Congress मुझे पार्टी से निकाल दे... हरीश रावत ऐसा क्यों बोल रहे हैं? देखें
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 में कांग्रेस की करारी हार हुई है| भाजपा यहां एक बार फिर सरकार बनाने में सफल रही है| उधर, जब उत्तराखंड में कांग्रेस हार गई है तो लगता है कि हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ गईं हैं| उनपर सवाल उठ रहे हैं| क्योंकि उत्तराखंड के इस चुनाव की देखरेख रावत ही कर रहे थे| वहीं, इसके साथ ही हरीश रावत पर पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप भी लग रहा है| जिसका जिक्र आज उन्होंने गहरी पीड़ा के साथ अपने ट्विटर अकॉउंट पर किया है| रावत ने कांग्रेस से उन्हें पार्टी से निकाल देने तक की बात कह डाली है| रावत ने कहा कि पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो और उस व्यक्ति द्वारा लगाए गए आरोप को एक अत्यधिक महत्वपूर्ण पद पर विद्यमान व्यक्ति व उसके समर्थकों द्वारा प्रचारित-प्रसारित करवाया जा रहा हो, तो यह आरोप और भी गंभीर हो जाता है| रावत ने कहा कि य...