किशोरी को लेह-लद्दाख ले जाकर आठ माह तक किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की किशोरी को शादी का प्रलोभन देकर लेह-लद्दाख ले जाकर आठ माह तक दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने लेह से गिरफ्तार किया है। किशोरी गर्भवती हो गई है, जिसे बालोद ला लिया गया है। वहीं आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

शादी का प्रलोभन देकर भगा ले गया था, गर्भवती हो गई है किशोरी

एसपी जितेंद्र कुमार यादव के अनुसार, बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के लापता होने की शिकायत एक अक्टूबर 2021 को स्वजन ने लिखाई थी। स्वजन से पूछताछ के बाद पुलिस को बालोद जिले के ग्राम बुल्लूटोला निवासी तिलकराम मानिकपुरी पर संदेह था। साइबर सेल की मदद से तिलकराम का लोकेशन खोजा गया तो उसके लेह में होने का पता चला। इस पर डौंडीलोहारा थाने की पुलिस टीम लेह-लद्दाख के लिए रवाना हुई।

वहां जिला लेह के ग्राम माहे, थाना निवमा से आरोपित तिलकराम को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया गया। आरोपित वहां एक ठेकेदार के साथ ब्रिज निर्माण कार्य में लगा हुआ था। आरोपित को बालोद लाने के बाद जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

live hindi news headlines

Mulayam Singh Yadav Life Journey