लगघाटी में गिरा पेड़,सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर समेत अन्य अधिकारी बाल-बाल बचे
कुल्लू: जिला कुल्लू के लगवैली क्षेत्र में तेज हवा होने से एक पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में एक अधिकारी आ गए हैं। जिन्हें घायल होने पर तुरंत उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया। जबकि सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू की लगवैली के लिए विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर शनिवार को अधिकारियों के साथ निकल पड़े थे। इस दौरान तेज हवार हुई और पेड़ टूट गया और बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता चपेट में आ गए।
बताया जा रहा है कि अधिशाषी अभियंता के बाजू में चोट लगने से हड्डी टूट गई है और उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। जहां उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार यह घटना लगघाटी के एक गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर प्रशासन के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए गए हुए थे। जहां सीपीएस का काफिला खड़ा हुआ था। उसी वक्त तेज हवा हुई और अचानक एक पेड़ गिर गया।
पेड़ की चपेट में बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता आ गए। जब अन्यों ने भागकर जान बचाई। इस घटना में अधिशाषी अभियंता विद्युत बोर्ड वीरेंद्र शर्मा घायल हो गए हैं। जबकि अन्य सभी सुरक्षित हैं
Source link - Trees fell in Lagghati, CPS Sundar Singh Thakur and other officials narrowly escaped (arthparkash.com)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें