मोहाली में फिर से पुलिस का एक्शन: अब स्लम एरियाज में की छापेमारी, इन तस्वीरों में देखें कैसे चप्पा-चप्पा छान रही है पुलिस, कइयों को हिरासत में लिया

Mohali News : चंडीगढ़ से सटे पंजाब के मोहाली में इन दिनों पुलिस बेहद सतर्क नजर आ रही है और यही कारण है कि अब एक बार फिर मोहाली पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है| दरसअल, मोहाली पुलिस आसामाजिक तत्वों की पहचान के लिए शहर में अलग-अलग जगहों पर आयेदिन छापेमारी कर रही है| पिछले दिनों जहां मोहली की कई नामी रिहायशी सोसायटियों में बड़े स्तर पर छापेमारी को अंजाम दिया गया था तो वहीं अब शहर के स्लम एरियाज (झुग्गी-झोपड़ी वाला क्षेत्र) पर पुलिस की छापेमारी सामने आई है|

आपको बतादें कि, मोहाली के फेज-11 के स्लम एरियाज में स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई है| फेज 11 थाना SHO गगनदीप सिंह के नेतृत्व में स्लम एरियाज में यह छापेमारी की गई| छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस टीम ने स्लम एरियाज के चप्पे-चप्पे को छाना| जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है|

ड्रग्स के खिलाफ विशेष अभियान में यह छापेमारी...

बतादें कि, स्लम एरियाज में यह छापेमारी खासतौर पर ड्रग्स के खिलाफ विशेष अभियान के तहत की गई| क्योंकि देखने में आता है कि ड्रग्स का कारोबार स्लम एरियाज में ज्यादा पनपता है| अच्छा माहौल न होने से स्लम एरियाज में छोटी-छोटी उम्र के बच्चे भी ड्रग्स के कारोबार और ड्रग्स में लिप्त नजर आते हैं| बतादेंकि, मोहाली की फेज-11 पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनपर ड्रग्स में लिप्त होने का संदेह है|

रिहायशी सोसायटियों पर कार्रवाई में क्या मिला था ...

आपको ध्यान रहे कि, पिछले दिनों मोहाली में ईडन कोर्ट, जल वायु विहार और होमलैंड इन तीन नामी सोसायटियों में तीन जिलों (मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर) की पुलिस का संयुक्त एक्शन देखने को मिला था| तीनों जिलों की पुलिस टीमों ने मोहाली की तीन नामी सोसायटियों में जबरदस्त छापेमारी की थी और इस दौरान टीमों के हाथ बड़ी सफलता लगी थी| इस छापेमारी के दौरान पुलिस टीमों ने मौके से 18 ग्राम अफीम, 7 हथियार व 21 लाख रुपये की बरामदगी की| इसके साथ ही 10 वाहनों को भी जब्त किया गया| वहीं 20 संदिग्धों को गिरफ्त में लिया गया|


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

live hindi news headlines

Discover A List Of The Best Books That You Must Read In 2023