पटियाला से चौकाने वाला रिजल्ट: ये हार अमरिंदर के लिए सदमे से कम नहीं! आज लगा कैप्टन को बड़ा धक्का
Patiala Election Result 2022 : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव- 2022 का रिजल्ट सामने आ रहा है और इस रिजल्ट को देखते हुए अगर बात पंजाब की करें तो यहां आम आदमी पार्टी की सूनामी में यहां के तमाम राजनीतिक दिग्गज हवा हो गए हैं| जहां इन्हीं तमाम राजनीतिक दिग्गजों में कैप्टन अमरिंदर सिंह पर नजर डालते हैं| जो कि बेहद चर्चित पटियाला सीट से चुनाव लड़े थे और उम्मीद कर रहे थे कि इस बार भी रिजल्ट वही होगा जो पिछले चुनावों से होता रहा है| लेकिन कैप्टन की किस्मत इस बार कुछ और ही मंजूर किये बैठी थी| किस्मत ने कैप्टन को बड़ा धक्का दिया और वह अबकी बार पटियाला सीट हार गए|
ढह गई कैप्टन की वो विश्वास भरी उम्मीद....
बतादें कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट को अपने लिए जीत की सीट मानते आ रहे थे| और मानते भी क्यों न क्योंकि इस सीट ने उन्हें चार बार लगातर विधायक जो बनाया| इसीलिए जब कैप्टन कांग्रेस से अलग हुए तो वह अपनी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ पटियाला से इस चुनाव में उतरे और सोच रहे थे कि जीत ही जायेंगे लेकिन पटियाला की जनता ने कैप्टन को इस बार तरजीह नहीं दी| उन्हें नकार दिया| फिलहाल, जिस सीट से कैप्टन जीते और आज उससे हार जाना, यह सब कैप्टन के लिए किसी सदमे से कम नहीं है|
अजीत पाल सिंह कोहली से मिली करारी हार ....
बतादें कि, आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली ने कैप्टन अमरिंदर को करारी हार दी है| अजीत पाल सिंह कोहली ने जहां 48104 वोट हासिल किये तो वहीं कैप्टन 28231 वोट ही हासिल कर पाए और इस तरह से 19873 वोटों के बड़े अंतराल से वह हार गए| फिलहाल, कैप्टन ने अपनी हार और पार्टी की हार पर ट्वीट करते हुए कहा - मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं। आम आदमी पार्टी और भगवंत मान को शुभकामनाएं......
2017 की चुनावी तस्वीर ...
कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से लगातार 2002, 2007, 2012 और 2017 में चार बार विधायक बने। अमरिंदर सिंह 2017 के विधानसभा चुनाव में भारी वोटों से जीते थे। उन्होंने
आम आदमी पार्टी के डॉ. बलबीर सिंह को 52407 मतों के अंतर से हराया था। कैप्टन को 72,586 वोट मिले थे। जबकि बलवीर सिंह को महज 20,179 वोट ही मिले थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें