बारिश की बूंदों से तर-बतर हुआ चंडीगढ़: काले बादलों ने सुबह रात कर दी! गर्मी से राहत के साथ बदलते मौसम की ये तस्वीरें दे रहीं नजारा

Chandigarh Baarishचंडीगढ़ में भीषण गर्मी से जूझते हुए लोगों को उस वक्त राहत मिली जब बुधवार सुबह-सुबह अचानक से मौसम ने करवट ली और ठंडी हवा के साथ बारिश की झड़ी लगा दी| वहीं, शहर में बदलते मौसन का अंदाज बेहद सुहावना लगा| मौसम बदलने से सुबह नजारा कुछ ऐसा था कि मानो आसमान में छाए काले बादलों ने जैसे रात कर दी हो| कई लोग बारिश की बूंदों में भीगते नजर आये जो कि गर्मी से निजात देती इस बारिश का लुत्फ ले रहे थे|

खैर, इस दौरान सुबह काम पर निकलने वाले लोगों को खासी मुसीबत का समाना करना पड़ा| बतादें कि, चंडीगढ़ में गर्मी ने जीना दुष्भार कर दिया था| यहां पिछले कुछ दिनों से गर्मी का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ था और लोग बेचैनी भरी गर्मी और पसीने से तर-बतर हुए जा रहे थे| अब बारिश के साथ तापमान में गिरावट आएगी|

ध्यान रहे कि, बीते कल ही हमने आपको एक रिपोर्ट दिखाई थी| जिसमें मौसम विभाग (IMD)  के अनुसार बताया गया था  29-30 जून के बीच या 1 जुलाई के आस-पास राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में मॉनसून आने की संभवाना है| इन हिस्सों में किसी भी वक्त रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Peel off mask side effects

Ghulam Nabi Azad Quits Congress

live hindi news headlines