अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले लाल कटोरा स्टेडियम में ऐतिहासिक सम्मेलन आयोजित हुआ

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले लाल कटोरा स्टेडियम में ऐतिहासिक सम्मेलन आयोजित करने वैश्य समाज ने अपनी ताकत का एहसास करवाया इसी के दम पर वैश्य समुदाय सभी राजनीतिक दलों से राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने की मांग करेगा।

कहने को तो सम्मेलन पूरे देश का था परंतु दिल्ली और आसपास के स्थित हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 75 जिलों को फोकस करके  किए गए इस सम्मेलन में तालकटोरा स्टेडियम तो खचाखच भरा ही था, स्टेडियम के बाहर भी इतनी ही संख्या में लोग अंत तक उपस्थित रहे। 45 डिग्री तापमान की गर्मी में वैश्य समाज के लोगों का हुजूम इसका होना साबित करता है कि अपनी उपेक्षा से आहत वैश्य समाज चुप बैठने वाला नहीं है। पहली बार देखने को मिला कि वैश्य समुदाय की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने-अपने राज्यों के परिधानों में आई महिलाओं का अलग ही नजारा था।

 मंच पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आप पार्टी के तमाम नेता उपस्थित थे और सभी के भाषणों का         लबोलाब यही था कि अब वक्त आ गया है कि वैश्य समाज को राजनीति में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि देश में सुसासित व्यवस्था लागू हो सके। वैश्य समाज के गरीब परिवारों को गले लगाकर उनकी हर क्षेत्र में मदद का आह्वान किया गया।
        सम्मेलन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन की अगुवाई में भारी संख्या में पहुंचकर हरियाणा के वैश्य बंधुओं ने स्वर्गीय बनारसी दास गुप्ता के संकल्पों को पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। निश्चित तौर पर सम्मेलन की कामयाबी आयोजकों में उत्साह का संचार कर के गई है और भविष्य में इस तरह के सम्मेलन सभी राज्यों में आयोजित किए जायेंगे।
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

1 अप्रैल से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर, जानिए पूरी खबर

Mulayam Singh Yadav Life Journey