाव कर दिया गया है। दरअसल, आईआरसीटीसी ने हाल ही में रेल यात्रा से जुड़े नियमों में बदलाव करते हुए नए गाइडलाइन्स बनाए हैं, जिनका पालन यात्रियों के साथ-साथ टीटीई, कैटरिंग स्टाफ और अन्य रेलवे कर्मचारियों को करना आवश्यक है। तो आइए जानते हैं आईआरसीटीसी से जुड़े नए गाइडलाइन्स... क्या आप जानते है कि नॉन स्टॉप ट्रेन किसी बड़े स्टेशन के आने से पहले स्लो क्यों हो जाती है? इस खबर में पढ़े वजह  IRCTC के नए नियम ट्रेन में यात्रा करते समय बिना हेडफोन के तेज आवाज में संगीत बजाने की अनुमति नहीं है। यात्रा के दौरान

रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने कर्मचारी मनोज मोदी को तोहफे में दिया 1500 करोड़ का 22 मंजिला घर, देखें इस मेहरबानी की वजह

चित्र
  Mukesh Ambani gifted a house to his employee:  रिलायंस इंडस्ट्री  (Reliance Industries)  के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के पास न केवल एक बड़ा बैंक बैलेंस है, बल्कि भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी का दिल भी बड़ा है! इसका सबूत उनके एक लंबे समय के कर्मचारी मनोज मोदी को एक उपहार है, जिसे अक्सर अंबानी का दाहिना हाथ कहा जाता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने हाल ही में मोदी को करोड़ों की बहुमंजिला इमारत उपहार में दी थी।  LIC Bima Jyoti Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी इ जानें क्या-क्या हो सकते है फायदे, देखें ख़बर  ​मुकेश अंबानी के राइट हैंड मनोज मोदी मुकेश अंबानी के कॉलेज फ्रेंड भी हैं। अंबानी और मोदी दोनों क्लासमेट रहे हैं। दोनों ने एक साथ यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है। पढ़ाई के बाद जब मुकेश अंबानी ने रिलायंस में काम करना शुरू किया, उन्होंने मनोज को भी अपने साथ बुला लिया। साल  1980  से ही मनोज मोदी रिलायंस इंडस्ट्रीज में साथ जुड़े हैं। ना केवल कारोबार में बल्कि अंबानी परिवार में भी उनकी काफी इज्जत है।

अगर आपको भी पेंशन स्कीम के लिए करना है EPFO में अप्लाई, तो पहले इस सर्कुलर के बारे में ठीक से जान लीजिए

चित्र
  Higher EPS Pension:  अगर आप ज्यादा पेंशन पाना चाहते हैं तो आपके पास आखिरी मौका है। हायर पेंशन को लेकर ईपीएफओ ने नया सर्कुलर जारी किया है। ज्यादा पेंशन पाने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि  3  मई है। ईपीएफओ ने नए सर्कुलर में तीन प्वांइट को स्पष्ट किया है, जिससे लोगों को कोई समस्या न हो। Source link -  Know about the Higher EPS Pension new circular method here (arthparkash.com)

Ganga Saptami 2023: जानें कब है गंगा सप्तमी? इसके महत्व और पूजा के शुभ मुहूर्त के बारे में यहां पढ़ें

चित्र
  Ganga Saptami 2023:   सनातन धर्म में गंगा नदी को सबसे पावन एवं मोक्षदायनी नदी माना जाता है। हिन्दू धर्म के अनुसार वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी को ब्रह्माजी के कमंडल से मां गंगा का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन बड़ी धूमधाम से गंगा सप्तमी मनाई जाती है। मान्यता है कि गंगा सप्तमी  (Ganga Saptami)   के दिन गंगा-स्नान करने वालों के सारे पाप मिट जाते हैं। इस दिन जहां-जहां गंगा का प्रवाह है, वहां लोग गंगा में डुबकियां लगाते हैं, एवं गंगा पूजन आदि करते हैं। इस अवसर पर हरिद्वार में दिव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष  27 अप्रैल 2023 , गुरूवार को गंगा सप्तमी मनाई जाएगी। आइये जानते हैं गंगा सप्तमी का महात्म्य, शुभ मुहूर्त एवं पूजा अनुष्ठान इत्यादि।   Source link -  When Ganga Saptami 2023 will be celebrated know about the significance and shubh muhurat (arthparkash.com)

Make Dahi Raita Recipe : दही से बनाए ये आसान रायता रेसिपी, गर्मी में देता है ठंडक , जानें बनाने के टिप्स

चित्र
  Make Dahi Raita Recipe :  दही खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। फिर वो चाहे डाइट का ध्यान रखने वाले लोग हो या फिर स्वाद के साथ भोजन का आनंद लेने वाले। हर किसी की थाली में दही जरूर होती है। दही से बने रायते को सभी पसंद करते हैं। ये खाने का स्वाद भी बढ़ा देते हैं। रायता एक ऐसी चीज है जिसे भारतीय खाने के साथ जरूर सर्व किया जाता है। इसलिए हमारी थाली में आलू का रायता, बूंदी का रायता, खीरे का रायता, फ्रूट का रायता, दही का प्लेन रायता आदि जरूर होते हैं। तो चलिए जानते है इसको बनाने का सही तरीका।  Source link -  How to make this easy dahi raita recipe at home (arthparkash.com)
चित्र
  Why Non Stop Train Slow:   भारतीय रेलवे में बहुत सी ट्रेने ऐसी है जो नॉन स्टॉप दौड़ती है और कई ट्रेने ऐसी है जो कीं अपने निर्धारित समय पर स्टेशन पर पहुंचती है और कभी-कभी लेट भी चलती है। रेलवे ने शुरू से ही यात्रीयों को अच्छी से अच्छी सुविधा दी है और टेक्नोलॉजी के माधयम से समय के साथ साथ बदलाव भी किए गए है। आपको तो पता है कि हमारे देश में रोजाना हजारों लोग ट्रेन से सफर करते हैं लेकिन ट्रेन से जुड़ी हुई कुछ जानकारी और नियमों के बारे में लोगों को अभी कुछ खास नहीं पता है। नॉन स्टॉप ट्रेन में सफर करते समय आपने यह नोटिस किया होगा कि बड़े स्टेशन के आने से पहले ट्रेन स्लो हो जाती है पर आखिर ऐसा क्यों होता है ये सब नहीं जानते होंगे, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।  Source link -  Why non stop train slow before reach on railway platform (arthparkash.com)

4300 करोड़ रुपए के बहुचर्चित कर और कर्ज घोटाले में फंसी इंडियन टैक्नोमैक कंपनी की अगली नीलामी जून माह में

चित्र
  नाहन: प्रदेश में करीब 4300 करोड़ रुपए के बहुचर्चित कर और कर्ज घोटाले में फंसी इंडियन टैक्नोमैक कंपनी की अगली नीलामी जून माह में होगी। जिले के पांवटा साहिब के तहत जगतपुर में स्थित इंडियन टैक्नोमैक कंपनी परिसर में नीलामी की तारीख 27 जून निर्धारित की गई है। इससे पहले हाईकोर्ट के निर्देशों पर कंपनी के कुछ लॉट की नीलामी जनवरी माह में 6,36,23,651 रुपए में की गई थी। हाईकोर्ट की ओर से पुष्टि किए जाने के बाद सफल बोलीदाता ने 100 प्रतिशत अग्रिम भुगतान जमा किया। इसके बाद प्राधिकृत अधिकारी ने संपूर्ण राशि एफडीआर के रूप में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के नाम पर जमा करवा दी है। कंपनी के हदबस्त नंबरों के अनुसार जमीन के लॉट नंबर तय  हाईकोर्ट ने पूर्व के आदेश 18 दिसम्बर, 2022 के संदर्भ में कंपनी की शेष संपत्तियों की नीलामी करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी को निर्देश दिया है। उक्त आदेशों के अनुपालन में प्राधिकृत अधिकारी ने नीलामी के लिए 27 जून की तिथि निर्धारित की है। राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क विभाग दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र परवाणु के सह संयुक्त आयुक्त एवं प्राधिकृत अधिकारी जीडी ठाकुर ने बताया कि कंपनी के ह

प्रदेश में 4 दिन तक खराब रहेगा मौसम,26 अप्रैल को यैलो अलर्ट

चित्र
  शिमला:  राज्य में शनिवार को मौसम बेशक साफ रहा लेकिन बादलनुमा मौसम के चलते ठंडक बरकरार है। राजधानी शिमला सहित मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में ठंड बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों तक मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहने के आसार हैं, जबकि 24 अप्रैल की रात्रि से ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 26 अप्रैल को अंधड़ का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों में राज्य के निचले व मध्य इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा और ऊंचे क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्का हिमपात हुआ है। राज्य में 5 दिन बाद शनिवार को मौसम खुलने से प्रदेश के लोगों ने राहत की सांस ली है लेकिन उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में दुश्वारियां अभी भी बरकरार हैं। शनिवार को राजधानी शिमला में भी धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए रहे, जबकि कुल्लू व लाहौल-स्पीति के लोगों ने थोड़ी राहत पाई है।  2 हाईवे और 50 सड़कें बंद, 26 अप्रैल को यैलो अलर्ट  राज्य आपदा प्रबंधन के सुबह 10 बजे तक 2 हाईवे और 50 सड़कें, 77 बिजली ट्रांसफार्मर व 52 पेयजल योजनाएं बाधित रहीं। इनमें सबसे अधिक समस्या कुल्लू व लाहौल-स्पीति

250 से अधिक स्कूलों को अधूरी जानकारी देने पर शिक्षा विभाग का नोटिस

चित्र
  शिमला: मान्यता नवीनीकरण संबंधी फाइल में अधूरी जानकारी उपलब्ध करवाने पर 250 से अधिक स्कूलों को शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किए हैं। बीते दिन यह प्रक्रिया संपन्न हो गई है। हालांकि कई स्कूलों ने नोटिस मिलने के बाद संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाना शुरू कर दिए थे लेकिन कई स्कूलों ने अभी भी पूरी जानकारी नहीं दी, जिन्हें शिक्षा विभाग ने जल्द दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए कहा है ताकि मान्यता देने संबंधी प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा सके। इन स्कूलों द्वारा दी गई फाइल में अधिकतर के पास जेबीटी अध्यापकों की कमी पाई गई है। कई स्कूलों ने बिल्डिंग व फायर सर्टीफिकेट नहीं दिए थे।  500 से अधिक निजी स्कूलों नई मान्यता व मान्यता नवीनीकरण के लिए किया आवेदन जानकारी के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए 500 से अधिक निजी स्कूलों ने नई मान्यता व मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है लेकिन 250 से अधिक निजी स्कूलों द्वारा अधूरी जानकारी आवेदनों में दी गई है। किसी आवेदन में शिक्षकों की संख्या नहीं है तो किसी आवेदन में बिल्डिंग व फायर सर्टीफिकेट नहीं लगाया गया है। मान्यता प्राप्ति के लिए जरूरी और भी कई सर्टीफिक

विधायकों का फोन नहीं उठाया या संदेश को नजरअंदाज किया तो नपेंगे अफसर

चित्र
  Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा सदस्यों को उनके क्षेत्रों में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित नहीं किया जाता है और कई बार निमंत्रण पत्रों में उनका नाम अंकित नहीं होता है। कई बार निमंत्रण पत्र सदस्यों के पास समय पर नहीं पहुंचते। आमंत्रित करने पर सार्वजनिक समारोह में शामिल होते हैं और उनके बैठने की ठीक से व्यवस्था नहीं की जाती है।  विधायकों की ओर से जिला और राज्य के प्राधिकरणों को फोन से संपर्क करने पर उन्हें नजरअंदाज किया गया। यानी कार्यकारी पदाधिकारियों की ओर से उनकी कॉल नहीं उठाई गई। दूरभाष के माध्यम से किए गए संदेशों को नजरअंदाज किया गया तो इसकी जांच के लिए विधानसभा की एक कमेटी गठित की गई है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा सदस्यों के साथ सरकारी अधिकारियों और मीडिया कर्मियों की ओर से प्रोटोकॉल मानदंडों के उल्लंघन और अवमाननापूर्ण व्यवहार समिति का गठन किया गया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। यह कमेटी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए गठित की गई है। इसके सभापति अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया होंगे। सदस्य संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, राजस्व मंत

मृतक महिला की फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा की सरकारी धनराशि का गबन किया गया

चित्र
  हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के विकास खंड सलूणी की भडेला पंचायत में मनरेगा में फर्जीवाड़े के आरोप सही पाए गए हैं। शिकायत के आधार पर की गई जांच में सामने आया है कि एक मृतक महिला की फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा की सरकारी धनराशि का गबन किया गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर वीरवार को मामले की जांच के लिए पहुंचे पंचायत निरीक्षक और एसवीपीओ ने शिकायत को सही करार दिया है। अब जांच टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी। जांच के दौरान इस मामले के शिकायतकर्ता गुरचरण सिंह और ओम प्रकाश भी मौके पर ही मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी अनुसार विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत भड़ेला में एक महिला की वर्ष 2015 में मृत्यु हो गई थी। महिला की मौत के बावजूद वर्ष 2021 में मनरेगा के तहत उसकी फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धनराशि का गोलमाल किया गया। इसे लेकर गुरचरण सिंह और ओम प्रकाश ने जिला प्रशासन को शिकायत सौंपी। शिकायत में मनरेगा में हुए इस फर्जीवाडे की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने संबंधित विभागीय अधिकारी को जांच करने के निर्देश जारी किए। इसी कड

चमलोग गाँव में विजिलेंस ने गुप्त सूचना के आधार पर खेत में लगे हुए पकड़े अफीम के 648 पौधे

चित्र
  जिला बिलासपुर के चमलोग गाँव में विजिलेंस ने गुप्त सूचना के आधार पर खेत में लगे हुए पकड़े अफीम के 648 पौधे। सैक्शन 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार निरोधी थाना बिलासपुर में किया मामला दर्ज। एक स्थानीय व्यक्ति को किया गिरफ्तार। इस संदर्भ में बिलासपुर में तैनात विजिलेंस के एएसपी योगेश रोल्टा ने की पुष्टि l विजिलेंस की टीम ने बिलासपुर जिला के चलो गांव देवली पंचायत में खेत में लगे हुए 648 पौधे अफीम के पकडने में सफलता हासिल हुई है l विजिलेंस की टीम को अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती की जानकारी की सूचना मिली थी विजिलेंस ने एक टीम गठित कर चमलोग गांव में रेड की और बताए गए स्थान पर अफीम की खेती मिलने की पुष्टि हुई विजिलेंस ने वीरेंद्र कुमार निवासी चरणों की जमीन में यह पौधे मिले हैं टीम ने सारे मामले की छानबीन के लिए क्षेत्र के पटवारी को भी मौके पर बुलाया गया और जमीन की निशानदेही करवाई गई l जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम के समय पुलिस विजिलेंस की टीम ने बरमाणा क्षेत्र के चमलोग में दबिश दी आरोपित से विजिलेंस की टीम पूछताछ कर रही है पूछताछ के दौरान कई और साक्ष्य भी सामने आने

राष्ट्रपति ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए

चित्र
  शिमला: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित 26वें दीक्षांत समारोह में 10 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए।  राष्ट्रपति ने इस अवसर पर दीक्षांत समारोह को संबोधित भी किया और गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। दीक्षांत समारोह में 99 विद्यार्थियों को पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई, जिनमें 59 छात्राएं एवं 40 छात्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 111 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए, जिनमें 34 छात्र एवं 77 छात्राएं शामिल हैं। इससे पहले, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सभी उपाधिधारकों और स्वर्ण पदक विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपति की गरिमामयी उपस्थिति में इस दीक्षांत समारोह का आयोजन हम सबके लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि इस शिक्षण संस्थान में ज्ञान अर्जित करना विद्यार्थी जीवन का एक महत्वपूर्ण अवसर है और अब औपचारिक शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत वे इस ज्ञान को व्यावहारिक रूप से अपनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।  विश्वविद्यालय प्रशासन को बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा