धमाका किया पंचकूला लेडीज क्लब ने ट्रक में होली मना कर

 पंचकूला लेडीज क्लब ने आज टाउनपार्क सेक्टर 5 पंचकूला की पार्किंग में प्री होली सेलिब्रेशन का आयोजन किया।  लगभग 50 सदस्यों ने सफेद पोशाक और रंगीन दुपट्टे पहने थे।  कुछ ने टीशर्ट पहन रखी थी जिस पर हैप्पी होली लिखा हुआ था।  सुरेखा सिंह ने उनकी शर्ट को रंगों से रंग दिया।  सभी सदस्यों ने सेक्टर 5 पंचकूला से शुरू हुए सजे हुए ट्रक में रंग-बिरंगे फूलों से होली मनाई और पूरे पंचकूला का एक घंटे का चक्कर लगाया।  सभी महिलाओं ने ट्रक में होली गीत गाने और नृत्य करने का आनंद लिया।  रंग बरसे, होली आई रे, होली खेले रघुबीरा, बलम पिचकारी, देखो आई होली, मल दो गुलाल मोहे आदि पर महिलाओं ने नृत्य किया।  ट्रक में आशीर्वाद के रूप में एक दूसरे पर फूल फेंके गए।  कैप, बंसुरी और हूटर के साथ शानदार फोटोशूट किया गया।  पंचकूला लेडीज क्लब के इतिहास में यह पहली बार था जब ट्रक में घूमकर होली मनाई गई।  उपस्थित सदस्यों में राखी नारंग, इंदु मक्कड़, सुमन गैंद, उषा आहूजा, अनुपमा साहनी, मीना गोयल और मीनू गुप्ता, नंदिता और करुणा शर्मा शामिल थीं।  अध्यक्ष शारदा कथपालिया ने घोषणा की कि क्लब का अगला कार्यक्रम बैसाखी समारोह होगा। For More info visit our website https://www.arthparkash.com/panchkula-ladies-club-celebrated-holi-in-the-truck

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

1 अप्रैल से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर, जानिए पूरी खबर

Mulayam Singh Yadav Life Journey