चंडीगढ़, 29 सितम्बर (Punjab Police Arrested The Shooter Who Shot Dead):- पंजाब पुलिस ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर गैंगस्टरों के विरुद्ध शुरु की जंग में बड़ी सफलता हासिल करते हुये जम्मू से दविन्दर बम्बीहा गैंग के वांछित शूटर नीरज चसका को सौपू (ऐसओपीयू) के प्रधान गुरलाल बराड़ के सनसनीखेज़ कत्ल समेत कई कत्लों में शामिल होने के दोष के तहत गिरफ़्तार कर लिया है। यह जानकारी आज यहाँ डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी।
गुरलाल बराड़, जो कैनेडा आधारित गैंगस्टर गोलडी बराड़ का नज़दीकी रिश्तेदार था, के कत्ल के कारण दविन्दर बम्बीहा गैंग और लारेंस बिशनोयी गैंग के दरमियान आपसी दुश्मनी शुरू हो गई थी, जिसके नतीजे के तौर पर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ( एनसीआर) दिल्ली में कत्ल की चरणबद्ध ढंग से घटनाएँ घटीं। गुरलाल बराड़ की अक्तूबर 2020 में चंडीगढ़ में एक नाइट क्लब के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
गिरफ़्तार किया गया गैंगस्टर नीरज उर्फ चसका फरीदकोट के जैतो का रहने वाला है और बम्बीहा गैंग का मुख्य शूटर है, जो विदेश में रहते वांटेड गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटिआल के इशारे पर काम कर रहा है। सितम्बर 2016 में गैंगस्टर दविन्दर बम्बीहा को पंजाब पुलिस की तरफ से मारे जाने के बाद पटिआल बम्बीहा गैंग का मुख्य हैंडलर है। नीरज 2019 से फऱार था।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ख़ुफिय़ा जानकारी मिलने के उपरांत की गई कार्यवाही के दौरान, पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीऐफ) की टीम ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ तालमेल करके नीरज उर्फ चसका को जम्मू के सांबा जि़ला से गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्ज़े में से .30 बोर और .32 बोर के दो विदेशी पिस्तौलें समेत 17 जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं।
उन्होंने बताया कि गुरलाल के कत्ल के इलावा नीरज अगस्त 2019 में फिऱोज़पुर जेल में बंद अमना जैतो के निर्देशों पर फरीदकोट जिले के कस्बा जैतो में कत्ल हुए कबड्डी खिलाड़ी मनी के कत्ल समेत कम से कम
चार और कत्ल में प्रत्यक्ष तौर पर शामिल रहा है। इसके साथ ही उसका नाम मार्च 2021 में अम्बाला में प्रदीप उर्फ पंजा और राहुल की हत्या के दोहरे कत्ल केस के साथ भी जुड़ा हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें