राजस्थान व बैंगलोर के बीच टक्कर, जो जीता वो फाइनल में
एक टीम तूफान है तो दूसरा आंधी. एक धुआंधार खेलती है तो दूसरी उतनी ही जबरदस्त और शानदार. हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2022 के क्वालिफायर टू में भिड़ने वाली राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) की. दोनों टीमों में दम है इसलिए कहना मुश्किल है कि शुक्रवार की शाम किसकी होगी? अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) की पिच पर किस टीम का जलवा दिखेगा. 27 मई को फाइनल के टिकट पर कौन सी टीम अपना दावा ठोकेगी. ग्रुप स्टेज पर दोनों टीमों ने जो किया उसे अब भूल जाईए. ये टीमें अब प्लेऑफ में हैं. क्वालिफायर टू (Qualifier 2) खेलने वाली है, जहां से सीधे फाइनल का रास्ता बनता है. उस रास्ते पर बैंगलोर बढ़ेगी या राजस्थान ये मैदान पर इन दो टीमों के बीच होने वाली टक्कर के 3 घंटे तय करेंगे.
ग्रुप स्टेज के लिहाज से देखेंगे तो RCB किस्मत के भरोसे प्लेऑफ में पहुंची थी. लेकिन, जिस तरह से उसने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को चित किया, उससे साफ जाहिर होता है कि राजस्थान के लिए चुनौती आसान नहीं होगी. राजस्थान की टीम को क्वालिफायर वन में गुजरात टाइटंस ने हराया था. दो टीमों के बीच हार और जीत से घटे और बढ़े मनोबल का भी असर दिख सकता है.
राजस्थान और बैंगलोर में तगड़ी फाइट होगी- अजहर
लेकिन, चूंकि क्वालिफायर टू ऐसा मुकाबला है, जिसमें दबाव को झेलना अहम हो जाता है. जो टीम ये काम बेहतर तरीके से करेगी वो जीत को गले लगाती दिख सकती है. आंकड़ों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स पर हल्का भारी दिखता है. दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ IPL की पिच पर अब तक 24 मैच खेले हैं, जिसमें 13 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीते हैं तो 11 राजस्थान रॉयल्स ने. संभवत: इसी आंकड़े को देख भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कहा होगा, ये एक तगड़ा मैच होगा.
दिखाओ दम, रखो फाइनल में कदम
IPL 2022 के ग्रुप स्टेज पर राजस्थान और बैंगलोर की टीमें 2 बार भिड़ीं और दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबले जीते. पिछले 5 मुकाबलों में हालांकि राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा कमजोर दिखता है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यहां 4-1 से आगे हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर इससे पहले ये दोनों टीमें 1 बार भिड़ी हैं और वो मुकाबला भी RCB के नाम रहा था. कुल मिलाकर आंकड़े तो RCB को हावी बताते हैं. लेकिन क्रिकेट में हर मुकाबला नया होता है. और, उस दिन जिसका दम दिखेगा वही फाइनल में कदम रखेगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें