14 को राजभवन का होगा घेराव, कर्मचारियों की प्रशासन को चेतावनी

चंडीगढ़
डीसी रेट में बढ़ोतरी नहीं किए जाने से नाराज कर्मचारियों ने 14 जून को राजभवन का घेराव करने की चेतावनी दी है। यह प्रदर्शन ज्वाइंट एक्शन कमेटी आफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी इंप्लाइज एंड वर्कर्स के मार्गदर्शन में होगा। प्रदर्शन की तैयारियों के लिए वीरवार को सेक्टर-1 और सेक्टर-37 वाटर वर्क्स में गेट मीटिंग कर एकजुट होने का संदेश दिया गया। इससे पहले एक जून को सेक्टर-37 एमसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कमेटी के कन्वीनर अश्विनी कुमार ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन और एमसी के अधिकारी कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं कर रहे। जिस कारण कर्मचारी रोष स्वरूप शांतिपूर्ण तरीक़े से रोष प्रदर्शन करेंगे।जिसका नोटिस अधिकारियों को दे दिया गया है। अश्विनी कुमार ने कहा कि प्रशासन कर्मचारी नेताओं से बात कर कर्मचारियों की जायज मांगों को जल्द पूरा करे।डीसी रेट में 21 फीसदी बढ़ोतरी की जाए, आउटसोर्स वर्कर्स का आर्थिक शोषण रोका जाए, ठेकेदार पैसों की मांग करते हैं उनको रोका जाए, खाली पदों को जल्द भरा जाए, डेली वेज कर्मचारी रेगुलर किए जाएं, खत्म हो चुके पदों को बहाल किया जाए, 31 दिसंबर 1996 के बाद नगर निगम में भर्ती डेली वेज वर्कर्स को पालिसी में कवर कर रेगुलर किया जाए, पांच फीसद सीलिंग खत्म कर मृतकों के आश्रितों को नौकरी दी जाए और छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट डेली वेज वर्कर्स पर लागू की जाए। हॉर्टिकल्चर वर्कर्स यूनियन के प्रधान लालजीत, चेयरमैन कमल कुमार, द वाटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन एमसी के प्रधान राजिंदर कुमार और जनरल सेक्रेटरी जगमोहन सिंह ने भी संबोधित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

अगर आम जनमानस की आवाज उठाना गुनाह है ,तो वह यह गुनाह वार वार करेगें ...सतपाल रायजादा

live hindi news headlines