चर्चित नेता हार्दिक पटेल BJP में शामिल: पार्टी ज्वाइन करने से ठीक पहले PM मोदी को लेकर बोली यह बात, कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाकर आये हैं

Hardik Patel joins BJP18 मई को अचानक कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले चर्चित नेता हार्दिक पटेल अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं| आज वीरवार को गुजरात के गांधीनगर में प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल की उपस्थिति में हार्दिक पटेल ने बीजेपी का दामन थामा| बतादें कि, हाल ही में हार्दिक पटेल ने यह ऐलान कर दिया था कि वह 2 जून को बीजेपी में शामिल होंगे| ध्यान रहे कि,  हार्दिक पटेल साल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे| साल 2020 में हार्दिक पटेल कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गए थे| हार्दिक पटेल काफी चर्चा में रहने वाले व्यक्ति हैं|

पार्टी ज्वाइन करने से ठीक पहले PM मोदी को लेकर बोली यह बात....

बतादें कि, हार्दिक पटेल के BJP में शामिल होने से सब दंग हैं क्योंकि यह वही हार्दिक पटेल हैं जो BJP और उसके नेताओं के बारे में खूब उल्टा-सीधा बोलते थे| पर अब हार्दिक पटेल पीएम मोदी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं| बीजेपी ज्वाइन करने से ठीक पहले हार्दिक पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित के इस भगिरथ कार्य में आगे बढ़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो राष्ट्र सेवा का काम चल रहा है उसमें छोटा सा सिपाही बनकर काम करने के लिए नए अध्याय की शुरूआत कर रहा हूं''|

वहीं, बीजेपी में आने पर हार्दिक पटेल का कहना है कि आजतक उन्होंने पद के लालच में कहीं भी किसी भी प्रकार की मांग नहीं रखी। कांग्रेस को भी उन्होंने काम मांगते हुए छोड़ा और भाजपा में भी वह  काम करने की परिभाषा के साथ जुड़ रहे हैं। पटेल ने कहा कि स्थान की चिंता कमजोर लोग करते हैं। मजबूत लोग कभी भी स्थान की चिंता नहीं करते हैं|

इसके अलावा हार्दिक पटेल का यह तक कहना है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद अब वह प्रदेश में कांग्रेस के और नेताओं और कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल करेंगे| पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस से और नेताओं के भाजपा में शामिल होने की संभावना है|

कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाकर आये हैं....

बतादें कि, हार्दिक पटेल ने तीन पेज, तीन भाषाओं में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था| हार्दिक पटेल ने अपने इस्तीफा पत्र में कांग्रेस और उसके शीर्ष नेताओं को जमकर कोसा था| पटेल का कहना था कि कांग्रेस में उनके तीन साल के अनुभव से वह जान पा रहे हैं कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ विरोध की राजनीति ही कर पाती है| पार्टी के पास मुद्दों का समाधान नहीं हैं| कांग्रेस से केवल केंद्र सरकार का विरोध करवा लो|

हार्दिक ने अयोधया के राम मंदिर, CAA-NRC, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने और GST जैसे मुद्दों पर भी कांग्रेस को घेरा| हार्दिक पटेल ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर हो, CAA-NRC का मुद्दा हो, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना हो अथवा GST लागू करने जैसे निर्णय हो, देश लंबे समय से इनका समाधान चाहता था और कांग्रेस पार्टी सिर्फ इसमें एक बाधा बनने का काम करती रही| भारत देश हो , गुजरात हो या मेरा पटेल समाज हो , हर मुद्दे पर कांग्रेस का स्टैंड सिर्फ केंद्र सरकार का विरोध करने तक ही सीमित रहा । कांग्रेस को लगभग देश के हर राज्य में जनता ने रिजेक्ट इसीलिए किया है क्यूंकि कांग्रेस पार्टी और पार्टी का नेतृत्व जनता के समक्ष एक बेसिक रोडमैप तक प्रस्तुत नहीं कर पाया|

हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में किसी भी मुद्दे के प्रति गंभीरता की कमी एक बड़ा मुद्दा है| मैं जब भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिला तो लगा कि नेतृत्व का ध्यान गुजरात के लोगों और पार्टी की समस्याओं को सुनने से ज्यादा अपने मोबाइल और बाकी चीजों पर रहा । जब भी देश संकट में था अथवा कांग्रेस को नेतृत्व की सबसे ज्यादा आवश्यकता थी तो हमारे नेता विदेश में थे| शीर्ष नेतृत्व का बर्ताव गुजरात के प्रति ऐसा है , जैसे कि गुजरात और गुजरातियों से उन्हें नफरत हो| ऐसे में कांग्रेस कैसे अपेक्षा करती है कि गुजरात के लोग उन्हें विकल्प के तौर पर देखेंगे ?

दुख होता है जब हम जैसे कार्यकर्ता अपनी गाड़ी से अपने खर्च पर दिन में 500-600 किलोमीटर तक की यात्रा करते हैं , जनता के बीच जाते हैं और फिर देखते हैं कि गुजरात के बड़े नेता तो जनता के मुद्दों से दूर सिर्फ इस बात पर ध्यान देते हैं कि दिल्ली से आए हुए नेता को उनका चिकन सैंडविच समय पर मिला या नहीं| युवाओं के बीच मैं जब भी गया तो सभी ने एक ही बात कही कि आप ऐसी पार्टी में क्यों हो , जो हर प्रकार से गुजरातियों का सिर्फ अपमान ही करती है , चाहे वह उद्योग के क्षेत्र में हो , चाहे धार्मिक क्षेत्र में हो , चाहे राजनीति के क्षेत्र से हो| मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने युवाओं का भी भरोसा तोड़ा है , जिसके कारण आज कोई भी युवा कांग्रेस के साथ दिखना भी नहीं चाहता|

हार्दिक पटेल ने कहा कि मुझे बड़े दुःख के साथ कहना पड़ता है कि आज गुजरात में हर कोई जानता है कि किस प्रकार कांग्रेस के बड़े नेताओं नै जानबूझकर गुजरात की जनता के मुद्दों को कमजोर किया है और इसके बदले में स्वयं बड़े आर्थिक फायदे उठाये हैं| राजनीतिक विचारधारा अलग हो सकती है परंतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का इस प्रकार बिक जाना प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है|

हार्दिक पटेल ने कहा कि राजनीति में सक्रिय हर व्यक्ति का धर्म होता है कि जनता के लिए कार्य करता रहे , लेकिन अफसोस की बात है कि कांग्रेस पार्टी गुजरात की जनता के लिए कुछ अच्छा करना ही नहीं चाहती| इसीलिए जब मैं गुजरात के लिए कुछ करना चाहता था तो पार्टी ने सिर्फ मेरा तिरस्कार ही किया|मैंने सोचा नहीं था कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व हमारे प्रदेश , हमारे समाज और विशेष तौर पर युवाओं के लिए इस प्रकार का द्वेष अपने मन में रखता है|

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

live hindi news headlines

Discover A List Of The Best Books That You Must Read In 2023