अगर आम जनमानस की आवाज उठाना गुनाह है ,तो वह यह गुनाह वार वार करेगें ...सतपाल रायजादा
अगर आम जनमानस की आवाज उठाना गुनाह है ,तो वह यह गुनाह वार वार करेगें ...सतपाल रायजादा :ऊना सदर से काग्रेंस के युवा तुर्क विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि अगर आम जनमानस की आवाज को उठाना गुनाह है तो वह यह गुनाह वार वार करेगें ।
सरकार विपक्ष की आवाज को दवाना चाहती है , पर सरकार यह सुन ले विपक्ष की आवाज कभी भी दवाई नहीं जा सकती है ।सदर विधानसभा के लोगो की वह आवाज वन कर सरकार के वहरे हो चुके कानों तक पहुँचाने का काम करते रहेगें ,वेशक उनका सर ही कलम कयों न कर दिया जाए । अपने तल्ख लहजे में मिडिया से वतियाते उनहोंने कहा कि जिला प्रशासन भाजपा के एजेंट वन के काम कर रहा है जो कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बेहद ही हानिकारक है, कहां की एक महिला को न्याय पाने के लिए कोर्ट की शरण में जाना पड़ रहा है जोकि बड़े ही दुख का विषय है उन्होंने कहा कि यह महिला बार-बार पुलिस से न्याय की गुहार लगा लगाने के लिए पुलिस प्रशासन के दरवाजे खटखटाती रही ,
सरकार विपक्ष की आवाज को दवाना चाहती है , पर सरकार यह सुन ले विपक्ष की आवाज कभी भी दवाई नहीं जा सकती है ।सदर विधानसभा के लोगो की वह आवाज वन कर सरकार के वहरे हो चुके कानों तक पहुँचाने का काम करते रहेगें ,वेशक उनका सर ही कलम कयों न कर दिया जाए । अपने तल्ख लहजे में मिडिया से वतियाते उनहोंने कहा कि जिला प्रशासन भाजपा के एजेंट वन के काम कर रहा है जो कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बेहद ही हानिकारक है, कहां की एक महिला को न्याय पाने के लिए कोर्ट की शरण में जाना पड़ रहा है जोकि बड़े ही दुख का विषय है उन्होंने कहा कि यह महिला बार-बार पुलिस से न्याय की गुहार लगा लगाने के लिए पुलिस प्रशासन के दरवाजे खटखटाती रही ,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें