चंडीगढ़ हत्याकांड: रंजिश में कर दी मनीमाजरा के सूरज की हत्या, मुख्य आरोपी को पुलिस ने यूं पकड़ा
चंडीगढ़ के मनीमाजरा में रहने वाले सूरज की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है| हत्या का मुख्य आरोपी चंडीगढ़ पुलिस के हाथ लग गया है| पुलिस ने मनीमाजरा एरिया से ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है| जिसकी पहचान कुणाल के रूप में हुई है। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी कुणाल को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया| जहां से पुलिस को कुणाल की एक दिन रिमांड मिली है| रिमांड के दौरान पुलिस मामले में फरार चल रहे कुणाल के दो और साथी आरोपियों के बारे में पूछताछ करेगी| बतादें कि, पुलिस ने मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर रखा है| जिसकी पहचान योगेश के रूप में हुई है| पुलिस ने यूं पकड़ा.... जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी कुणाल की तलाश में जुटी थाना मनीमाजरा पुलिस को बुधवार देर रात सूचना मिली कि कुणाल मनीमाजरा एरिया में ही मौजूद है| इस सूचना के बाद पुलिस ने मामले में गंभीरता से कदम उठाया| थाना मनीमाजरा प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह की सुपरविजन में एक टीम का गठन हुआ और सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी कुणाल को दबोच लिया गया| थाना मनीमाजरा पुलिस का कहना है कि मामले में फरा...