संदेश

अब होटल में 1000 रुपए से कम किराए वाले कमरे पर लग सकता है जीएसटी, जानिए कैसे

नई दिल्ली:  होटल में 1000 रुपए से कम किराए वाले कमरे लेने पर भी जीएसटी देना पड़ सकता है। वहीं निजी अस्पताल में इलाज के दौरान प्रतिदिन 5000 रुपए से अधिक किराए वाले कमरे पर भी जीएसटी लग सकता है। आगामी 28-29 जून को चंडीगढ़ में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में इन सिफारिशों पर विचार किया जाएगा। जीएसटी काउंसिल के मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने सेवा सेक्टर में जीएसटी के दायरे को बढ़ाने के लिए इस प्रकार की कई सिफारिश की हैं। आरबीआइ की तरफ से बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं को दी जाने वाली सेवाओं के साथ इंश्योरेंस नियामक प्राधिकरण से जुड़ी सेवाओं को भी जीएसटी के दायरे में लाने की सिफारिश की गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री बी.बोम्मई के नेतृत्व में जीओएम का गठन किया गया था। काउंसिल की बैठक में जीओएम की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी। जीओएम ने इंवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर को तार्किक बनाने के उद्देश्य से कई वस्तुओं की जीएसटी दरों में भी बदलाव की सिफारिश की है। वहीं जीएसटी के चार स्लैब पांच, 12, 18 व 28 को भी बदलने की मंशा जाहिर की गई है। लेकिन खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी को देखते हुए वस...

सिनेमाघरों के पिछले ऑनलाइन नीति अनुबंध रद्द नहीं होंगे, टीवी रेड्डी

विजयवाड़ा :: ( अंध्रप्रदेश ) सरकार द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन नीति के कारण सिनेमाघरों के पिछले अनुबंध रद्द नहीं होंगे कहां आंध्र प्रदेश फिल्म डाउनलोड मिनट कारपोरेशन  एमडी श्री टी.  विजय कुमार रेड्डी आज प्रेस को बताया कि नई प्रणाली से ब्लैक टिकट अतिरिक्त पैसा देकर खरीदने की व्यवस्था को खत्म कर रहे हैं और हर फिल्म में कितना आए हो रहा है यह भी ट्रांस्प्रिंट होगा जिसके आधार पर केंद्र सरकार को राज्य सरकार को भी टैक्स लेने में आसानी होगी इसके पहले फिल्म चले या न चले लेकिन करोड़ों की आय दिखाकर ब्लैक मनी को व्हाइट करने का भी एक प्रस्तावना आया था और उसके ऊपर कई लोग कोर्ट में तलब भी किए थे कोर्ट ने कहा ब्लैक टिकट व्यवस्था बंद होना चाहिए क्योंकि काला धन सीधे कहां जाता है  यह पता नहीं लगता है इसलिए ऑनलाइन टिकट व्यवस्था से हमेशा ट्रांसपेरेंसी इनकम सिस्टम और शोर सिंह सब सही रहेगा कहा जिसके चलते आंध्र प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया और जिसको कोर्ट ने भी स्वागत किया जैसे कि  सरकारी निर्धारित मूल्य पर ऑनलाइन टिकट उपलब्धता  एपीएफ डीसी पोर्टल योर स्क्रीन के माध्यम से ब्लॉक टिकट प्रणाली...

प्रॉपर्टी मामले में भाजपा नेता किरीट सोमैया पहुंचे हाईकोर्ट, उद्धव ठाकरे के पीछ लग सकती है ईडी

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच  सीएम उद्धव ठाकरे केंद्रीय जांच एजेंसियों के टारगेट पर आ गए हैं। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने बॉम्बे हाईकोर्ट में सीएम ठाकरे की पत्नी के नाम पर रायगढ़ में मुरुड तालुका में स्थित एक संपत्ति के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है। कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है।   याचिका में उद्धव ठाकरे के अलावा उनकी पत्नी रश्मि, शिवसेना विधायक रविंद्र वाइकर और उनकी पत्नी मनीषा वाइकर को पार्टी बनाया गया है। सोमैया ने जिस संपत्ति पर सवाल उठाए हैं, वह कथित रूप से सीएम ठाकरे की पत्नी और शिवसेना विधायक रविंद्र वाइकर की पत्नी मनीषा ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में मुरुड तालुका में मिलकर खरीदी है।   भाजपा नेता ने पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से इस संपत्ति की जांच की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने अलीबाग स्थित प्रॉपर्टी के संबंध में सीएम ठाकरे और उनके परिवार की तरफ से की गई कथित 'अवैधताÓ की जांच प्रवर्तन निदेशालय और अन्य एजेंसियों से कराने की मांग की है।   याचिका के अनुसार, विवादास्पद संपत्ति रश्मि ठाकरे और मनीषा वाइ...

'खतरों के खिलाड़ी 12' की कंटेस्टेंट कनिका मान की बिकिनी तस्वीरों ने बढ़ाया पारा

टीवी अदाकारा कनिका मान इन दिनों खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की शूटिंग में व्यस्त हैं। अदाकारा खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के लिए कई खतरनाक स्टंट करती हुई नजर आ रही हैं। स्टंट करते समय उन्हें कई चोटें भी आईं जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा भी की थीं। अदाकारा इस रियलिटी टीवी शो की शूटिंग बहुत इंजॉय कर रही हैं। ई टाइम्स से बात करते हुए अदाकारा ने बताया कि उन्हें इस शो के कंटेस्टेंट बहुत पसंद आए। उन्होंने कहा कि रोहित शेट्टी सभी को बहुत प्रेरित कर रहे हैं और उनकी देखरेख में वह स्टंट परफॉर्म कर पा रहे हैं। अदाकारा ने इस दौरान यह भी बताया कि इस शो में कंटेस्टेंट्स ने 10 से 12 सेकेंड के अंदर कुछ स्टंट को पूरा किया, वहीं अब तक एक भी कंटेस्टेंट स्टंट को पूरा करने से पीछे नहीं हटा है। 

ICG ने बचाई सीरियाई नागरिकों की जान, हिंद महासागर में फंस गया था इनका जहाज

मंगलुरु.  इंडियन कोस्ट गार्ड ने मंगलवार को बहादुरी का परिचय दिया. एक सर्च एंड रेस्क्यू मिशन के जरिए कर्नाटक के मंगलुरु के तट के पास फंसे सीरिया के 15 नागरिकों को सकुशल बचा लिया. सीरियाई जहाज में एमवी प्रिंसेस माइरल में तकनीकी खराबी के कारण पानी गुस गया था. जिसके चलते जहाज डूब गया. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही इंडियन कोस्ट गार्ड को घटना की जानकारी मिली उन्होने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने 15 सीरिया के नागरिकों की जान बचाई. बताया जा रहा है कि कुछ अन्य नागरिक भी अभी जहाज में फंसे हो सकते हैं. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कोस्ट गार्ड की बहादुरी के चर्चे पूरी टीम में हो रहे हैं. 20 जून और 21 जून की दर्मियानी रात को एमवी पिंसेस माइरल जहाज में पानी अंदर दाखिल होना शुरू हुआ था. ऐसे में 15 नाविकों ने जान बचाने की कोशिश करते हुए जहाज से बाहर आने की कोशिश की. लेकिन वो डूबने लगे. घटना की जानकारी तुरंत इंडियन कोस्ट गार्ड को मिली, तो उन्होंने तुरंत अपने दो जहाज विक्रम और अमर्त्य के जरिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन लॉन्च किया. मौसम खराब ह...

किशोरी को लेह-लद्दाख ले जाकर आठ माह तक किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की किशोरी को शादी का प्रलोभन देकर लेह-लद्दाख ले जाकर आठ माह तक दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने लेह से गिरफ्तार किया है। किशोरी गर्भवती हो गई है, जिसे बालोद ला लिया गया है। वहीं आरोपित को जेल भेज दिया गया है। शादी का प्रलोभन देकर भगा ले गया था, गर्भवती हो गई है किशोरी एसपी जितेंद्र कुमार यादव के अनुसार, बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के लापता होने की शिकायत एक अक्टूबर 2021 को स्वजन ने लिखाई थी। स्वजन से पूछताछ के बाद पुलिस को बालोद जिले के ग्राम बुल्लूटोला निवासी तिलकराम मानिकपुरी पर संदेह था। साइबर सेल की मदद से तिलकराम का लोकेशन खोजा गया तो उसके लेह में होने का पता चला। इस पर डौंडीलोहारा थाने की पुलिस टीम लेह-लद्दाख के लिए रवाना हुई। वहां जिला लेह के ग्राम माहे, थाना निवमा से आरोपित तिलकराम को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया गया। आरोपित वहां एक ठेकेदार के साथ ब्रिज निर्माण कार्य में लगा हुआ था। आरोपित को बालोद लाने के बाद जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

संचारी रोग अभियान के सम्बंध में मुख्यमंत्री ने दिए दिशा-निर्देश

लखनऊ ( विजय निगम) संचारी रोग अभियान के सम्बंध में मुख्यमंत्री ने दिए दिशा-निर्देश विजय कुमार निगम, लखनऊ ब्यूरोचीफ लखनऊ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने एक प्रशासनिक बैठक  में  कहा  कि प्रतिवर्ष अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर में संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अंतर्विभागीय समन्वय के साथ विशेष अभियान संचालित होता है। इस वर्ष 01 जुलाई से इसका नवीन चरण प्रारंभ हो रहा है। अभियान को प्रभावी बनाना सामूहिक जिम्मेदारी है। सरकारी प्रयास के साथ-साथ जनसहभागिता भी महत्वपूर्ण है। डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, पाथ जैसी संस्थाओं का सहयोग लिया जाना चाहिए। हमारे सामने अपना इंसेफेलाइटिस नियंत्रण और कोविड प्रबंधन के दो सफल मॉडल हैं, जो संचारी रोग अभियान में हमारे लिए उपयोगी होंगे।                  उन्होंने  कहा कि विगत वर्षों के अनुभव बताते हैं कि लखनऊ, फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा, बरेली, पीलीभीत और कानपुर नगर जनपद डेंगू से प्रभावित रहे हैं, जबकि बरेली, सोनभद्र, बदायूं और मिर्जापुर में मलेरिया का असर रहा है। सिद्धार्थनगर, भदोही, मिर्जापुर, गौतमब...