दर्दनाक: न देख पाए होली, हरियाणा में भीषण हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत


Accident in Haryana : होली के मौके पर हरियाणा से एक भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है| मंगलवार सुबह प्रदेश के पानीपत जिले में यह भीषण हादसा हुआ| बताया जाता है कि इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई| हादसे में मारे गए यह तीन लोग एक ही परिवार से ताल्लुक रखते थे| इसके अलावा इस हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं|

फिलहाल, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत लोगों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा| पुलिस हादसे में आगे की कार्रवाई कर रही है|

ट्रैक्टर ट्राली और वैन में हुई टक्कर....

मिली जानकारी के अनुसार, इको वैन में सवार कई लोग खाटू श्याम के दर्शन करके वापस लौट रहे थे| इन्हें जींद जाना था| लेकिन भगवान ने इनके लिए कुछ और मंजूर कर रखा था| इको वैन की बीच रास्ते में ही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से भीषण टक्कर हो गई| जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई| जबकि अन्य घायल हो गए|

For more info visit our Websitehttps://www.arthparkash.com/haryana-panipat-accident-many-deaths


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

अगर आम जनमानस की आवाज उठाना गुनाह है ,तो वह यह गुनाह वार वार करेगें ...सतपाल रायजादा

हरियाणा में दो जिलों के पुलिस कप्तान समेत बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारी तब्दील