चंडीगढ़ हत्याकांड: रंजिश में कर दी मनीमाजरा के सूरज की हत्या, मुख्य आरोपी को पुलिस ने यूं पकड़ा

चंडीगढ़ के मनीमाजरा में रहने वाले सूरज की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है| हत्या का मुख्य आरोपी चंडीगढ़ पुलिस के हाथ लग गया है| पुलिस ने मनीमाजरा एरिया से ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है| जिसकी पहचान कुणाल के रूप में हुई है। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी कुणाल को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया| जहां से पुलिस को कुणाल की एक दिन रिमांड मिली है| रिमांड के दौरान पुलिस मामले में फरार चल रहे कुणाल के दो और साथी आरोपियों के बारे में पूछताछ करेगी| बतादें कि, पुलिस ने मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर रखा है| जिसकी पहचान योगेश के रूप में हुई है|

पुलिस ने यूं पकड़ा....

जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी कुणाल की तलाश में जुटी थाना मनीमाजरा पुलिस को बुधवार देर रात सूचना मिली कि कुणाल मनीमाजरा एरिया में ही मौजूद है| इस सूचना के बाद पुलिस ने मामले में गंभीरता से कदम उठाया| थाना मनीमाजरा प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह की सुपरविजन में एक टीम का गठन हुआ और सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी कुणाल को दबोच लिया गया| थाना मनीमाजरा पुलिस का कहना है कि मामले में फरार चल रहे दो और अन्य आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। थाना पुलिस आरोपियों के बिल्कुल करीब है|

रंजिश में कर दी मनीमाजरा के सूरज की हत्या....

सूरज, जिसकी हत्या की गई है वह मनीमाजरा में अपने परिवार के साथ रह रहा था और नगर निगम में ठेके पर काम करने के अलावा बैंड बाजा बजाने का काम करता था। 21 मई की शाम को सूरज का आरोपी कुणाल के साथ पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ| जिसके बाद सूरज ने कुणाल को थप्पड़ जड़ दिया| वहीं, इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवा दिया| लेकिन कुणाल में सूरज के प्रति रंजिश पनप चुकी थी|

आलम यह रहा कि 21 मई को ही देर रात जब सूरज अपने घर आने लगा तो उसे बीच रास्ते कुणाल ने अपने साथियों के साथ घेर लिया और उसपर मुक्के से जोरदार हमला किया| जिसके बाद सूरज सड़क पर गिर गया| सूरज के गिरने के बाद कुणाल ने फिर उसकी गर्दन और छाती-पेट पर लातों से हमला किया| हमले के बाद जहां सूरज सड़क पर बेसुध हो गया तो वहीं कुणाल अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया|

इधर, इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जब बेसुध हालत में पड़े सूरज को अस्पताल लेकर पहुंची तो उसे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया| बतादें कि, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है| सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि कैसे सूरज को मौत के घाट उतारा गया|


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

live hindi news headlines

Discover A List Of The Best Books That You Must Read In 2023