दर्दनाक: न देख पाए होली, हरियाणा में भीषण हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत
Accident in Haryana : होली के मौके पर हरियाणा से एक भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है| मंगलवार सुबह प्रदेश के पानीपत जिले में यह भीषण हादसा हुआ| बताया जाता है कि इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई| हादसे में मारे गए यह तीन लोग एक ही परिवार से ताल्लुक रखते थे| इसके अलावा इस हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं|
फिलहाल, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत लोगों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा| पुलिस हादसे में आगे की कार्रवाई कर रही है|
ट्रैक्टर ट्राली और वैन में हुई टक्कर....
मिली जानकारी के अनुसार, इको वैन में सवार कई लोग खाटू श्याम के दर्शन करके वापस लौट रहे थे| इन्हें जींद जाना था| लेकिन भगवान ने इनके लिए कुछ और मंजूर कर रखा था| इको वैन की बीच रास्ते में ही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से भीषण टक्कर हो गई| जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई| जबकि अन्य घायल हो गए|
For more info visit our Website: https://www.arthparkash.com/haryana-panipat-accident-many-deaths
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें