भगवंत मान सरकार में सस्पेंड करने का सिलसिला जारी: पंजाब में अब यह अफसर हुआ सस्पेंड, जानिए कहां, किसपर और क्यों हुई कार्रवाई?

Punjab News : पंजाब में जबसे आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार आई है तबसे कुछ ही दिनों के भीतर कई अधिकारी -कर्मचारी सस्पेंड हो चुके हैं| यहां तक की सरकार के एक मंत्री पर ही गाज गिर गई| बरहाल, इस कड़ी में अब पंजाब का एक और अफसर सस्पेंड हुआ है| अब भगवंत मान सरकार की बड़ी कार्रवाई बठिंडा RTO पर हुई है| बठिंडा RTO को सस्पेंड कर दिया गया है|

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर दिखे एक्शन में...

बतादें कि, परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बठिंडा RTO का सस्पेंशन आर्डर जारी किया| मिली जानकारी के अनुसार, भुल्लर ने बठिंडा RTO पर निजी बस ऑपरेटर्स को मंजूरी से ज्यादा परमिट देने के आरोप पर नाराजगी दिखाई और सस्पेंड कर दिया|

बीते कल भी दिखा था मान सरकार का बड़ा एक्शन ....

बतादें कि, बीते कल भी मान सरकार का बड़ा एक्शन दिखा था| फरीदकोट जेल के सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया गया था| जेल के अंदर से कैदी ने मोबाइल से वीडियो बनाई थी जो कि वायरल हुई| जिसके बाद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की गई थी|

सीएम मान ने पहले ही कह रखी है यह बात ....

बतादें कि, पंजाब की सत्ता में आने के बाद सीएम भगवंत मान ने भ्रष्टाचारी पर नकेल कसनी शुरू कर दी है| सीएम मान बार-बार यह ऐलान करते नजर आ रहे हैं कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दास्त नहीं किया जायेगा|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

1 अप्रैल से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर, जानिए पूरी खबर

Mulayam Singh Yadav Life Journey