संदेश

#headlines #todaysnews #newsreporter #updatenews #newstoday #newsoftheday #newsupdate #latestnews #dailynews #breakingnews लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अब कमलेश तिवारी की पत्नी किरन को मिली जान से मारने की धमकी, उर्दू में लिखा गया है पत्र

लखनऊ।  उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद देशभर में दहशत का माहौल है। ऐसे में अब कमलेश तिवारी की पत्नी किरन को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है। शुक्रवार को किरन को घर में ही एक पत्र के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। लखनऊ के खुर्शेदबाग में उनके घर के कमरे में एक पत्र मिला जिसमें उर्दू में लिखा था। जानकारी करने पर पता चला कि ये जान से मारने की धमकी थी। इसके बाद किरन तिवारी की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। हालांकि उन्हें पहले से ही सुरक्षा मिली थी जिसे अब बढ़ाया गया है। गौरतलब हो कि खुर्शेदबाग में तीन साल पहले 18 अक्टूबर 2019 में किरन तिवारी के पति हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की घर में घुसकर हत्या कर दी गयी थी। अब कमलेश तिवारी की पत्नी किरन तिवारी को धमकी मिल रही है। उनके कमरे में उन्हें एक उर्दू में लिखा पत्र मिलीष इस पत्र को ट्रांसलेट करवाया गया तो इसमें लिखा मिला जहां तुम्हारे पति को भेजा गया है वहीं तुम्हे भी पहुंचा देंगे। इसके बाद किरन तिवारी और उनके बच्चे दहशत में हैं। 24 घंटे मुस्तैदी के साथ उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। पत्र के बारे में जानकारी मिली है कि वो उर्दू में लिखा था। पत्र

अगर ये इन चीजों का करेंगे सेवन तो हो सकते हैं गंजे, जानिए पूरी खबर

  बारिश के सीज़न में तो बाल झड़ते ही हैं...ये बात अक्सर ही सुनने को मिल जाती है लेकिन बाल झड़ने के लिए पूरी तरह से मानसून सीज़न को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं, इसके पीछे और भी कई वजहें हो सकती हैं जिनमें से एक है आपका खानपान। बहुत ज्यादा शुगर प्रोडक्ट्स, प्रोसेस्ड फूड और ऑयली आइटम्स बालों के तेजी से गिरने की वजह बन सकते हैं। मीठी चीज़ें चीनी स्कैल्प पर रहने वाले बैक्टीरिया का एक तरह से फूड है, जिससे सूजन, संक्रमण, डैंड्रफ, ब्रेकआउट और स्किन की और भी दूसरी समस्याएं हो सकती हैं। ज्यादा चीनी के सेवन से आपके बालों को कमजोर होने लगते हैं और तेजी से गिरने लगते हैं।  प्रोसेस्ड फूड प्रोसेस्ड फूड में कई तरह के प्रिर्जर्वेटिव्स और आर्टिफिशियल चीज़ें मिली होती हैं, जो बालों को कमजोर करने का काम करते हैं। इसके अलावा इनमें नमक और सैचुरेटेड फैट (संतृप्त वसा) भी उच्च मात्रा में होते हैं। तो प्रोसेस्ड फूड को जितना हो सके अवॉयड करें। इनकी जगह ताजे फल और सब्जियों को अपनी डाइट में जगह दें क्योंकि इनमें पाया जाने वाला फाइबर बालों को मजबूत बनाता है। एल्कोहल एल्कोहल बालों के रोम को ड्राय कर देता है जिससे वे क

लुधियाना के दो टैक्सी चालक 20.80 किलो आई.सी.ई. समेत काबू

चंडीगढ़/लुधियाना, 28 जून: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा ड्रग माफिया के खि़लाफ़ शुरु की गई जंग के अंतर्गत पंजाब पुलिस की विशेष टास्क फोर्स (एस.टी.एफ.) ने लुधियाना से 20.80 किलोग्राम एमफेटामाइन या क्रिस्टल मैथ, जिसको आई.सी.ई. के नाम से जाना जाता है, बरामद करके दो नशा-तस्करों को गिरफ़्तार किया है। यह जानकारी आज यहाँ इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) एसटीएफ गुरिन्दर सिंह ढिल्लों ने दी। उपरोक्त कार्यवाही एआईजी स्नेहदीप शर्मा के नेतृत्व में एसटीएफ लुधियाना की टीमों द्वारा की गई।   पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ बॉबी (40) निवासी गाँव सनेत, लुधियाना और अर्जुन (26) निवासी अम्बेडकर नगर लुधियाना के रूप में हुई है। दोनों लुधियाना में टैक्सी चालक हैं। पुलिस ने मुख्य सप्लायर विशाल उर्फ विनय निवासी लेबर कॉलोनी लुधियाना के खि़लाफ़ भी मामला दर्ज किया है।   इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए आईजीपी गुरिन्दर सिंह ढिल्लों ने बताया कि हरप्रीत और अर्जुन द्वारा अपने मोटरसाईकल हौंडा ड्रीम ( पीबी 10 ईयू 6811) पर बीआरएस नगर लुधियाना के टी-प्वाइंट में आईसीई की सप्लाई देने सम

दुनिया के शीर्ष शोधकर्ताओं की सूची में बीएस रेड्डी नामांकित

विजयवाडा (आंध्र प्रदेश)  वाईएसआर कडपा जिले में शासकीय कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. बुसिरेड्डी सुधाकर रेड्डी ( बी एस रेड्डी) को ग्लोबल एडी ( अल्फेर डोगर ) साइंटिफिक इंडेक्स के अनुसार विश्व वैज्ञानिकों की प्रतिष्ठित सूची में चयनित किया गया है ।       कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जी. रवींद्रनाथ और फैकल्टी ने उन्हें इस उपलब्धि पर अभिनंदन व्यक्त किया यह उपलब्धि आंध्र प्रदेश के लिए ही नहीं यह पूरे भारतवर्ष के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है कहा। प्रोफेसर बुसिरेड्डी को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके सर्वश्रेष्ठ शोध के लिए इस साइंटिफिक इंडेक्स रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष शोधकर्ताओं की सूची में नामांकित किया गया है। उनकी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 19,034वें  एशिया में 4,302वें राष्ट्रीय स्तर पर 972वें और कॉलेज के लिहाज से पहले स्थान पर हैं। रैंकिंग एससीआई के शोध पत्रों स्कोपस के एच-इंडेक्स आई-10 इंडेक्स उद्धरण ओआरसीआईडी वेब ऑफ साइंस एजुकेशन और गूगल स्कॉलर डेटाबेस पर आधारित हैं। डॉ. बुसिरेड्डी सुधाकर रेड्डी वाईएसआर कडपा जिले के चिंताकॉमादीन मंडल के गुडावंदलापल्ले गांव से हैं।

शिंदे ने ठोका शिवसेना पर दावा, कहा- हम भी हैं शिवसैनिक 

महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार पर संकट के बाद गहराते जा रहे हैं। राज्य की सियासत में हलचल तेज होती नजर आ रही है। गुवाहाटी के होटल में मौजूद शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे मंगलवार को मीडिया के सामने आए। वहां उन्होंने कहा-हम शिवसेना में ही हैं। हम हिंदुत्व का मुद्दा आगे ले जा रहे हैं। शिंदे ने जल्द मुंबई जाने की बात भी कही। उन्होंने एक बार फिर शिवसेना पर दावा ठोका और कहा कि उनके साथ 50 विधायक हैं। इधर, भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मंगलवार को करीब 2 बजे चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंचे। बताया जा रहा है कि वे सरकार बनाने की संभावनाओं पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे। चर्चा यह भी है कि शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे भी आज ही दिल्ली जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, शिंदे गुट और भाजपा के बीच सरकार बनाने पर मंथन भी चल रहा है। भाजपा ने शिंदे गुट को 8 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्रियों का ऑफर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी सीएम के लिए एकनाथ शिंदे का नाम रखा गया है। गुलाबराव पाटिल, संभुराज देशाई, संजय शिरसाट, दीपक केसर

सामंथा रुथ प्रभु ने जीता सलमान खान का दिल, 'पुष्पा' के सॉन्ग 'ऊ अंटावा' से इंस्पायर हुए अभिनेता

सलमान खान इस समय हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म ' कभी ईद कभी दिवाली ' की शूटिंग कर रहे हैं. साउथ में लंबे समय से शूटिंग कर रहे सलमान को लगता है साउथ की फिल्मों और गानों से काफी लगाव हो गया है. हाल में एक अवार्ड फंक्शन के दौरान जब सलमान से उनके फेवरेट गाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सुपरहिट फिल्म पुष्पा के एक गाने का जिक्र किया. सलमान को भी पुष्पा फिल्म का ये गाना खूब पसंद आता है, जो इस समय हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है. इस गाने में अल्लू अर्जुन और समांथा रुथ प्रभु नजर आए थे. आइफा अवार्ड के लिए पहुंचे सलमान खान से जब पूछा गया कि पिछले साल की कोई ऐसी फिल्म या कोई ऐसा गाना जिसने सलमान खान को इंस्पायर किया है या बहुत पसंद आया है, तो सलमान ने हंसते हुए एक गाना गुनगुनाया. सलमान ने अपने ही स्टाइल में फिल्म पुष्पा का सॉन्ग 'ऊ अंटावा' गुनगुनाया. बता दें कि ये गाना बेहद पॉपुलर हुआ है और हर जगह लोग इस गाने को पसंद कर रहे हैं. बता दें कि अपनी कभी ईद कभी दिवाली के शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद पहुंचे सलमान खान को फिल्म 'आरआरआर' स्टार राम चरण ने अपने घर पर आमंत्रित

2030 तक देश के 2.35 करोड़ लोग गिग वर्क से जुड़ करेंगे जीवनयापन, नीति आयोग का दावा

नई दिल्ली।  देश के सर्विस सेक्टर में अस्थाई तौर पर काम करने वाले डिलीवरी ब्वाय, प्लेटफार्म वर्कर्स या ठेके पर काम करने वाले दूसरे सभी कामगारों की स्थिति पर सरकार का ध्यान गया है। नीति आयोग की तरफ से तैयार रिपोर्ट में सरकार को सुझाव दिया गया है कि सभी तरह के गिग वर्कर्स को समाजिक सुरक्षा जैसे पेड लीव, बीमा होने वाले छुट्टी, बीमा, सेवानिवृत्ति के बाद के लाभ जैसी सुविधाएं देने की व्यवस्था की जाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले आठ-नौ वर्षं में देश में सृजित कुल रोजगार का 4.1 प्रतिशत इस तरह के अस्थाई कामगारों का ही होगा। सेवा क्षेत्र में अस्थाई तौर पर काम करने वाले वर्कर्स की स्थिति पर नीति आयोग की रिपोर्ट आयोग ने कामगारों को पेड लीव, बीमा, सेवानिवृत्ति के बाद के लाभ जैसी सुविधाएं देने की सिफारिश की जानकारों की मानें तो यदि ये सिफारिशें लागू हो जाती हैं तो सर्विस सेक्‍टर की पूरी तस्‍वीर ही बदल जाएगी आठ से नौ वर्षं में देश में सृजित कुल रोजगार का 4.1 प्रतिशत इस तरह के अस्थाई कामगारों का होगा दुनिया में तेजी से ग्रो कर रहा सर्विस सेक्टर रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में जिस तरह से इकोनमी में

Blog Structure for SEO: 8 Tips for Bettering Your Blog's SEO

  Search engine optimization (SEO) is an excellent way to improve the structure of your blog . You may use SEO to assist your blog acquire greater visibility in search results and attract significant visitors to your website , which will help you build your business . These recommendations for enhancing blog structure for SEO can be found on this page . 1.     Look for long-tail keywords and use them in your blog post When you use keywords in your blog entries , you are assisting search engines such as Google in determining the context of your website . When Google crawls your page , it picks up on these keywords and helps your page show up in searches for those terms . Conduct keyword research to locate relevant keywords . Determine one major keyword to focus on for your blog post while conducting keyword research for blog posts . Then , find two to three relevant keywords with simila r search intent and in