सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब इस गैंग ने पंजाब के इस मशहूर सिंगर को दी सरेआम धमकी, देखें फेसबुक पर क्या-क्या लिखा?
गौंडर एंड ब्रदर्स गैंग ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा, ‘‘सत श्री अकाल सभी वीरों और बहनों को, मैं उम्मीद करता हूं आप सभी ठीक होंगे। जो हुआ, वह बहुत शर्मनाक हुआ। यह जो सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर लारेंस बिशनोई और गोल्डी बराड़ द्वारा ज़िम्मेदारी उठाई जा रही है, यह हत्या सिर्फ़ पैसों के लिए हुई है और हत्या करवाने वाला कोई और नहीं मनकीरत औलख है|
गौंडर एंड ब्रदर्स गैंग ने फेसबुक पर आगे लिखा कि मनकीरत औलख सिंगरों की निजी जानकारी लारेंस बिशनोई और गोल्डी बराड़ के पास शेयर करता है| हर सिंगर से लारेंस बिशनोई और गोल्डी बराड़ को पैसे जाते हैं| मनकीरत औलख की सुरक्षा क्य़ों नहीं वापिस ली गई? बात सोचने वाली है, शर्म करो कुछ पैसों के पीछे एक मां का हीरे जैसा बेटा खो गया|
वहीं, गौंडर एंड ब्रदर्स गैंग ने पोस्ट में आगे लिखा है, ‘‘बाकी तू अब इंतज़ार कर, तेरे बाहर रहते गोल्डी का और तेरा इंतजाम पक्का करना है, ऐसा कील ठोकेंगे कि ऐसी हरकत करते समय 100 बार सोचना पड़ेगा। बाकी हमारी विनती है कि जांच ज़रूर हो, अगर हमने कुछ किया तो फिर सबको पता क्या होना... सिद्धू मूसेवाला से हमारा निजी कोई संबंध नहीं है, न ही वो हमारे गैंग से जुड़ा हुआ था, ऐसी घटिया बातें न हों, यह सब झूठ है। कोई न बाकी जल्दी मुलाकात होगी। इन्तजार करो और फिर देखो|
मनकीरत औलख पहले से ही निशाने पर ....
बतादें कि, अभी हाल में बंबीहा गैंग की तरफ से मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी मिली थी| बंबीहा गैंग की तरफ से कहा गया था कि किसी भी वक्त मनकीरत औलख पर गोली चलाई जा सकती है| इसके बाद से मनकीरत औलख की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी|
बतादें कि, सिंगर मनकीरत औलख (उम्र करीब 31 साल) पंजाब सिंगरों की टॉप लिस्ट में शामिल हैं| मनकीरत के गाने आते ही हिट हो जाते हैं| यूथ में मनकीरत औलख का गानों की काफी डिमांड है| आपको शायद पता न हो लेकिन आपको बतादें कि, मनकीरत मूल रूप से हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव बहबलपुर के रहने वाले हैं। मनकीरत को मनी नाम से बुलाया जाता है| मनकीरत की गायकी के अलावा कबड्डी और पहलवानी में भी रुचि है|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें