संदेश

हिमाचल में इस वक्त होती हैं सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं; 52 प्रतिशत 21-40 आयु वर्ग के लोग हो रहे हैं मौत के शिकार

चित्र
  Increasing Accident Cases in Himachal: पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 2017-2022 की अवधि के दौरान सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं शाम छह बजे से रात नौ बजे के बीच दर्ज की गई हैं। शाम के समय ही पहाड़ों पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं हुई हैं। आंकड़ों के अनुसार यह 22 प्रतिशत है। दिन के समय तो ऐसी घटनाएं नहीं हुई हैं, लेकिन शाम को ऑफिस से लौटते वक्त और रात में दुर्घटनाएं ज्यादा हुई हैं। दिन के इस समय में दुर्घटनाओं की संख्या कम है। वहीं, अधिकांश कार्यालय जाने वाले काम से घर लौटते हैं, तब हादसों की संख्या ज्यादा है। इस रिपोर्ट के बाद ही हिमाचल पुलिस ने यात्रियों को सावधान रहने की चेतावनी दी है। पुलिस ने लोगों को "सावधानी से ड्राइव करने के लिए, आपके प्रियजनों को आपकी जरूरत है" कहने के लिए प्रेरित किया है। हिमाचल में इस समय होती हैं ज्यादा दुर्घटनाएं हिमाचल प्रदेश पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 2017 और 2022 के बीच 16,330 सड़क दुर्घटनाओं में 6,530 लोग मारे गए। अधिकारियों ने कहा कि इनमें से 3,590 दुर्घटनाएं या 22 प्रतिशत शाम 6 से 9 बजे के बीच कार्यालय जाने वालों के घर लौटने पर हुई है...

वन विभाग ने लिया फैसला, जंगल में ज्वलनशील पदार्थ के साथ पकड़े गए तो दस हजार जुर्माना

चित्र
  मंडी:  गर्मी के मौसम में वन संपदा को आग से बचाने के लिए अब जंगलों में ज्वलनशील पदार्थों पर भी वन मंडल जोगिंद्रनगर ने प्रतिबंध लगा दिया है। सरकारी आदेशों की अवहेलना पर दस हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा। 5 जून तक अलर्ट जारी रहेगा। गर्मी में जंगलों में आग की आशंका को देखते हुए यह आदेश वन परिक्षेत्र धर्मपुर, कमलाह, लडभड़ोल, उरला, जोगिंद्रनगर और टिक्कन के लिए जारी कर दिए हैं। 40 अति संवेदनशील बीटों में धूम्रपान पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। जंगलों को आग के हवाले करने वालों पर आपराधिक मामले दर्ज करने की भी हिदायत वन परिक्षेत्र अधिकारी को दी है। जंगल में आग लगाना गैर जमानती श्रेणी में शामिल है। ऐसे में किसी ने भी बहुमूल्य संपदा को आग लगाने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। जंगलों में आग लगाने पर दो साल की सजा हो सकती है। वन मंडलाधिकारी राकेश कटोच ने बताया कि वनमंडल के सभी अधिकारियों से वर्चुअल बैठक कर दो टूक कहा है कि अगर बीट में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ के साथ आवाजाही करता है तो उसके खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए।  Source link - ...

लगघाटी में गिरा पेड़,सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर समेत अन्य अधिकारी बाल-बाल बचे

चित्र
  कुल्लू:  जिला कुल्लू के लगवैली क्षेत्र में तेज हवा होने से एक पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में एक अधिकारी आ गए हैं। जिन्हें घायल होने पर तुरंत उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया। जबकि सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू की लगवैली के लिए विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर शनिवार को अधिकारियों के साथ निकल पड़े थे। इस दौरान तेज हवार हुई और पेड़ टूट गया और बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि अधिशाषी अभियंता के बाजू में चोट लगने से हड्डी टूट गई है और उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। जहां उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार यह घटना लगघाटी के एक गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर प्रशासन के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए गए हुए थे। जहां सीपीएस का काफिला खड़ा हुआ था। उसी वक्त तेज हवा हुई और अचानक एक पेड़ गिर गया। पेड़ की चपेट में बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता आ गए। जब अन्यों ने भागकर ज...

विक्रमादित्य सिंह ने कहा-शिमला नगर निगम में महिला को मिले प्रतिनिधित्व

चित्र
  शिमला: नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद अब मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए दावेदारी शुरू हो गई है। एक और जहां छोटा शिमला से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी सुरेंद्र चौहान के मेयर बनने के कयास लगाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी की चौदह महिला प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। अब कुल 34 वार्डों में 21 का प्रतिनिधित्व महिलाएं कर रही है। ऐसे में अब लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने महिलाओं को बड़े पद देने के लिए पैरवी करने की बात कही है। कांग्रेस ने चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाई है,लोस चुनावों में मिलेगा फायदा लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नगर निगम चुनावों में मिली जीत का श्रेय शिमला के लोगों को दिया है। मीडिया के बातचीत के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस बार नगर निगम के सदन में 34 में से 21 महिलाएं पार्षद के रूप में पंहुची है। जिनमें 14 कांग्रेस पार्टी की हैं, ऐसे में वे महिला पार्षद को निगम में बड़े पद के लिए पैरवी करेंगे। उन्होंने कहा कि निगम की आगामी बैठकों में वे विधायक के नाते स्वयं शिरकत करेंगे और शिमला के विकास के लिए बनने वाली ...

छत्तीसगढ़ को आधार बनाकर हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया गया

चित्र
  OPS in Himachal: केंद्र सरकार की एजेंसी के पास हिमाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के अंशदान को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व की वर्तमान सरकार हाल ही में बजट सत्र के दौरान विधानसभा में एक प्रस्ताव को पारित कर चुकी है। मगर इसके तहत जमा पैसा तीन परिस्थितियों में ही केंद्र की एजेंसी पीएफआरडीए से वापस आ सकता है। ऐसे में बेशक ओपीएस को लागू करने की बात की गई है, मगर पीएफआरडीए में जमा सरकारी अंशदान को लाने की प्रक्रिया कितनी व्यावहारिक होगी, यह भविष्य ही बताएगा। जिन परिस्थितियों में अंशदान ले सकेंगे, उनमें से एक अदालत से केस जीतना पड़ेगा। कोर्ट के आदेश के बाद विद्या उपासकों को भी ओपीएस के तहत लाया जा चुका है। विद्या उपासक अदालत में गए तो उनके बारे में यह निर्णय लिया गया था। दूसरा, अगर बीच में कोई नौकरी छोड़ देता है तो उसको जमा अंशदान के 20 फीसदी से नकदी और 80 प्रतिशत से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में पेंशन लगाई जाती है। अगर कोई सेवानिवृत्त होता है तो उसे 60 प्रतिशत नकदी दी जाएगी और 40 प्रतिशत धनराशि का पेंशन प्लान लेना होगा। यहां ओपीएस लेने की स्थिति में सेवा...

आम आदमी को नही मिली शहर में कोई सफलता, कम वोट पाकर करना पड़ा संतोष

चित्र
  शिमला:  राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल पार्टी का दर्जा हासिल करने के बाद नगर निगम चुनाव में भी आम आदमी पार्टी सियासी जमीन तलाश रही थी । शहर में उन्हें कोई ज्यादा सफलता हासिल नहीं हो पाई है। शिमला में आम आदमी पार्टी के 21 प्रत्याशी चुनावी समर में उतारे थे। इसमें सभी प्रत्याशी 50 से कम वोटों में ही सिमट गए। एक या दो प्रत्याशी 35 वोट से ज्यादा का आंकड़ा पार कर पाए, इसके अलावा अन्य प्रत्याशी दस या बीस वोटों पर ही सिमट गए। इसी तरह से नोटा को मिले वोट पर नजर दौड़ाई तो नोटा को कई वार्डों में आम आदमी से ज्यादा वोट मिले । जिन वार्डों में आप के प्रत्याशियों को 11 या 12 वोट मिले हैं, वहां पर नोटा को 19 या 20 वोट मिले हैं । शहर के लोगों को नगर निगम के चुनाव में भी राजनीतिक दलों की ओर से चुनावी समर में उतारे प्रत्याशी पसंद नहीं आ रहे थे । इसलिए वोटर किसी भी राजनीतिक दल को वोट देने की बजाय नोटा का बटन वापस लौट आए। उठाए ईवीएम पर सवाल किरण बावा ने उठाए ईवीएम मशीन पर सवाल बालूगंज से पूर्व पार्षद किरण बावा ने ईवीएम मशीन पर ही सवाल उठाए। अपना परिणाम घोषित होने से पहले उन्होंने जिला उपायुक्त को एक शिक...

मंडी पंडोह मार्ग पर चारमील के समीप पहाड़ दरकने से नेशनल हाईवे बंद

चित्र
  मंडी:  मंडी पंडोह मार्ग पर चारमील के समीप पहाड़ दरकने से नेशनल हाईवे बंद हो गया है। सड़क मार्ग को बहाल करने का काम जारी है लेकिन बीच-बीच पहाड़ से पत्थर गिर रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक शाम चार बजे बजे तक नेशनल हाईवे बहाल किया जा सकता है।  मंडी से कुल्लू जाने वाली छोटी गाड़ियां बाया कटौला तथा कुल्लू की तरफ से नीचे जाने वाली छोटी गाड़ियां पंडोह से वाया चैल-चौक भेजी जा रही हैं। भारी वाहनों को इन दोनों ही सड़कों पर न जाने की सलाह दी गई है। सड़क की नवीनतम स्थिति व खुलने का संभावित समय प्रत्येक घंटे मंडी पुलिस की वेबसाइट mandipolice.in पर अपडेट किया जाएगा। Source link -  National Highway closed due to mountain crack near Charmeel on Mandi Pandoh road (arthparkash.com)