हरियाणा में ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर भ्विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

 चंडीगढ़, 13 अप्रैल- हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने यमुनानगर जिले में ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर भ्रष्टाचार के एक मामले में कार्रवाई करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक उप-निरीक्षक को गिरफ्तार किया है।


           विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत जिले के गांव नोलथा के शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार ने उपनिरीक्षक रजनीकांत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दी शिकायत में कहा कि आरोपी उसके लंबित बिलों के सत्यापन व मंजूरी के बदले 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता जो एक ठेकेदार है सरकारी गोदाम सुविधाओं से पीडीएस की दुकानों तक खाद्यान्न को पहुंचाने का कार्य करता है।  ब्यूरो में दी शिकायत में उसने आरोप लगाया कि आरोपी कर्मचारी  उसके बिलों के सत्यापन के एवज में हर महीने रिश्वत की मांग करता था। 

             शिकायत और बाद की गई जांच के बाद सरकारी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की जांच की जा रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Peel off mask side effects

Ghulam Nabi Azad Quits Congress

live hindi news headlines