PM Modi News: अपने ही नेताओं को पीएम मोदी की खरी-खरी, देखें कैसे दे डाली चेतावनी
पीएम मोदी ने अपने नेताओं को साफ-साफ लहजे में कहा कि बीजेपी के अंदर परिवारवाद और वंशवाद के चलते टिकट नहीं दिया जाएगा| पीएम ने कहा कि अगर किसी नेता के किसी अपने का टिकट कटा या कटता है तो वो समझ ले कि मैंने ही काटा है| मेरे कहने पर ही टिकट काटा गया है| यह मेरी जिम्मेदारी है और यह जिम्मेदारी ऐसी ही जारी रहेगी|
बीजेपी में जगह नहीं, अन्य पार्टियों में है ...
पीएम मोदी ने कहा कि मैं हर भाजपा नेता को संदेश, नसीहत या चेतावनी देना चाहता हूं कि पार्टी में पारिवारिक राजनीति की अनुमति नहीं होगी| बीजेपी के अंदर परिवारवाद और वंशवाद के लिए कोई जगह नहीं है| यह सब अन्य पार्टियों में है और अन्य पार्टियों में वंशवाद की राजनीति के खिलाफ़ हम लड़ेंगे| पीएम मोदी ने कहा कि मैं सराहना करता हूं कि परिवारवाद के खिलाफ बीजेपी आगे बढ़ रही है|
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ: https://www.arthparkash.com/pm-narendra-modi-in-bjp-parliamentary-party-meet
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें